Caption For Boys

Caption For Boys

 

Life Quotes in Hindi Quotes For Instagram
Hindi Quotes Smile Quotes

Love Quotes Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

 

अगर फुर्सत के लम्हों मे तुम मुझे याद करते हो तो अब मत करना, क्योकि मे तन्हा जरूर हुँ मगर फिजूल बिल्कुल नही।


जैसा दोगे वैसा ही पाओगे, फ़िर चाहे इज्ज़त हो या धोखा।


हारने वालो का भी अपना रुतबा होता हैं, मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल नही थे।


हम बस ऐटिटूड में रहते हैं फिर, सामने कोई भी हो भाव कम देते हैं।


दिल तो आशिक़ों के पास होता है हम, तो ऐटिटूड वाले लोग हैं जिगरा रखते हैं।


Caption For Boys

 

धूप का तो नाम बदनाम है जनाब, यहाँ लोग एक दूसरे से ज्यादा ही जलते है।


माना तू रानी से कम नहीं, लेकिन वो रानी ही क्या जिसके राजा हम नहीं।


हुकुम का इक्का हूँ मैं, जिस दिन चलूँगा पूरी बाज़ी पलट जायेगी।


अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना, कल को मशहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना।


आजकल मेरे आँखों को देख लोग नशेबाज़ कहते हैं, जो लोग खुद धोखेबाज़ है वो मुझे धोखेबाज़ कहते हैं।


Top 50 Caption For Boys

 

जब तक शांत हू शोर कर लो, क्यू की जब मेरी बारी आयेगी आवाज़ भी नही निकाल पाओगे।


लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है, लेकिन तुफानो में कश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है।


हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो, ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे।


तू जिस शहर में अकड़ दिखाता है मैं उस शहर का नवाब हूं, तू छोटे अभी अभी बिगड़ा है मैं बचपन से ख़राब हूं।


मशहूर होने का शोक नहीं है लेकिन क्या करे लोग नाम से ही पहचान लेते है।


Caption For Boys

 

माना की तू‪ ‎चाँद‬ जेसी हैं तुझे ‪‎देखने‬ को लोग ‪तरसते ‬है, ‪मगर ‬हम भी ‪सूरज ‬जैसे हैं ‪लोग‬ हमे‪ देखकर‬ अपना ‪‎सर ‬‪झुकाते ‬हैं।

 


ईतनी बार तो‪ Doctor ‬ने भी मेरा B.P चेक नहीं किया होगा, जितना तूँ मेरी DP चेक करती है।


ऐटिटूड सिर्फ उन्हें दिखाता हूँ, जिन्हे तमीज समझ नही आती।


हीरो वाली स्टाइल और गुंडों वाली हरकत, अक्सर हम वक़्त आने पर दिखाते है।


मैं आदत नही शोक रखता हूं, अच्छे अच्छो को ब्लॉक रखता हूं।


Best 50 Caption For Boys

 

हमारे दुश्मन सिर्फ आग से ही नहीं जलते, कुछ तो हमारे ऐटिटूड के अंदाज से जल जाते है।


तेरे ऐटिटूड से लोग जलते होंगे, मगर मेरे ऐटिटूड पर तो लोग मरते है।


औकात में रहो बेटे ऐटिटूड की शुरुआत हमारी हवेली से होती है, कभी आना हमारी हवेली पे।


हम ऐटिटूड भी दिखाना जानते हैं और तेवर भी पर मुसीबत आने पर भाईगिरी भी दिखाना जानते हैं।


ग़लतफहमी में है बेटा, के तेरा राज़ है, आके देख ले यहाँ कौन किसका बाप है।


Caption For Boys

 

आग लगा देंगे उस महफ़िल में जहाँ बगावत हमारे खिलाफ होगी।


मेरे ऐटिटूड पर मत जाना, तुम्हारे समझ नही आयेगा, दिल से मत समझना वरना दिल ही निकल जायेगा।


दुनिया में रहकर दुनिया के साथ तो लोग चलते है, हम तो ऐटिटूड में रहकर दुनिया में छाती ठोक कर चलते है।


मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है, दुनिया के साथ किसे जीना है, मुझे तो ऐटिटूड में जीकर शान से मरना है।


बहुत देखा है मैंने ज़िन्दगी को समझदार बन कर, ख़ुशी तो ऐटिटूड में ही मिलती हैं।


50 Amazing Caption For Boys

 

खून में उबाल वो आज भी हमारा खानदानी है, दुनिया हमारे शौक की नहीं हमारे ऐटिटूड की दिवानी है।


तेरी मोहब्बत मैं और मेरी फितरत मैं फर्क इतना है, की तेरा ऐटिटूड नही जाता और मुझे झुकना नहीं आता।


जली को आग और बुझी को राख कहते है, और जिसका स्टेटस तुम पढ़ रहे हो उसे ऐटिटूड का बाप कहते है।


ऐटिटूड तो मेरे पास भी है पगले, पर इतना फालतु का भी नही, की बात-बात पर ऐटिटूड दिखाये।


हमारे ऐटिटूड थोड़ा अलग है हम, उमीद पर नहीं अपनी ज़िद पर जीते हैं।


Caption For Boys

 

इतना ऐटिटूड मत दिखा, जब हम स्कूल में थे, तब तेरे जैसी लडकियों से तो हम अपना‪ होमवर्क करवाते थे।


हम रॉयल ऐटिटूड रखते हैं और लोगों को लगता है हमारी आदतें खराब हैं।


जिस दिन हमने अपना ऐटिटूड अंदाज़ दिखाया, उस दिन ये ऐटिटूड वाली लड़कियां खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी।


हमारे साथ रहोगे तो नाम भी होगा और एक फोन में काम भी होगा।


तू जहा कहेगा तेरा भाई वह खड़ा है और गिनती भूल जायेगा भाईचारा इतना बड़ा है।


Caption For Boys in Hindi 2023

 

बैठ के बिचार कर लोगे तो थीक रहेगा, वार्ना समाधान तो हम कर ही देंगे।


कितनी अकड़ है आप मे हमें मार सके, इतना दम नही है किसी के बाप में।


दुनिया जल चुकी है हमारी ऐटिटूड से, अगर जलना सहन नहीं हो रहा है तो, हमारे पास आओ हम बुझाना भी जानते हैं।


भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं हैं मेरा, बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी हो वो बनना है मुझे।


जिंदगी संवारने कों तो ज़िंदगी पड़ी है, चलो वो लम्हा सवारते है जहां ज़िंदगी खड़ी है।


Caption For Boys

 

जो पानी से नहाता है, वो लिवास बदलता है, जो पसीने से नहाता है, वो इतिहास बदलता है।


बदला नहीं हूँ मैं मेरी भी कहानी है, बुरा बन गया हूँ अपनो की मेहरबानी है।


अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की, जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है।


वक्त ने फसाया है, लेकिन मैं परेशान नही हूँ, हालातों से हार जाऊँ, मैं वो इंसान नही हूँ।


वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते, छोड़ कर उसने हमे आवारा बना दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *