2 Line Hindi Shayari

2 Line Hindi Shayari

2 Line Hindi Shayari

Love Shayari  Romantic Shayari
Motivational Shayari Attitude Shayari

Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

निगाहों की बात निगाहों से कर लिया करो मोहब्बत को नजर लगते देर नहीं लगती।

2 Line Hindi Shayari


यूँ शक ना किया करो मेरी दोस्ती पे तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहते है।

2 Line Hindi Shayari


मत बढ़ाओ हमारी ओर कदम इतने की फिर दुनिया तुम्हें अपने वजूद से जुदा कर दे।

2 Line Hindi Shayari


कौन है जिसमें कमी नहीं है आसमान के पास भी जमीन नहीं है।

2 Line Hindi Shayari


कुछ सीख लो फूलों से खुद महकना ही नहीं गुलशन को महकाना भी है।

2 Line Hindi Shayari


चिराग कैसे अपनी मजबूरियाँ बयाँ करे हवा जरूरी है और डर भी उसी से है।

2 Line Hindi Shayari


बेचैनियाँ बाजारों में नहीं मिला करती मेरे दोस्त इन्हें बाँटने वाला कोई बहुत नजदीक का होता है।

2 Line Hindi Shayari


वो एक रात जला तो उसे चिराग कह दिया, हम बरसों से जल रहे हैं कोई तो खिताब दो।

2 Line Hindi Shayari


ये ज़लज़ले यूं ही बेसबब तो नहीं आते, ज़रूर ज़मीन के नीचे कोई दीवाना तड़पता होगा।

2 Line Hindi Shayari


किस लिए कतरा के जाता है मुसाफिर दम तो ले, आज सूखा पेड़ हूँ कल तेरा साया मैं ही था।

2 Line Hindi Shayari


Top 50 2 Line Hindi Shayari

गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे, ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।

2 Line Hindi Shayari


सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे।

2 Line Hindi Shayari


थकान भरी है जिंदगी, पर मुझे अब खुद से छुट्टी चाहिये।

2 Line Hindi Shayari


तुम जमाने की बात करते हो, मेरा मुझ से भी फासला है बहुत।

2 Line Hindi Shayari


जब तक मन में खोट और दिल में पाप है तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है।

2 Line Hindi Shayari


जिन लोगों को तन्हाई पसंद होती है उन्हें समझना बहुत मुश्किल होता है।

2 Line Hindi Shayari


प्रेम तब खुश होता है जब वो कुछ दे पाता है अहंकार तब खुश होता है जब वो कुछ ले पाता है।

2 Line Hindi Shayari


कभी खुद के दिल से भी वार्तालाप करो उसके बाद मेरी मोहब्बत का सही हिसाब करो।

2 Line Hindi Shayari


में भी किसी पेड़ का पत्ता था जाने कब टूट गया टूट के गिरा तो नही जमी पर जाने हवा के साथ कहा उड़ गया।

2 Line Hindi Shayari


ना होती मोहब्बत तो कैसे जान पाते कैसे जीते हैं लोग किसी पर मरने के बाद।

2 Line Hindi Shayari


Best 50 2 Line Hindi Shayari

दामन पे मेरे सैकड़ों पैबंद हैं ज़रूर लेकिन भगवान का शुक्र हैं धब्बा कोई नहीं हैं।

2 Line Hindi Shayari


उसके दिल पर भी क्या खूब गुज़री होगी जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा।

2 Line Hindi Shayari


मत पुछ शीशे से उसके टुट जाने की वजह उसने भी किसी पत्थर को अपना समझा होगा।

2 Line Hindi Shayari


मेहंदी हो या मोहब्बत बात एक ही है जतन कितना भी करो एक दिन फ़ीकी हो ही जाती है।

2 Line Hindi Shayari


यादों की फरमाइश भी बड़ी कमाल की होती हैं सजदा वही होता हैं जहाँ दिल की हार होती हैं।

2 Line Hindi Shayari


इंतजार रहता है तुम्हारा कभी सबर से और कभी बेसबरी से।

2 Line Hindi Shayari


ख्वाब झूठे ही सही मगर तुमसे मुलाकात तो करवाते हैं।

2 Line Hindi Shayari


न जाने कौन से दरबार का दिया समझ बैठे हैं लोग हमें जिसका दिल चाहता है जलाकर चला जाता है।

2 Line Hindi Shayari


अब मेरी कोई ज़िंदगी ही नहीं अब भी तुम मेरी ज़िंदगी हो क्या।

2 Line Hindi Shayari


माना की तुझे फुर्सत नहीं मुझसे बात करने की पर मुझे कौन रोक सकता है तुझे याद करने से।

2 Line Hindi Shayari


2 Line Hindi Shayari 2022

ख़यालातों के बदलने से भी निकलता है नया दिन सूरज के चमकने से ही सवेरा नहीं होता।

2 Line Hindi Shayari


जिनका स्वभाव अच्छा होता है उन्हें कभी प्रभाव दिखाने की जरूरत नहीं होती है।

2 Line Hindi Shayari


कोई दिल तोड़ गया कोई भरोसा तोड़ गया लोग फिर भी मुझे कहते है तु बदल गया।

2 Line Hindi Shayari


अच्छा लगता हैं मुझे उन लोगों से बात करना।जो मेरे कुछ भी नहीं लगते पर फिर भी मेरे बहुत कुछ हैं।

2 Line Hindi Shayari


रात सुकूँ है दिल को बेकरार न कर, बिना सोचे किसी पर ऐतबार न कर।

2 Line Hindi Shayari


कहाँ वो शोखियाँ पहले सी अब कुछ भी नहीं बाक़ी चले आए हो तुम क्या खोजने इन बे-जान आँखों में।

2 Line Hindi Shayari


कुछ खास बात नहीं है मुझमें बस मुझे समझने वाले ख़ास होते हैं।

2 Line Hindi Shayari


मंज़िल है तो रास्ता क्या है हौसला है तो फांसला क्या है वो सजा देकर दूर जा बैठे किस्से पूछूँ मेरी खता क्या है।

2 Line Hindi Shayari


मुझे पढ़कर भी तुम जो जवाब नहीं देते हो ना याद करोगे जब हम तेरे लिए लिखना छोड़ देंगे।

2 Line Hindi Shayari


मिट जायेगा गुनाहों का तसव्वुर इस जहां से अगर हो जाये यकीन के खुदा देख रहा है।

2 Line Hindi Shayari


Top Best 2 Line Hindi Shayari

इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट छुट्टी तो दिखती है पर सुकून नजर नहीं आता।

2 Line Hindi Shayari


कोई सिखा दे हमें भी वादों से मुकर जाना बहुत थक गये हैं निभाते निभाते।

2 Line Hindi Shayari


बहुत याद करती होगी वो मुझे मेरे दिल से ये वहम क्यों नहीं जाता।

2 Line Hindi Shayari


चाँद भी झाँकता है खिड़कियों से, मेरी तन्हाईयों की चर्चा अब आसमानों में है।

2 Line Hindi Shayari


जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए, मुझे बस एक चीज चाहिए तुम्हारे प्यारी सी मुस्कान।

2 Line Hindi Shayari


बेशक नजरों से दूर हो, पर तुम मेरे सबसे करीब हो।

2 Line Hindi Shayari


आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए, हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी।

2 Line Hindi Shayari


भूलूँगा अगर तुझे, तो जी ना पाउँगा, याद भी रखा अगर तो मर जाऊंगा।

2 Line Hindi Shayari


कुछ बेगाने है, इसलिए चुप हैं, कुछ चुप है, इसलिए बेगाने है।

2 Line Hindi Shayari


रोज ढलता हुआ सूरज कहता है मुझसे, आज उसको बेवफा हुए एक दिन और बीत गया।

2 Line Hindi Shayari

2 Line Shayari Hindi


तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ, मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।

2 Line Shayari Hindi


भरे बाजार से अक्सर मैं खाली हाथ आया हूँ, कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते।

2 Line Shayari Hindi


मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया, तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया।

2 Line Shayari Hindi


नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है, उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।

2 Line Shayari Hindi


सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-सनास नहीं, वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको।

2 Line Shayari Hindi


शेर-ओ-सुखन क्या कोई बच्चों का खेल है, जल जातीं हैं जवानियाँ लफ़्ज़ों की आग में।

2 Line Shayari Hindi


चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है, वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है।

2 Line Shayari Hindi


हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो, लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।

2 Line Shayari Hindi


तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है, तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।

2 Line Shayari Hindi


अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से, तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों की।

2 Line Shayari Hindi


Top 50, 2 Line Shayari Hindi

अहमियत यहाँ हैसियत को मिलती है, हम है कि अपने जज्बात लिए फिरते हैं।

2 Line Shayari Hindi


पसंद आ गए हैं कुछ लोगों को हम, कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी।

2 Line Shayari Hindi


सुना है अब भी मेरे हाथ की लकीरों में, नजूमियों को मुक़द्दर दिखाई देता है।

2 Line Shayari Hindi


मौजों से खेलना तो सागर का शौक है, लगती है कितनी चोट किनारों से पूछिये।

2 Line Shayari Hindi


मैंने देखा है बहारों में चमन को जलते, है कोई ख्वाब की ताबीर बताने वाला?

2 Line Shayari Hindi


फासले इस कदर हैं आजकल रिश्तों में, जैसे कोई घर खरीदा हो किश्तों में।

2 Line Shayari Hindi


ये कशमकश है कैसे बसर ज़िन्दगी करें, पैरों को काट फेंके या चादर बड़ी करें।

2 Line Shayari Hindi


हम तो शायर हैं सियासत नहीं आती हमको, हम से मुँह देखकर लहजा नहीं बदला जाता।

2 Line Shayari Hindi


इस दौरे सियासत का इतना सा फ़साना है, बस्ती भी जलानी है मातम भी मनाना है।

2 Line Shayari Hindi


वही ज़मीन है वही आसमान वही हम तुम, सवाल यह है ज़माना बदल गया कैसे।

2 Line Shayari Hindi


Best 50, 2 Line Shayari Hindi

ज़िंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है, ज़िंदा होने की खबर सबसे छुपा ली है।

2 Line Shayari Hindi


बंद मुट्ठी से जो उड़ जाती है क़िस्मत की परी, इस हथेली में कोई छेद पुराना होगा।

2 Line Shayari Hindi


मुझे ऊँचाइओं पर देखकर हैरान है बहुत लोग, ‪‎पर‬ किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे।

2 Line Shayari Hindi


अल्फाज तय करते हैं फैसले किरदारों के, उतरना दिल में है या दिल से उतरना है।

2 Line Shayari Hindi


उड़ जायेंगे तस्वीरों से रंगों की तरह हम, वक़्त की टहनी पर हैं परिंदों की तरह हम।

2 Line Shayari Hindi


सुलझा हुआ सा समझते हैं मुझको लोग, उलझा हुआ सा मुझमें कोई दूसरा भी है।

2 Line Shayari Hindi


बहुत से लोग थे मेहमान मेरे घर लेकिन, वो जानता था कि है एहतमाम किसके लिए।

2 Line Shayari Hindi


वाकिफ था मेरी खाना-खराबी से वो शख्स, जो मुझसे मेरे घर का पता पूछ रहा था।

2 Line Shayari Hindi


समझ पाता हूँ देर से मैं दांव-पेंच उसके, वो बाजी जीत जाता है मेरे चालाक होने तक।

2 Line Shayari Hindi


तुम राह में चुप-चाप खड़े हो तो गए हो, किस-किस को बताओगे घर क्यों नहीं जाते।

2 Line Shayari Hindi


Top Best 2 Line Shayari Hindi

रस्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में, मंज़िल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ।

2 Line Shayari Hindi


एक रास्ता ये भी है मंजिलों को पाने का, सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का।

2 Line Shayari Hindi


दौड़ में दौलत की तुम्हें जो भी मुक़ाम मिल जाये, नाम बदल देना मेरा जो इत्मिनान मिल जाये।

2 Line Shayari Hindi


जल के आशियाँ अपना ख़ाक हो चुका कब का, आज तक ये आलम है रोशनी से डरते हैं।

2 Line Shayari Hindi


कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं, दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते हैं।

2 Line Shayari Hindi


मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हें तन्हा ना कर दे, रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज़ होते हैं।

2 Line Shayari Hindi


मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला, पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला।

2 Line Shayari Hindi


किसी ने तो दे रखा होगा उनको भी मक़ाम, वर्ना ये बेघर लोग यूँ मुस्कुराते न फिरते।

2 Line Shayari Hindi


शायद कोई तराश कर मेरी किस्मत संवार दे, यह सोच कर हम उम्र भर पत्थर बने रहे।

2 Line Shayari Hindi


कागज़ों पे लिख कर ज़ाया कर दूँ मैं वो शख़्स नहीं, वो शायर हूँ जिसे दिलों पे लिखने का हुनर आता है।

2 Line Shayari Hindi


2 Line Shayari Hindi 2022

दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रख, क्यूँकि नक़ाब हो या नसीब सरकता जरुर है।

2 Line Shayari Hindi


जब तक था दम में दम न दबे आसमाँ से हम, जब दम निकल गया तो ज़मीं ने दबा लिया।

2 Line Shayari Hindi


पूछा न ज़िन्दगी में किसी ने भी दिल का हाल, अब शहर भर में ज़िक्र मेरी खुदकुशी का है।

2 Line Shayari Hindi


आप की खातिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ, क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के।

2 Line Shayari Hindi


मिले जो मुफ्त में उस चीज की कीमत नहीं होती, हुई है कद्र हर इक साँस की जब वक़्त आया है।

2 Line Shayari Hindi


वो पहले सा कहीं मुझको कोई मंज़र नहीं लगता, यहाँ लोगों को देखो अब ख़ुदा का डर नहीं लगता।

2 Line Shayari Hindi


मेरी कदर उस वक्त तुझे समझ आएगी, जब तेरे पास दिल तो होगा मगर दिल से चाहने वाला नहीं।

2 Line Shayari Hindi


किसी ने मुझसे पूछा ज़िन्दगी कैसे बर्बाद हुई, मैंने ऊँगली उठायी और मोबाइल पर रख दी।

2 Line Shayari Hindi


रात सुकूँ है दिल को बेकरार न कर, बिना सोचे किसी पर ऐतबार न कर।

2 Line Shayari Hindi


चाँद भी झाँकता है खिड़कियों से, मेरी तन्हाईयों की चर्चा अब आसमानों में है।

2 Line Shayari Hindi



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *