Captions For Instagram

Captions For Instagram

Captions For Instagram

Smile Captions Smile Quotes
Motivational Quotes Hindi Quotes On Life

Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

सफाईयाँ देना छोड़ दिया है मैंने, सीधी सी बात मैं बहुत बुरी हूँ।

Captions For Instagram


सुनो बाबु तेरी यादें मुझे अक्सर ऐसे घेर लेती हैं, जैसे बस स्टॉप पर अकेली सवारी को तीन रिक्शे।

Captions For Instagram


सुन छोरे सुधरी तो सिर्फ हमारी आदते हैं, शौक तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं।

Captions For Instagram


तुम जलते रहोगे आग की तरह और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।

Captions For Instagram


गलतफहमी में जीने का मजा ही कुछ और है ये हक़ीक़तें रुलाती बहोत है।

Captions For Instagram


दिल में मोहब्बत का होना भी जरूरी है, वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है।

Captions For Instagram


धूप तो नाम बदनाम है जनाब यहाँ लोग एक-दूसरे से ज्यादा ही जलते है।

Captions For Instagram


समय समय की बात है आज आपका है तो उड़ लीजिये, जिस दिन हमारा आयेगा उड़ा देंगे।

Captions For Instagram


गिरगिट की तरह बदलना नहीं चाहता, लोग मजबूर कर देते है बदलने के लिए।

Captions For Instagram


भीख में मिली खुशी हमें पसंद नहीं क्योकि हम गम में भी नवाबों की तरह जीते है।

Captions For Instagram


Top 50 Captions For Instagram

दुशमन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त, तेरा यार जिंदा है तो तेरा हथियार जिंदा है।

Captions For Instagram


क्या हुआ जो तू तेरी माँ की लाडली है, हम भी अपने बाप के सहजादे है।

Captions For Instagram


हमारा नाम इतना भी कमज़ोर नहीं है, की दो चार कुत्तो के भोंकने से बदनाम हो जाए।

Captions For Instagram


हम Entry लेट करते है पर जहा भी करते है Great करते है।

Captions For Instagram


बहुत गौर से देखने पर जिंदगी को जाना मैंने दिल से बड़ा दुश्मन पूरे जमाने में नहीं है।

Captions For Instagram


दिल का अच्छा हूँ इसीलिए सब कुछ सह लेता हूँ, अगर तमाशा करने लगे तो ज़िन्दगी जीने के लिए छोटी पड़ जाएगी।

Captions For Instagram


भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा, बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वह बनना है मुझे।

Captions For Instagram


दिल और दिमाग जिद पर अड़े है, दोनों साले एक ही लड़की के पीछे पड़े है।

Captions For Instagram


ये जहान जहाँ तक भी फैला हुआ है मैं वहां तक जाकर अपने हाथों को फैलाना चाहता हूँ।

Captions For Instagram


कमीनो का बाप हूँ, हरामियो का दादा हूँ, मेरे डैड एक किंग और मैं एक शहजादा हूँ।

Captions For Instagram


Best 50 Captions For Instagram

हर मुसाफिर यहाँ मंज़िल का इंतज़ार नहीं कर रहा हैं, खुश होने के लिए कुछ सफर का मज़ा भी जी भर कर ले रहे हैं।

Captions For Instagram


सफर में संभल कर चलने वाले काफी मिल जाएंगे मैं तो इन सड़कों पर दौड़ना चाहता हूँ।

Captions For Instagram


भीड़ भाड़ से अलग खामोशी के नज़दीक हूँ मैं यहीं ठीक हूँ में ।

Captions For Instagram


किसी को मंज़िल की भूख है तो किसी को पैसों की प्यास है, पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है।

Captions For Instagram


बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले, अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है।

Captions For Instagram


ऑफिस के एक कमरे को अपनी दुनिया बनाने से बस पैसे मिलते है पर पूरी दुनिया घूम कर उसे ही अपना घर बना लो तो ख़ुशी मिल जाती है।

Captions For Instagram


कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले जाए, क्यूंकि किसी ने सच ही कहा है क्या पता कल हो ना हो।

Captions For Instagram


पहाड़ों के बीच ऐशो-आराम की चीज़ें तो नहीं मिलती मगर आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है।

Captions For Instagram


वो मंज़िल खूबसूरत नहीं लगती जिसका सफर कठिन नहीं होता।

Captions For Instagram


ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना-गिरना और घूमना फिरना लगा रहता है।

Captions For Instagram


Captions For Instagram in Hindi 

इतना सबक किताबें नहीं सीखा पाती, जितना एक यात्रा सीखा देती है।

Captions For Instagram


ये खूबसूरत नज़ारे आँखों में कैद कर लो इस से पहले की ज़िम्मेदारियाँ तुम्हे कैद कर लें।

Captions For Instagram


याद रखना की तुम एक जहाज़ हो तुम्हारा काम किनारे पर खड़ा होना नहीं बल्कि लहरों से टकराना है।

Captions For Instagram


ऑफिस का एक कमरा आपकी दुनिया नहीं है बल्कि ये पूरी दुनिया आपकी है।

Captions For Instagram


मत पूछो मुझे की मैं कहाँ जा रहा हूँ मैं खुद अनजान हूँ की ये रास्ता मुझे कहाँ ले जा रहा है।

Captions For Instagram


नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है पर दुनिया ने उसे ही देखा है जिसने पूरी दुनिया देखी है।

Captions For Instagram


माना की ठहरना भी ज़रूरी है पर केवल मृत व्यक्ति ही जीवन भर एक ही जगह पर ठहरा रह सकता है।

Captions For Instagram


सफर करने के लिए पैसे की जरूरत नहीं बल्कि मन की जरूरत होती है।

Captions For Instagram


जिंदगी के मजे लेना सीख लो, वक्त तो तुम्हारे मजे लेता रहेगा।

Captions For Instagram


कुछ यूं ही चलेगा तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर, मिल जाए तो बातें लंबी ना मिले तो यादें लंबी।

Captions For Instagram


Top Best Captions For Instagram 2022

कुछ हसरतें अधूरी ही रह जाए तो अच्छा है, पूरी हो जाने पर दिल कहीं ठहर सा जाता है।

Captions For Instagram


जितना प्यारा ये दिन है, उतने प्यारे हम दिखते खुश है लेकिन है हजारों गम।

Captions For Instagram


जिंदगी संवारने कों तो ज़िंदगी पड़ी है, चलो वो लम्हा सवारते है जहां ज़िंदगी खड़ी है।

Captions For Instagram


यहाँ ख़ुद से मिले जमाना हो गया और लोग कहते है, हमें भूल गए हो तुम।

Captions For Instagram


मिलने को तो हर शक्स एहतराम से मिला, पर जो मिला किसी काम से मिला।

Captions For Instagram


इन शब्दों में तलाश ना करना मेरे वजूद को, मैं उतना लिख नहीं पाता जितना महसूस करता हूँ।

Captions For Instagram


मुह पर कुछ पीठ पीछे कुछ और, मैंने बदलती हर बात देखी है, एक-एक करके मैंने सबकी औकात देखी है।

Captions For Instagram


ज़माना कुछ भी कहे उसकी परवाह ना कर, जिसे ज़मीर ना माने उसे सलाम ना कर।

Captions For Instagram


आदते बुरी नहीं! हमारे शौक ऊँचे हैं, वरना किसी ख्वाब की इतनी कहाँ औकात कि, हम देखे और पुरा ना हो।

Captions For Instagram


जब सूरज डूबा तो कद से ऊंचे होने लगे ये साये, कभी पैरों से रौंदी थी ये परछाइयाँ हमने।

Captions For Instagram


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *