हिंदी शायरी दो लाइन
Love Shayari | Dosti Shayari |
Attitude Shayari | Motivational Shayari |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
संसार में कोई एकाएक उदय नहीं होता, यहां तक कि सूर्य भी नहीं।
हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मालूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी।
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं।
दिल धड़कने का सबब याद आया वो तेरी याद थी अब याद आया।
अब जुदाई के सफ़र को मेरे आसान करो तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो।
गिला भी तुझसे बहुत है मगर मोहब्बत भी वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह।
वो तो ख़ुश-बू है हवाओं में बिखर जाएगा मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा।
मकतब-ए-इश्क़ का दस्तूर निराला देखा उस को छुट्टी न मिली जिस को सबक़ याद हुआ।
इक लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का अदना ये फ़साना है सिमटे तो दिल-ए-आशिक़ फैले तो ज़माना है।
आख़री हिचकी तेरे जाने पे आए मौत भी मैं शायराना चाहता हूँ।
Top 50 हिंदी शायरी दो लाइन
कौन डूबेगा किसे पार उतरना है ज़फ़र, फ़ैसला वक़्त के दरिया में उतर कर होगा।
आए की राह में पाने से पहले खोना पड़ता है, बड़े सौदे नज़र में हो तो छोटा होना पड़ता है।
अपनी तस्वीर बनाओगे तो अहसास होगा, कितना दुश्वार है खुद को कोई चेहरा देना।
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ।
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा।
मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले।
अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए।
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है।
इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता।
Best 50 हिंदी शायरी दो लाइन
खुदा तो इक तरफ, खुद से भी कोसों दूर होता है, इंसान जिस वक्त ताकत के नशे में चूर होता है।
तुम्हारा दबदबा लोगों यहाँ सिर्फ ज़िंदगी तक है, किसी की कब्र के अंदर ज़मींदारी नहीं चलती।
आँधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रहीं, बच गए वो पेड़ जिनमें हुनर लचकने का था।
ऐ मेरे पाँव के छालो जरा लहू उगलो, सिरफिरे मुझसे सफ़र के निशान माँगेंगे।
दुनिया खरीद लेगी हर मोड़ पर तुझे, तूने जमीर बेचकर अच्छा नहीं किया।
ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैंने बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला।
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे, तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।
इन्हीं पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है।
किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ।
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिस ने भी मोहब्बत की मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई।
हिंदी शायरी दो लाइन 2022
करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता।
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है।
ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया।
पत्थर के जिगर वालो ग़म में वो रवानी है ख़ुद राह बना लेगा बहता हुआ पानी है।
एक वो हैं कि जिन्हें अपनी ख़ुशी ले डूबी एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उभरने न दिया।
ग़म-ए-दुनिया भी ग़म-ए-यार में शामिल कर लो नश्शा बढ़ता है शराबें जो शराबों में मिलें।
इस क़दर मुसलसल थीं शिद्दतें जुदाई की आज पहली बार उस से मैं ने बेवफ़ाई की।
मेरी क़िस्मत में ग़म गर इतना था दिल भी या-रब कई दिए होते।
तुझको पा कर भी न कम हो सकी बे-ताबी-ए-दिल इतना आसान तेरे इश्क़ का ग़म था ही नहीं।
उन का ग़म उन का तसव्वुर उन की याद, कट रही है ज़िंदगी आराम से।
Top Best हिंदी शायरी दो लाइन
क़ैद-ए-हयात ओ बंद-ए-ग़म अस्ल में दोनों एक हैं मौत से पहले आदमी ग़म से नजात पाए क्यूँ।
बेगाना हमने नहीं किया किसी को, जिसका दिल भरता गया वो हमें छोड़ता गया।
पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता हैं, पलको को छूते ही सीधा दिल पे असर होता हैं।
तुम्हारी याद ऐसे महफूज़ है मेरे दिल मे, जैसे किसी गरीब ने रकम रक्खी हो तिजोरी में।
वो कहते हैं हम जी लेंगे खुशी से तुम्हारे बिना, हमें डर है वो टूटकर बिखर जायेंगे हमारे बिना।
जिसके लिए तोड़ दी मेंने सारी सरहदें, आज उसी ने कह दिय ज़रा हद में रहा करो।
जब तुझे याद कर लिया सुब्ह महक महक उठी जब तिरा ग़म जगा लिया रात मचल मचल गई।
मैं रोना चाहता हूँ ख़ूब रोना चाहता हूँ मैं फिर उस के बाद गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं।
हमको किस के ग़म ने मारा ये कहानी फिर सही किस ने तोड़ा दिल हमारा ये कहानी फिर सही।
उन का गम उन का तसव्वुर उन के शिकवे अब कहां अब तो ये बातें भी ऐ दिल हो गई आई गई।