Cute Smile Quotes
Friendship Quotes | Motivational Quotes |
Quotes About Smile | Life Quotes |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
यदि आप उस वक़्त मुस्कुराते हैं जिस वक़्त आप अकेले हैं, तब आप वास्तव में मुस्कुरा रहें होते हैं।
अगर Life में खुश रहना है तो हर पल मुस्कुराते रहना है।
क्या मुस्तक़िल इलाज किया दिल के दर्द का, वो मुस्कुरा दिए मुझे बीमार देख कर।
हर उस इंसान के लिए अपने चेहरे पर मुस्कान रखो, जिससे तुम मिलने और मारने की योजना रखते हो।
चलिए हम हमेशा एक दुसरे से मुस्कान के साथ मिलें, क्योंकि मुस्कान प्रेम की शुरुआत है।
जिंदगी हमारी बेजान सी थी, इसमें तब जान आई है, जब से तुम्हें मुस्कुराता देख लिया।
हमे क्या मालूम था उनकी मुस्कुराहट किसी हथियार से भी तेज़ निकलेगी।
कसम से दिल में तूफ़ान सा बरसा दिया तुमने, जब एक नज़र मुस्कुरा कर देखा मुझे।
जब जब वो Smile करती है, मानो जैसे कयामत ढाती है।
आप Smile नही करोंगी तो, मेरी Smile बुरा मान जाएँगी।
Top 50 Cute Smile Quotes
तुम जो हंसती हो तो फूलों की अदा लगती हो, जब दोनों हाथों से छुपा लेती हो अपना चेहरा, लहर का गीत और कोयल की सदा लगता हो।
हमेशा मुस्कुराते रहो, ये एक ऐसी चीज़ है जो हर किसी के दिल को क़ैद कर सकती है।
जहाँ रूतबा और दौलत अपना छाप नहीं छोड़ पाती है, वहाँ छोटी सी मुस्कान भी दोस्ती का काम कर जाती है।
न जाने कह गए क्या आप मुस्कुराने में, है दिल को नाज़ कि जान आ गई फ़साने में।
दिल में खुशी चेहरे पर मुस्कान यही है जीवन जीने की पहचान
अगर ख़ूबसूरती एक शक्ति है, तो मुस्कुराहट उसकी तलवार है।
अपनी मुस्कुराहट की वजह से आप अपनी ज़िन्दगी को और भी ज़्यादा ख़ूबसूरत बना सकते हो।
जब हमने जहाँ में कदम रखा तो पूरा जहाँ हिला दिया, पर तेरी मुस्कान ने जहाँ हिलाने वाले को हिला दिया।
बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट पर तुम मुस्कुराते कम हो, सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर तुम नज़र आते ही कम हो।
फूल खिलने से गार्डन सुंदर लगता है और Smile खिलने से Face सुंदर लगता है।
Best 50 Cute Smile Quotes
कोई टूट ही ना जाये हमें हमारे आँसू देखकर, बस इसी को सोच कर मुस्कुराता रहता हूँ।
अपनी मुस्कान दुनिया के साथ बांटो, ये दोस्ती और शांति का प्रतीक है।
वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखो की नमी की, मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है।
ख़ुदा महफूज़ रखें आपको तीनों बलाओं से, वकीलों से, हक़ीमों से, हसीनों की निगाहों से।
जो सुधर जाएँ वो हम नही और कोई हमें सुधार दे, इतना किसी में दम नही।
मै दिल नही तोड़ती सीधा मुँह तोड़ देती हूँ।
दिल तो मै किसी का भी चुरा लूँ, पर मम्मी कहती हैं चोरी करना बुरी बात है।
लोग दूसरों को बुरा तो ऐसे कहते हैं जैसे खुद गंगाजल से धुले हों।
मै अपनी लाइफ में सबको एंट्री देती हूं, लड़कियों को जान बनाकर और लड़कों को भाईजान बनाकर।
मेरी बात दिल पर मत लेना हुजूर, पर आप इस दिल से उतर चुके हो।
Cute Smile Quotes in Hindi
तुम्हारे गम में रोना सीख गए थे, अब तुम्हारी तन्हाई में Smile करना भी सीख गए हैं।
क़ुर्बान हो जाऊं Smile पे तुम्हारे या इसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूं।
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी, मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी।
लफ़्ज़ों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख, तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख।
दिल में उलझनों और बेलगाम ख्वाहिशों का मेला है, मगर फिर भी चेहरे पर मेरे, मुस्कराहट का पहरा है।
Attitude होने से कुछ नही होता, Smile ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले।
तेरी मुस्कराहट की हिफाज़त खुद खुदा करे, बस यही दुआ हर रोज़ हम खुदा से करते है।
जिसकी किस्मत मे लिखा हो रोना, वो मुस्कुरा भी दे तो आँसू निकल आते है।
फिर उसने मुस्कुरा के देखा मेरी तरफ़, फिर एक ज़रा सी बात पर जीना पड़ा मुझे।
दिल की गहराई में क्यों गम छुपाते रहें, चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहें
Top Best Cute Smile Quotes 2022
अच्छा लगता है जब मेरे बिना कुछ कहे बस मुझे देख कर, तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं।
मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ रोज़ उसके पास, वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से मेरा क़त्ल कर जाती हैं।
लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान न दिया करो, और मुस्कुराके अपने दिन की शुरुआत किया करो।
चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशियाँ रखता हूँ, गरीब हूँ साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ
अपने दुःख में रोने वाले मुस्कुराना सीख ले, ओरों के दुःख में आँसू बहाना सीख ले।
दर्द से नाता तोड़ो और Smile से अपना नाता जोड़ो।
ये दुनिया जब भी मुस्कुराकर मिलती है, सच कहूं तुम्हारी कमी बहुत खलती है।
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना, दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना, ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी, ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना।
मैं कल मुस्कुरा रहा था ,मैं आज मुस्कुरा रहा हूँ और मैं कल भी मुस्कुराऊंगा। महज इसलिए क्योंकि ये ज़िन्दगी किसी भी चीज के लिए रोने के लिए बहुत छोटी है।
चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये, क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती, तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है।