Birthday Wishes in Hindi

Birthday Wishes in Hindi

 

Quotes About Friends Quotes On Life
Sad Quotes Quotes For Instagram

Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

आपकी ख़ुशी से मेरी पहचान और आपकी मुस्कान से ही मेरी शान है, क्या रखा है आपके बिना इस दुनिया में, आप में ही मेरी जान है।


दुनिया कि सारी खुशियाँ मिले आपको, खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको, आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान, दुआ है, उम्र के साथ साथ बढ़ते रहे आपका मान-सम्मान।


आज का खास दिन मुबारक हो आपको, प्यारे प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको, जिंदगी के साथ जो आयी है खुशियाँ खूब सारी, वो खुशियों कि बहार मुबारक हो आपको।


फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में, खुशी के आँसू छलकते रहें आपकी निगाह से, कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको, दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।


सितारों से आगे भी कोई जहान होगा, जहान के सारे नजारों कि कसम, आपसे प्यारा वहाँ भी ना होगा।


Birthday की बहार आयी हैं, आप के लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं, आप Smile करो हर दिन, इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं।


खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको, चाँद सितारों से सज़ाएँ आपको, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको।


ख्वाहिशों के समुद्र के सब मोती तेरे नसीब हो, तेरे चाहने वाले हम सफ़र तेरे हरदम करीब हों, कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम, कि तेरी हर दुआ, हर ख़्वाहिश कबूल हो।


प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको, ख़ुशियाँ से भरे पल मिले आपको, कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े, ऐसा आने वाला कल मिले आपको।


ऐसी क्या दुआ दूँ, आपको जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे, बस ये दुआ है, मेरी सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।


Top 50 Birthday Wishes in Hindi

 

हमेशा हस्ते रहो आप हजारों के बिच, हमेशा खिलते रहो आप लाखों के बिच हमेशा रोशन रहो आप करोड़ो के बिच, जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच।


सब से अलग हैं भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा, कौन कहता हैं, खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में, मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।


भाई मेरा सहारा हो तुम, हर मंजिल का किनारा हो तुम, कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो, जो भी हो भाई बस तुम ही हो।


मेरे प्यारे भाई की हर चाहत पूरी हो, मिले आपको सब कुछ, चाहे मेरी हर ख़्वाहिश अधूरी हो।


हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी और मिले खुशियों का जहान तुम्हे, अगर आज तुम मांगो आसमान का एक तारा, तो भगवान दे दे सारा आसमान तुझे।


लिख दूँ उम्र तुम्हारी आसमान के तारों से, रास्ता सजा दूँ तुम्हारा फूलों से बहारों से, जन्मदिन की महफिल हो सबसे खास, उस महफिल को सजा दूँ मैं खूबसूरत नजारों से।


आज का दिन बड़ा खास है, खुशनसीब है जो तुम्हारे पास है, वैसे तो सब कुछ है आपके पास, फिर भी किसी चीज की कमी ना हो, यही खुदा से अरदास है।


जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख़्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम ख़ुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।


दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम, मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम, समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा, सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।


हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके और मिले ख़ुशियों का जहान आपको, अगर आप माँगें आसमान का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।


Best 50 Birthday Wishes in Hindi

 

दुआ है कामयाबी की हर सिखर पर आप का नाम होगा, कदम कदम पर दुनिया का सलाम होगा, हिम्मत से हर मुश्किलों का सामना करना, बस दुआ है हमारी कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।


सजती रहे खुशियों की महफ़िल और हर ख़ुशी सुहानी रहे, आप जिंदगी में इतने खुश रहें, कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे।


तुम मुस्कुराती रहो जिन्दगी भर, ऎसी दिल से दुआ है हमारी, हर सुबह और हर शाम जिन्दगी सदा महकती रहे तुम्हारी।


दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल इतना मजबूर न होता, हम आपको खुद Birthday Wish करने आते, अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।


हँसी आपकी कोई चुरा ना पाए, आपको कोई कभी रुला ना पाए, ख़ुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में, की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए।


जन्मदिन मुबारक बहना, तुम्हारा क्या कहना, तुम खुद हो खुशियों का गुलाब, खुश रहो यह दुआ करता है नवाब।


सब से अलग हैं बहन मेरी, सब से प्यारी है बहन मेरी, कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में, मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी।


चाँद से प्यारी चाँदनी, चाँदनी से भी प्यारी रात, रात से प्यारी ज़िन्दगी और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी बहना हैं।


प्यारी बहना, लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहन और करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा भाई, हेप्पी बर्थ डे बहना सदा हँसती रहना।


सबसे अलग है दोस्ती हमारी, सबसे खास है दोस्ती हमारी, कौन कहता है ख़्वाहिशे सब कुछ होती है, मेरे लिए ख्वाहिशों से भी अनमोल है दोस्ती हमारी।


Birthday Wishes in Hindi 2023

 

लाखो फूल खिले तेरी खिदमत में, करोड़ों खुशियाँ हो तेरे कदमों में, मुबारक हो जन्मदिन मेरे प्यारे दोस्त, हर कामियाबी हो तेरे जीवन में।


तेरे जैसे Dost दुनिया में होते है Few, छोटे-से मेरे इस दिल में Only है Tu, जिता रहे जो सालों साल वो पेड़ हो Tu, ये भगवान से दुआ है मेरी Only for You, ये Special Message है Just for You.


तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा, मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा, नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की, उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ तुम्हारा।


दोस्त तो मेरा है सबसे न्यारा, तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन यारा, मेरी भी नज़र ना लगे तुझे कभी, उदास ना हो तेरा ये चेहरा, जो बड़ा है प्यारा।


जिंदगी तभी खूबसूरत होती है, जब जिंदगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो, इस खूबसूरत लम्हे में साथ होने के लिए तहे दिल से शुक्रिया।


मंजिल भी तुम हो मेरी, तलाश भी तुम हो मेरी, जिंदगी की हर ख्वाहिश, हर ख़ुशी तुम हो मेरी।


एक प्यारा सा एहसास हो आप, हमारे दिल के बेहद पास हो आप, आपको मिले इस जहान की सारी खुशियाँ, क्योंकी हमारे लिए सबसे खास हो आप।


तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं, आज के दिन के लिए मैं शुक्र गुजार हूँ, उस खुदा का जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर भेजा।


तोहफे में चाँद दूँ या दूँ सितारे, जन्मदिन पर ऐसा क्या दूँ, ये मुझसे पूछे सारे, अगर जिन्दगी तुम्हारे नाम करू तो वो भी कम है, तुम्हारी झोली में भर दू हर पल खुशियाँ मैं तुम्हारे।


आपकी खुशियों की महफ़िल सदा सजती रहे, आपकी ज़िन्दगी का हर पल ख़ूबसूरत रहें, आप रहें जीवन में इतना खुश कि खुशियाँ भी आपकी दीवानी रहें।


Top Best Birthday Wishes in Hindi

 

यह दिन यह महीना यह तारिख जब जब आयी, हमने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई, हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का, इस की रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समायी।


हर दिन से प्यारा लगता है हमे ये खास दिन, हम जिसे बिताना नही चाहते आप बिन, वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको, फिर भी कहते है हम जन्मदिन मुबारक हो आपको।


मेरी ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है, क्योंकि मेरी ज़िन्दगी तुमसे ही है।


तुम से ही है सुबह मेरी, तुमसे ही मेरी शाम है, तुम से ही है दुनिया मेरी, तुमसे ही मेरी पहचान है।


जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें, चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे, देता है दिल यह दुआ आपको, ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।


प्यार से भरी खुशियाँ मिले आपको, खुशियों से भरे पल मिले आपको, कोई गम न हो आपके जीवन में ऐसा आने वाला कल मिले आपको।


दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें, अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये, चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो, आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।


आशाओं के दीप जले, आशीर्वाद-उपहार मिले, जन्मदिवस की वर्षगाँठ हैं आपकी, शुभकामनाओ से प्यार मिले।


ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो, जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहा फूलो की बरसात हो।


ना गिला करते हैं ना शिकवा करते हैं, आप सलामत रहें बस यही दुआ करते हैं और आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देतें हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *