2 Line Sad Shayari

2 LIne Sad Shayari

2 Line Sad Shayari

Sad Quotes  Sad Status
Life Shayari Hindi Status

Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

मनाने की कोशिश तो बहुत की हमने पर जब वो हमारे लफ़्ज ना समझ सके तो हमारी खामोशियों को क्या समझेंगे।

2 Line Sad Shayari


कभी ये आरज़ू थी कि हर कोई जाने मुझे, आज ये तलब़ है कि गुमनाम ही रहूँ मै।

2 Line Sad Shayari


तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबीयत मेरी बताओ न तुम इश्क करती हो या ईलाज।

2 Line Sad Shayari


बरबाद करना था तो किसी और तरीके से करते जिंदगी बनकर जिंदगी ही छीन ली तुमने।

2 Line Sad Shayari


आज तुझे खोये महीने हो गए पर पता नहीं क्योहर पल तु मेरे साथ होती है।

2 Line Sad Shayari


किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में, मिरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं।

2 Line Sad Shayari


कैसे बताऊँ कि मेरी ज़िंदगी मे तेरा क्या मोल है, मेरे बुखार ए इश्क़ का एक तू ही पैरासिटामोल है।

2 Line Sad Shayari


दुआओं मे मांगने से, मिल जाती गर कोई शय, खुदा कसम हम तेरे सिवा, कुछ और न मांगते।

2 Line Sad Shayari


लाख दिये जला के देख लिये, मैंने अपनी गली में, पर रोशनी तो तब होगी, जब वो आयेगे।

2 Line Sad Shayari


याद करने के सिवा तुझे कर भी क्या सकते हैं भूल जाने में तुझे नाकाम हो जाने के बाद।

2 Line Sad Shayari


2 Line Sad Shayari 2022

हमेशा के लिए अपने पास, रख लो ना मुझे, कोई पूछे तो कह देना, किरायेदार है दिल का।

2 Line Sad Shayari


साँस भी लूँ तो उसकी ही महक आती है, उसने ठुकराया है, मुझे इतने क़रीब आने के बाद।

2 Line Sad Shayari


वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी, तुम मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं जाओगे, काश मैंने भी पूछ लिया होता।

2 Line Sad Shayari


यूँ न खीछ मुझे अपनी तरफ बे बस करके ऐसा न हो के खुद से बिछड़ जाऊ और तू भी न मिले।

2 Line Sad Shayari


तुम मेसेज करो या ना करो ये तो किस्मत की बात है पर सुकून मिलता हैं तुम्हे Online देखकर।

2 Line Sad Shayari


एक तुम ही न मिल सके वरना, मिलने वाले तो बिछड़ बिछड़ के मिले।

2 Line Sad Shayari


कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फाज मेरे, मतलब मोहब्बत में बरबाद और भी हुए हैं।

2 Line Sad Shayari


तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई, इतनी सादगी से बरबाद कोई गैर नहीं करता।

2 Line Sad Shayari


इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो

2 Line Sad Shayari


छोड़ दिया बेवज़ह सबको परेशां करना जब कोई अपना ही नहीं समझता तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना।

2 Line Sad Shayari


Top 50 2 Line Sad Shayari

शिकायत तुझसे नही तेरे वक़्त से है जो तुझे कभी मिला ही नहीं मेरे लिए।

2 Line Sad Shayari


इश्क़ में अक्सर ऐसा होता है जो सबसे ज़्यादा प्यार करता है वही रोता है।

2 Line Sad Shayari


कुछ इस अदा से तोड़े है ताल्लुक उसने, एक मुद्दत से ढूंढ़ रहा हूँ कसूर अपना।

2 Line Sad Shayari


तेरे हुस्न पे तारीफों भरी किताब लिख देता, काश तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती।

2 Line Sad Shayari


धोखा दे जाती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक हर चमकते काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते।

2 Line Sad Shayari


जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता हैं।

2 Line Sad Shayari


मरने के बाद की गई तारीफ, और दिल दुखाने के बाद मांगी गई माफी दोनों का कोई महत्व नहीं होता।

2 Line Sad Shayari


जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती अक्सर वही लोग बुरे वक़्त मे साथ निभा जाते हैं।

2 Line Sad Shayari


ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो, दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो।

2 Line Sad Shayari


ना भूख है ना प्यास है बस, जुस्तजू है तुम्हारी, तुम चाहो या ना चाहो, तुम्हें चाहना फितरत है हमारी।

2 Line Sad Shayari


Best 50 2 Line Sad Shayari

नादान होते है वो, जो वफा कि तलाश करते है, ये नही सोचते कि, अपनी सांस भी एक दिन बेवफा हो जाती है।

2 Line Sad Shayari


ज़रा ना दिखूँ मैं और तुम बेचैन हो जाओ, कुछ ऐसे इश्क़ की तलाश में हु मैं।

2 Line Sad Shayari


शोर न कर धड़कन ज़रा थम जा कुछ पल के लिए, बड़ी मुश्किल से उनकी आँखों में मेरा ख्वाब आया है।

2 Line Sad Shayari


मैं उसका हूं यह राज तो वह जान चुकी है, वो किसकी है यह सवाल मुझे सोने नहीं देता।

2 Line Sad Shayari


टूटे कांच की तरह, चकना चूर हो गए, चुभ ना जाए कहीं, इसलिए सबसे दूर हो गए।

2 Line Sad Shayari


भुला दिया है सब अपनो ने इस तरह से, जैसे की हम इस जहाँ में रहते ही नहीं।

2 Line Sad Shayari


बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ, कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।

2 Line Sad Shayari


वो जिसके रहने से महफ़िल जवान रहती थी तुम्हें ख़बर है, वो लड़का उदास रहने लगा।

2 Line Sad Shayari


उसे फुरसत नहीं मिलती ज़रा सा याद करने की उसे कह दो हम उसकी याद में फुरसत से बैठे हैं।

2 Line Sad Shayari


अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है, गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है।

2 Line Sad Shayari


Top Best 50 2 Line Sad Shayari

मेरे बीमार दिल कि मेडिसीन हो तुम फिर भी तुम मुझसे इतनी दूर हो।

2 Line Sad Shayari


न कसमें बड़ी होती है, न प्यार बड़ा होता है जो अपने वादे निभाए, बस वो यार बड़ा होता है।

2 Line Sad Shayari


देखता तो है पलट कर वो ख्वाबों में अभी भी मुझे सोचता हूँ एक दिन पलटकर वापस जरूर आयेगी।

2 Line Sad Shayari


झूठ कहते है लोग मोहब्बत सब कुछ छीन लेती है मैंने तो मोहब्बत करके गमो का खजाना पा लिया।

2 Line Sad Shayari


गुजर रही है जिन्दगी बड़े ही नाजुक दौर से मिलती नहीं तसल्ली, तेरे सिवा किसी और से।

2 Line Sad Shayari


कितना अजीब हाल है दिल तकलीफ में है और तकलीफ देने वाला आज भी दिल में है।

2 Line Sad Shayari


तुम जलते रहोगे आग की तरह, और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।

2 Line Sad Shayari


परेशानी में जो अनुभव और सीख मिलती है, वो सीख दुनिया का कोई भी स्कूल नहीं दे सकता है।

2 Line Sad Shayari


किस मुकाम पर ले आई है ये मोहब्बत हमे, उसे पाया भी नहीं जाता और भुलाया भी नहीं जाता।

2 Line Sad Shayari


उड़ाई है ये अफवाह किसी ने की मुझे तुमसे मोहब्बत हो अगर तुम इकरार कर लो तो मैं भी यकीं कर लूं।

2 Line Sad Shayari


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *