2 Line Shayari Love

2 Line Shayari Love

2 Line Shayari Love

2 Line Sad Shayari 2 Line Hindi Shayari
Romantic Shayari Attitude Shayari

Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर, उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया।

2 Line Shayari Love


हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।

2 Line Shayari Love


जिसको दुआओं में मांगा तू है वही, रहनुमा तेरे बिना है मुश्किल एक भी कदम चलना।

2 Line Shayari Love


तुम्हें यकीन न हो हम पर तो बिछड़ कर देख लो, तुम मिलोगे सबसे, मगर हमारी ही तलाश में।

2 Line Shayari Love


इश्क का कोई रंग नहीं फिर भी वो रंगीन है, मोहब्बत का कोई चेहरा नहीं फिर भी वो हसीन है।

2 Line Shayari Love


कर दे नजर-ए-करम मुझपर मैं तुझ पर एतबार कर लूँ, दीवाना हूं मैं तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद पार कर लूं।

2 Line Shayari Love


होता अगर मुमकिन, तुझे ‪साँस‬ बना कर रखते सीने में, तू रुक जाये तो मैं नही, मैं ‪‎मर‬ जाऊँ तो तू नही।

2 Line Shayari Love


नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में, काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।

2 Line Shayari Love


जागना भी कबूल है तेरी यादो में रात भर, तेरे एहसासों में जो मज़ा है वो नींद में कहा।

2 Line Shayari Love


में नासमझ सही पर वो तारा हूँ, जो तेरी ख्वाइशों के लिए सौ बार टूट जाऊ।

2 Line Shayari Love


Top 50 2 Line Shayari Love

तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ, आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ।

2 Line Shayari Love


कितनी खूबसूरत हो जाती है दुनिया जब कोई अपना कहता है, के तुम बहुत याद आ रहे हो।

2 Line Shayari Love


जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये, वो खूबसूरत एहसास हो तुम।

2 Line Shayari Love


इज़्हार-ए-इश्क़ की ख़ातिर कई अल्फ़ाज़ सोचे थे, ख़ुद ही को भूल बैठे हम, जब तुम सामने आये।

2 Line Shayari Love


ऐ सनम होगी कितनी चाहत उस दिल में, जो खुद ही मान जाये कुछ पल खफा होने के बाद।

2 Line Shayari Love


किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो, आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।

2 Line Shayari Love


भूल जाता हूँ मैं सब कुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है, क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।

2 Line Shayari Love


कितना हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का, किसी काम से आये थे किसी काम के ना रहे।

2 Line Shayari Love


बिन दिल के जज्बात अधूरे, बिन धड़कन अहसास अधूरे, बिन साँसों के ख्वाब अधूरे, बिन तेरे हम कब हैं पूरे।

2 Line Shayari Love


अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए, दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए।

2 Line Shayari Love


Best 50 2 Line Shayari Love

हमें तो कबूल है हर दर्द हर तकलीफ़ तेरी चाहत में, बस इतना बता दे क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है।

2 Line Shayari Love


दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम, जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।

2 Line Shayari Love


अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो, सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो।

2 Line Shayari Love


जब मैने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है, तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हे और आता ही क्या है।

2 Line Shayari Love


कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे, मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो।

2 Line Shayari Love


मुझे तू चाहिए तेरा साथ चाहिए, जिसे थाम कर मै पूरी ज़िंदगी बिता दू, वो वाला हाथ चाहिए।

2 Line Shayari Love


कोई अजनबी ख़ास हो रहा है, लगता है मोहब्बतें एहसास हो रहा है।

2 Line Shayari Love


तलब ये के तुम मिल जाओ, हसरत ये के उम्र भर के लिए।

2 Line Shayari Love


बस यही एक झिझक है हाले दिल सुनाने में, के तेरा भी ज़िक्र आयेगा इस फसाने में।

2 Line Shayari Love


मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की, कभी हम महेक जाते है कभी हम बहेक जाते हैं।

2 Line Shayari Love


2 Line Shayari Love 2022

दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है, क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।

2 Line Shayari Love


मेरी मोहब्बत थी यह या फिर दीवानगी की इन्तहा, कि तेरे ही पास से गुज़र गया तेरे ही ख्याल से।

2 Line Shayari Love


कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है, पर कभी खत्म नही हो सकती।

2 Line Shayari Love


जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने, अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।

2 Line Shayari Love


नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही, इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।

2 Line Shayari Love


याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ, भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है।

2 Line Shayari Love


जो इंसान आपको खुश रख सकता है, उससे ज्यादा परफैक्ट आपके लिए कोई नहीं हो सकता।

2 Line Shayari Love


देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना, नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी।

2 Line Shayari Love


जिन जख्मो से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।

2 Line Shayari Love


जानते हो मोहब्बत किसे कहते है, किसी को दिल से चाहना, उसे हार जाना, और फिर खामोश हो जाना।

2 Line Shayari Love


Top Best 50 2 Line Shayari Love

कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना, दो दिलो में एक जान बसती है हमारी।

2 Line Shayari Love


यूँ सामने आकर आप बेठा न कीजिये, ये सबर हर बार नहीं होता जनाब।

2 Line Shayari Love


ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो, दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो।

2 Line Shayari Love


मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है, मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।

2 Line Shayari Love


टपकती है निगाहों से, झलकती है अदाओं से, मोहब्बत कौन कहता है की पहचानी नहीं जाती।

2 Line Shayari Love


मेरी हसरतों को इतना भी कैद में ना रख ए जिन्दगी, ये दिल भी थक चुका है इसकी ज़ामानत कराते कराते ।

2 Line Shayari Love


नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम, मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।

2 Line Shayari Love


एक बार जो आपका थम लिया हाँथ आपका, न खुद जुदा होंगे न होने देंगे।

2 Line Shayari Love


कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को, दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को।

2 Line Shayari Love


काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए, मैं पकडू हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए।

2 Line Shayari Love


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *