Best Shayari On Life
Love Shayari | Attitude Shayari |
Motivational Shayari | Dosti Shayari |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है लाइफ, मिटटी के गुलको की कोई उम्र नहीं होती।
ये मरीजें इश्क का हाल है के ये ज़िन्दगी भी बेहाल है, कभी दर्द है तो दावा नहीं जो वादा मिली तो सिफ़ा नहीं।
लिखने वाले ने किया खूब लिखा है, ज़िन्दगी जब मायूस होती है तभी तो महेसूस होती है।
काटों में रह कर भी हम ज़िन्दगी जी लेते है, हर ज़क्म को अपने हाटों से सी लेते है, जिस दोस्त को केह दिया दोस्त का हाथ, हम ऊस हाथ से ज़हर भी पि लेते है।
जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है, आजकल उसी को पूरा करने में लगा हुआ हूँ।
इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए, पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है।
कुछ तो आरज़ू रख, थोड़ा हौसला रख, ज़िंदगी जीने का अपना तरीका रख।
सोचता हूँ मेहनत की कलम से, ज़िंदगी की कहानी फिर से लिखूं।
एक हादसा जरूर चाहिए ज़िंदगी में, सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा है।
डूबना ही पड़ता है उभरने से पहले, ग्रुब होने का मतला ज्वाल नहीं होता।
Top 50 Best Shayari On Life
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिलगी के लिए, हर कोई मोहब्बत ढूढ़ रहा है अपनी लाइफ के लिए।
में तभा हूँ तेरे पियार में तुझे दूसरों का ख्याल है, कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी ज़िन्दगी का सवाल है
ऐ ज़िन्दगी जितनी मर्जी है तक़लीफ़िया बढ़ा, वादा है तुझसे मै उसे हंस के गुजार दूंगा।
हादसों की मार से टूटे अगर जिंदा रहा, जिंदगी जो तूने जख्म दिए वो गहरा ना था।
इंसान की किरदार की दो ही मंजिले है या दिल में उतर जाये या दिल से उतर जाये।
अजीब तरह से गुजर रही है ज़िन्दगी, सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ और मिला कुछ।
बात सिर्फ इतनी सी है लाइफ की राहों में, साथ चलने वालो को हमसफर नहीं कहते।
हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़े हैं, ए ज़िन्दगी देख मेरे होंसले तुझसे भी बड़े हैं।
खेलने की उम्र में, मैंने काम करना सीख लिया, लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया।
महफ़िल में चल रही थी मेरे कत्ल की तैयारी, हमे देख कर बोले बहुत लम्बी उम्र है तुम्हारी।
Best 50 Best Shayari On Life
चाहे कितनी भी मुसीबत आये जिंदगी में, मैं गर्व से फूल जाता हूँ और जब हँसती है मेरी माँ मुझे देख कर, तब मैं सारे गम भूल जाता हूँ।
इस जिंदगी में कहाँ मिलते है समझने वाले, अक्सर लोग हमे समझा कर चले जाते हैं।
हम तो रोज़ खुद को पड़ते हैं और रोज़ छोड़ देते हैं, हम तो हर रोज़ जिंदगी का एक पन्ना मोड़ देते हैं।
हमारी खुशियाँ जरा जल्दी में थी इसलिए वो चली गई और गम की घड़ी जरा फुर्सत से आया थी इसलिये ठहर गई।
गुस्सा अक्सर बहुत चालाक हुआ करता है क्योंकि ये सिर्फ कमजोरो पर ही निकला करता है।
जिंदगी में कभी माँ के पहनावे पर शर्म नही करनी चाहिये और जिंदगी में कभी बाप की गरीबी पर शर्म नही करनी चाहिये।
हमने तो जिंदगी की बहुत सी खुशियों को बर्बाद किया है, तब हमने दर्द में मुस्कुराने का हुनर आबाद किया है।
हम तो यूँ ही किसी को मतलबी कहा नही करते है, क्योंकि हम खुद ही उपर वाले को दुःख में याद करते है।
हम तो अक्सर सारे गमो को हँस कर गले लगा लेते है, क्योंकि जिंदगी हमारी ही है इसे हम खुल कर जी लेते है।
जीवन ने हमे बहुत कुछ सिखाया है, कभी हँसाया है तो कभी रुलाया है, लेकिन जो हर हाल में खुश हो कर गुजारता है अपना जीवन, तो जीवन ने उसके आगे अपना सर झुकाया है।
Best Shayari On Life in Hindi
एक खुबसूरत एहसास है जिंदगी, एक खुली किताब है जिंदगी, जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो, एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।
ऐ जिंदगी तेरे भी कितने रूप है, कभी छाव है तो कभी धूप है, कितने रंग बदलती है जिंदगी, हर रंग का मजा जिंदगी का क्या खूब है।
जिंदगी भी कितनी अजीब है, जो कभी सोचा वो कभी मिला नही, जो पाया कभी सोचा नही, और जो मिला रास आया नही, जो खोया वो याद आता है, और जो मिला सम्भाला जाता नही।
अब तो हम अपनी किस्मत की लकीरो पर यकीन किया नही करते है, जब यहाँ आज कल लोग बदल जाया करते है, तो हम अपनी किस्मत क्यों नही बदल लिया करते है।
ये ज़िन्दगानी तो बहुत हल्की हुआ करती है, दम तो हमारी ख्वाइशें निकाल दिया करती हैं।
रिश्ते को हमेशा सम्भाल कर रखना होता है, क्योंकि रिश्ता मौके का मोहताज़ नही होता है, रिश्ता तो भरोसे का मोहताज़ होता है।
ज़िन्दगी में कभी झुकना पड़े तो कभी मत घबराना, क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है, और अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती है।
हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये, पहला जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो, और दूसरा पसन्द हैउसे हासिल करना सीख लो।
ज़िन्दगी में कभी नफरत से नफरत कम हुआ नही करती है, नफरत तो सिर्फ मोहब्बत से ही कम हुआ करती है।
आज कल सच कहो तो इंसान खफा होता है और झूठ कहो तो लफ़्ज़ों को दर्द होता है।
Top Best Shayari On Life 2022
ऐ इंसा तू अपनी तारीफ मत कर वो वे फज़ूल है, क्योंकि खुसबू खुद ही बता दिया करती है ये कोन सा फूल है।
तू क्यों ए दिल ऐसे रोता है, ये ज़िन्दगी है ही ऐसी, यहाँ ऐसा ही होता है।
जिस उम्र में इंसान ख्वाहिश रखता है, उसमें तजुर्बे मिल रहे हैं, ऐ खुदा क्या ज़िन्दगी में हम इतने गुनाह कर रहे हैं।
ज़िन्दगी में जिन दिलो में दरारें पड़ जाया करती हैं, उन दिलो में कभी दोबारा प्यार नही बसा करता है, और चाहे कितना भी सजा लो कब्रो को, वहाँ कब्रिश्तान कहाँ बसा करता है।
जब फैसला आसमान वाले का होता है, तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है।
आज कल नज़रो से भी चोट लगा करती है, जब नज़रे देख कर भी अनदेखा कर दिया करती है।
आज कल जिन लोगो पर सिर्फ दौलत हुआ करती है, उन लोगो पर दुनिया में सबसे ज़्यादा गरीबी हुआ करती है।
हमने इंसानो को अपनी औकात भूलते देखा है, जब हमने रोटी को कूड़े में फेंकते देखा है।
जब मुझमें सांस थी तब हम अकेले चला करते थे, और जब सांस न रही तब सब साथ में चला करते थे।
साँसे भी तो इंसान से जुदा हुआ करती हैं, तो मोहब्बत ही क्यों ये इलज़ाम सहा करती है।