हिंदी शायरी दो लाइन

हिंदी शायरी दो लाइन

हिंदी शायरी दो लाइन

Love Shayari Dosti Shayari
Attitude Shayari Motivational Shayari
Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

संसार में कोई एकाएक उदय नहीं होता, यहां तक ​​कि सूर्य भी नहीं।

हिंदी शायरी दो लाइन


हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मालूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी।

हिंदी शायरी दो लाइन


दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं।

हिंदी शायरी दो लाइन


दिल धड़कने का सबब याद आया वो तेरी याद थी अब याद आया।

हिंदी शायरी दो लाइन


अब जुदाई के सफ़र को मेरे आसान करो तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो।

हिंदी शायरी दो लाइन


गिला भी तुझसे बहुत है मगर मोहब्बत भी वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह।

हिंदी शायरी दो लाइन


वो तो ख़ुश-बू है हवाओं में बिखर जाएगा मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा।

हिंदी शायरी दो लाइन


मकतब-ए-इश्क़ का दस्तूर निराला देखा उस को छुट्टी न मिली जिस को सबक़ याद हुआ।

हिंदी शायरी दो लाइन


इक लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का अदना ये फ़साना है सिमटे तो दिल-ए-आशिक़ फैले तो ज़माना है।

हिंदी शायरी दो लाइन


आख़री हिचकी तेरे जाने पे आए मौत भी मैं शायराना चाहता हूँ।

हिंदी शायरी दो लाइन


Top 50 हिंदी शायरी दो लाइन

कौन डूबेगा किसे पार उतरना है ज़फ़र, फ़ैसला वक़्त के दरिया में उतर कर होगा।

हिंदी शायरी दो लाइन


आए की राह में पाने से पहले खोना पड़ता है, बड़े सौदे नज़र में हो तो छोटा होना पड़ता है।

हिंदी शायरी दो लाइन


अपनी तस्वीर बनाओगे तो अहसास होगा, कितना दुश्वार है खुद को कोई चेहरा देना।

हिंदी शायरी दो लाइन


रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ।

हिंदी शायरी दो लाइन


उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।

हिंदी शायरी दो लाइन


और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा।

हिंदी शायरी दो लाइन


मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले।

हिंदी शायरी दो लाइन


अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए।

हिंदी शायरी दो लाइन


होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है।

हिंदी शायरी दो लाइन


इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता।

हिंदी शायरी दो लाइन


Best 50 हिंदी शायरी दो लाइन

खुदा तो इक तरफ, खुद से भी कोसों दूर होता है, इंसान जिस वक्त ताकत के नशे में चूर होता है।

हिंदी शायरी दो लाइन


तुम्हारा दबदबा लोगों यहाँ सिर्फ ज़िंदगी तक है, किसी की कब्र के अंदर ज़मींदारी नहीं चलती।

हिंदी शायरी दो लाइन


आँधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रहीं, बच गए वो पेड़ जिनमें हुनर लचकने का था।

हिंदी शायरी दो लाइन


ऐ मेरे पाँव के छालो जरा लहू उगलो, सिरफिरे मुझसे सफ़र के निशान माँगेंगे।

हिंदी शायरी दो लाइन


दुनिया खरीद लेगी हर मोड़ पर तुझे, तूने जमीर बेचकर अच्छा नहीं किया।

हिंदी शायरी दो लाइन


ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैंने बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला।

हिंदी शायरी दो लाइन


अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे, तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।

हिंदी शायरी दो लाइन


इन्हीं पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है।

हिंदी शायरी दो लाइन


किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ।

हिंदी शायरी दो लाइन


अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिस ने भी मोहब्बत की मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई।

हिंदी शायरी दो लाइन


हिंदी शायरी दो लाइन 2022

करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता।

हिंदी शायरी दो लाइन


दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है।

हिंदी शायरी दो लाइन


ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया।

हिंदी शायरी दो लाइन


पत्थर के जिगर वालो ग़म में वो रवानी है ख़ुद राह बना लेगा बहता हुआ पानी है।

हिंदी शायरी दो लाइन


एक वो हैं कि जिन्हें अपनी ख़ुशी ले डूबी एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उभरने न दिया।

हिंदी शायरी दो लाइन


ग़म-ए-दुनिया भी ग़म-ए-यार में शामिल कर लो नश्शा बढ़ता है शराबें जो शराबों में मिलें।

हिंदी शायरी दो लाइन


इस क़दर मुसलसल थीं शिद्दतें जुदाई की आज पहली बार उस से मैं ने बेवफ़ाई की।

हिंदी शायरी दो लाइन


मेरी क़िस्मत में ग़म गर इतना था दिल भी या-रब कई दिए होते।

हिंदी शायरी दो लाइन


तुझको पा कर भी न कम हो सकी बे-ताबी-ए-दिल इतना आसान तेरे इश्क़ का ग़म था ही नहीं।

हिंदी शायरी दो लाइन


उन का ग़म उन का तसव्वुर उन की याद, कट रही है ज़िंदगी आराम से।

हिंदी शायरी दो लाइन


Top Best हिंदी शायरी दो लाइन

क़ैद-ए-हयात ओ बंद-ए-ग़म अस्ल में दोनों एक हैं मौत से पहले आदमी ग़म से नजात पाए क्यूँ।

हिंदी शायरी दो लाइन


बेगाना हमने नहीं किया किसी को, जिसका दिल भरता गया वो हमें छोड़ता गया।

हिंदी शायरी दो लाइन


पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता हैं, पलको को छूते ही सीधा दिल पे असर होता हैं।

हिंदी शायरी दो लाइन


तुम्हारी याद ऐसे महफूज़ है मेरे दिल मे, जैसे किसी गरीब ने रकम रक्खी हो तिजोरी में।

हिंदी शायरी दो लाइन


वो कहते हैं हम जी लेंगे खुशी से तुम्हारे बिना, हमें डर है वो टूटकर बिखर जायेंगे हमारे बिना।

हिंदी शायरी दो लाइन


जिसके लिए तोड़ दी मेंने सारी सरहदें, आज उसी ने कह दिय ज़रा हद में रहा करो।

हिंदी शायरी दो लाइन


जब तुझे याद कर लिया सुब्ह महक महक उठी जब तिरा ग़म जगा लिया रात मचल मचल गई।

हिंदी शायरी दो लाइन


मैं रोना चाहता हूँ ख़ूब रोना चाहता हूँ मैं फिर उस के बाद गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं।

हिंदी शायरी दो लाइन


हमको किस के ग़म ने मारा ये कहानी फिर सही किस ने तोड़ा दिल हमारा ये कहानी फिर सही।

हिंदी शायरी दो लाइन


उन का गम उन का तसव्वुर उन के शिकवे अब कहां अब तो ये बातें भी ऐ दिल हो गई आई गई।

हिंदी शायरी दो लाइन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *