सुना है प्यार मे उड़ जाती है नींद,
सुना है प्यार मे उड़ जाती है नींद,
काश कोई हमें भी प्यार करे,
क्योकि हमें बहुत आती है नींद.
????????❣❣?
[tie_full_img][/tie_full_img]
Best Shayari In Hindi
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
❣❣❣❣❣❣❣❣❣
[tie_full_img][/tie_full_img]
Best shayari on life
पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं,
वो सोचते हैं की हम कभी रोये ही नहीं,
वो पूछते हैं कि ख्वाबो में किसे देखते हो?
और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं!
??????????
[tie_full_img][/tie_full_img]
Best shayari images
दिल के सागर मे लहरे उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आ कर यू तडपाया ना करो….
???????
[tie_full_img][/tie_full_img]
बेस्ट शायरी
सूरज आग उगलता है
सहना धरती को पड़ता है
मोह्हबत निगाहे कराती है
सहेना दिल को पड़ता है…
???????
[tie_full_img][/tie_full_img]
Best Shayari
कोई किसी का नहीं, यही कहना था, फिर भी दिल तुझे भुला नहीं, यही कहना था।
गम है न अब खुशी है न उम्मीद है न यास सब से नजात पाए ज़माने गुजर गए।
मोहब्बत यूं ही किसी से हुआ नहीं करती, अपना वजूद भूलाना पड़ता है, किसी को अपना बनाने के लिए।
गम की परछाइयां यार की रुसवाईयां, वाह रे मोहब्बत, तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाइयां।
हमको किस के ग़म ने मारा ये कहानी फिर सही किस ने तोड़ा दिल हमारा ये कहानी फिर सही।
जो हम रूठ जाएं तो, हमें मनाएं कौन, बस इसी फिक्र में खुश रह लेते हैं।
यूँ मोहब्बत की तलाश में, क्यों वक्त बर्बाद करते हो मोहब्बत खुद ही तलाश लेगी तुम्हें, जब बर्बाद करना होगा।
यही नसीब था मेरा, यही मुकद्दर था रहा वहां भी मैं प्यासा, जहाँ समंदर था
रोता वही है, जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को वरना मतलब के रिश्ते रखने वाले को, तो कोई भी नहीं रूला सकता।
एक चाँद हैं जो देर रात साथ देता रहा सफर में और एक मेहबूबा हैं जो मिलती नहीं दोपहर में।
Top 50 Best Shayari
मंजिल बहोत दूर खड़ी हैं सफर में मुश्किलें भी बड़ी हैं मै बुलाता भी हूँ पास उसे पर वो अपने ज़िद पे अड़ी हैं।
जिंदगी के कुछ ऐसे किस्से होते हैं जो सिर्फ हमारे ही हिस्से होते हैं।
आसानी से कोई मिल जाए तो, वो किस्मत का साथ है, दोस्तों सबकुछ खो कर भी जो ना मिले, उसे मोहब्बत कहते हैं।
मैंने एक माला की तरह, तुमको अपने आप में पिरोया है, याद रखना टूटे अगर हम तो, बिखर तुम भी जाओगे।
मुझे तलाश है, एक रूह की, जो मुझे दिल से प्यार कर सके वरना जिस्म तो बाजारों में, पैसे से भी मिल जाते हैं।
मोहब्बत के बाद, मोहब्बत करना तो मुमकिन है, लेकिन किसी को टूट कर चाहना, वो जिंदगी में एक बार ही होता है।
यूँ तो कोई सबूत नहीं है कि वो मेरे है, ये दिल का रिश्ता तो बस यकीन से चलता है।
मोहब्बत साथ हो जरुरी नहीं, पर मोहब्बत जिंदगी भर हो, ये जरुरी है।
कितनी मोहब्बत है तुमसे, ये कहना नहीं आत, बस इतना जानते हैं, कि आपके बिना हमें रहना नहीं आता।
वो खामोश हो कर भी बहोत कुछ कह जाता हैं मुझसे जुदा हो कर भी मुझमे थोड़ा रह जाता हैं।
50 Best Shayari
एक बात हैं जो उससे कही नहीं जाती और उससे दूरियाँ भी सही नहीं जाती।
तुम से दूर जाने की कोशिश में और नजदीक आया हूँ मै तुम्हारे चाँद से चेहरे के लिए तारों से झुमके लाया हूँ।
बाहर खुशी हैं फिर दिल में गम क्यूँ हैं भरी महफ़िल में ये खालीपन क्यूँ हैं।
कह दूँगा इश्क़ नहीं तुमसे तुम यकीन मत कर लेना मै गुस्सा भी करूँगा तुमपे तुम प्यार से गले लगा लेना।
मोहब्बत तो करता हैं पर ना जाने किससे डरता हैं इकरार का पता नहीं पर इनकार भी नहीं करता हैं।
बहोत दिनों बाद मिला हूँ उससे थोड़ा थोड़ा खामोश सा लगता हैं कह दूँ उसे या रोक लूँ मै खुदको मुझे थोड़ा थोड़ा डर भी लगता हैं।
एक सवाल हैं कुछ सवालों से मुझे कैसे लगता हैं बिन जवाबों के तुम्हे।
वो लौट जाने के इरादे से आती हैं लहरें किनारों को कितना तड़पाती हैं।
मै लिखता रहूँगा खत तुम्हे तुम कही संभालकर रख देना कोई पूछे दास्तान मोहब्बत की तो वो सारे पढ़ कर बता देना।
थे कितने खूबसूरत किरदार और कितनी प्यारी कहानियां थी मुझसे खोया ना गया कहानियों में, मुझपे घर की भी जिम्मेदारियां थी।
Best Shayari 2022
तुम ना बीती बातों की अब बात मत किया करो इसी पल में हैं ज़िन्दगी उसे खुलकर जिया करो।
मानो कोई मंजिल नहीं हो ऐसे भटकती रहती हैं ये मेरी मोहब्बत मुझे किसी आवारा सी लगती हैं।
ये जो भी कुछ दूरियाँ तेरे मेरे दरमियाँ हैं झूठा नहीं इश्क़ मेरा मेरी कुछ मजबूरिया हैं।
लहरों की शोर में किनारों पे खामोश बैठा रहता हैं मेहबूब मेरा कुछ ना कह के भी बहोत कुछ कहता हैं।
पूरी होने की उम्मीद तो उसे भी बड़ी हैं वो आधी बनीं इमारत जो कबसे खड़ी हैं।
उसे तो सारे ही झूठे लगते थे मेरे इरादे मुझे अब भी याद हैं उसके सारे वादे।
ये इश्क़ वाली सर्दी से अब मै नहीं डरता हूँ मै जिम्मेदारीयों का एक स्वेटर पहने रहता हूँ।
बर्फ की चादर सी जिम्मेदारीया ओढ़े सपनों के पहाड़ सा वो खड़ा रहा हैं देखे हैं उसने भी बदलते मौसम कई वो बचपन से ही घर का बड़ा रहा हैं।
कुछ लिखा नही उसके नाम के बाद, सोया ही नही मैं उस शाम के बाद।
कोई चांद सितारा है तो कोई फूल से प्यारा है जो दूर रहकर भी हमारा है वो नाम सिर्फ तुम्हारा है।
Top Best Shayari
रब ना करे इश्क़ की कमी किसी को सताये प्यार उसी से करो जो तुम्हे दिल की हर बात बताये।
उसकी शिकायतों में एक अलग ही बात थी, गर्मी के दिनों वाली वो ठंडी सी रात थी।
तेरी बातों की हर बारीकियाँ मै जानता हूँ, मै तो तेरे झूठ को भी सच मानता हूँ।
कोई बतायेगा के ये कैसी मजबूरियां है, रहते एक ही शहर मे फिर भी कितनी दूरियाँ है।
हर पल हर वक़्त वो मेरे दिल में रहती है मेरे प्यार को प्यार नहीं आदत कहती है।
अपनी तो बस इतनी सी कहानी है सिर्फ मैंने ही तुम्हारी हर बात मानी है।
यू तो वो मुझे हमेशा डरपोक बुलाती है और पते में सिर्फ शहर का नाम बताती है।
तुम्हे ख़्वाबों में बुलाने की सारी तरकीबे आजमा ली मैंने तो अपने तकिये पर तुम्हारी तस्वीर भी छपवा दी।
क्या लिखू अब तेरी याद में बड़ा हैरान सा है दिल ख़तम होते ही शहर की पाबंदी तू मुझे एक कप चाय पे मिल।
ऐ खुदा मेरा इतना सा काम कर दे जो मेरी दुआओँ मे है उसे मेरे नाम कर दे।