Dp For Love
Whatsapp DP | Love Shayari |
Whatsapp Status | Romantic Shayari |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले, मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले, ये सोच लेना भुलाने से पहले, बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले।
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो, मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना, मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।
तेरी मोहब्बत में इस जहां को भूल गए, हम औरों को अपनाना भूल गए, सारे जहां को बताया तुझ से मोहब्बत है, सिर्फ तुझे ही बताना भूल गए।
काश मेरी ज़िन्दगी का अंत कुछ इस तरह हो, की मेरी कबर पे बना उनका घर हो वो जब जब सोये ज़मीन पर, मेरे सीने से लगा उसका सर हो।
एक समंदर जो मेरे काबू में है, और इक कतरा है जो संभलता नही, एक जिंदगी है जो तुम्हारे बगैर बितानी है और इक लमहा है जो गुजरता नहीं ।
मौसम नहि जो पल मे बदल जाऊ, जमीन से कहि दूर निकल जाऊ, पुराने वक्त का सिक्का हु यारो, मूजे फेक ना देना बूरे दिनो मे शायद मै हि काम आ जाऊ।
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए, साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए, चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें, क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए।
चाहिए जो वो चीज़ ही कम है, ग़म ज़ियादा है और खुशी कम है, आज साक़ी तो मेहरबां है, मगर क्या करें अपनी प्यास ही कम है।
माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही, पर ये सच है के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही, उस के दिल मे उसकी यादो मे कोई और है लेकिन, मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही।
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों मेंजमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता, हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में, मगर वक़्त लगता है।
Best 50 Dp For Love
मोहब्बत न होतीं गजल कौन कहता, किचड के फुल को कमल कौन कहता,प्यार तो कुदरत का करिश्मा है वरना, एक लाश के घर को ताजमहल कौन कहता।
उसके लिये सारी दुनिया से बगावत की थी,bयाद आता है हमने भी कभी महोब्बत की थी, उसके छोड़कर हँसते हुये घर आकर, इतना रोये थे कि आँखों ने भी शिकायत की थी।
मोहब्बत को मोहब्बत से मोहब्बत हो गयी, मोहब्बत ही मोहब्बत पे फ़िदा हो गयी, जब मोहब्बत को मोहब्बत की मोहब्बत न मिली तो, मोहब्बत ही मोहब्बत पर फनाह हो गई।
लिख दूं तो लफ्ज़ तुम हो, सोच लूं तो ख़याल तुम हो,मांग लूं तो मन्नत तुम हो, चाह लूं तो मुहब्बत भी तुम ही हो।
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना, हमारी शरारत से कही रूठ न जाना, तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं, इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना।
नज़र को नज़र की खबर ना लगे, कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे, आपको देखा है बस उस नज़र से, जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे।
तुझे छोङ दूं तुझे भूल जाँऊ कैसी बातें करते हो, सुरत तो फिर भी सुरत है, मुझे तो तेरे नाम के लोग भी अच्छे लगते है।
हम अपने पर गुरुर नहीं करते, याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते, मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले, तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते।
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं, उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं, आएगी आज भी वो सपने मैं यारो, बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं।
यह आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम, न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम, जिसको जितना याद करते हैं, उसे भी उतना याद आयें हम।
Top 50 Dp For Love in Hindi
काश ऐसा हो की तुमको तुमही से चुरा लूँ, वक्त को रोक कर वक्त से एक दिल चुरा लूँ, तुम पास हो तो रात से एक रात चुरा लूँ, तुम साथ हो तो उस जहाँ से एक जहाँ चुरा लूँ।
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर, इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता, बस पत्थर बन के रह जाता ताज महलअगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।
कोई चाहत की बात करता है, तो कोई चाहने की,हम दोनोँ आज़मा के बैठे हैँ, ना चाहत मिली ना तो चाहने वाले।
जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये, जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये।
हमने रस्म रिवाज़ों से बग़ावत की है, हमने वेपन्हा उनसे मोहब्बत की है, दुआओं में जिसे था कभी मांगा, आज उसी ने जुदा होने की चाहत की है।
कई लोग मुझको गिराने मे लगे है, सरे शाम चिराग भुझाने मे लगे है, उन से कह दो क़तरा नही मैँ समन्द्र हूँ,डूब गये वो ख़ुद जो डूबाने मे लगे है।
सदियों से जागी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ,माना कि तुमको प्यार नहीं, नफ़रत ही जताने आ जाओ, जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए हम बैठे अब तक सोच रहे,क्या भूल हुई क्यों जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ।
हमने उनसे कहा की अब छोड़ दो या तोड़ दो हमें, उन्होंने हंस कर गले लगाया, और कहा छोड़ तो हम रहे हैं, टूट तो अपने आप जाओगे।
तुम्हारे चाँद से चेहरे पे ग़म अच्छे नहीं लगते, हमें कह दो चले जाओ जो हम अच्छे नहीं लगते, हमें वो ज़ख्म दो जाना जो सारी उम्र ना भर पायें, जो जल्दी भर के मिट जाएं वो ज़ख्म अच्छे नहीं लगते।
चलो अब जाने भी दो,क्या करोगे दास्ताँ सुनकर, ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं, और बयाँ हम से होगा नही।
Dp For Love in Hindi 2022
एक उम्र भर की जुदाई मेरे नसीब में करके, वो तो चला गया बातें अजीब करके, तर्ज ए वफा को उसकी क्या नाम दूं, खुद तो दूर चला गया मुझे करीब करके।
सनम बेवफा है,ये वक्त बेवफा है, हम शिकवा करें भी तो किस्से, कमबख्त ज़िन्दगी भी तो वेबफा है।
ऐ बेवफा सांस लेने से तेरी याद आती है, ऐ बेवफा सांस न लूँ तो भी मेरी जान जाती है, मैं कैसे कह दूं कि बस मैं सांस से जिंदा हूँ, ये सांस भी तो तेरी याद आने के बाद आती है।
जब कभी मोहब्बत ही नही की तो रोकते क्यों हो, खामोशियों में मेरे लिए सोचते क्यों हो, जब रास्ते हो गए अलग अब जाने दो मुझे, कब लौटकर आओगे पूछते क्यों हो।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है, पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम, जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है।
जो इश्क मै ड़ूबे रहते है, वो हर वक्त जवां रहते है जो महबूब की आंखो में खोए रहते है।
वो जिन्हे हमने सौंपी हैं दिल की सभी धड़कनें, वो अपना एक पल देने मे हज़ार बार सोचते है।
जिंदगी है नादान इसीलिए चुप हूँ, दर्द ही दर्द है सुबह शाम इसलिए चुप हूँ, कह दूँ जमाने से दास्तान अपनी, उसमें आएगा तेरा नाम इसलिये चुप हूँ।
अपने गमो की तू नुमाइश न कर, यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश न कर, जो है कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा, तू उसे बदलने की आजमाइश न कर।
चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो, कम बोलो पर सब कुछ बता दो, खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो, यही राज है ज़िंदगी का कि जियो और जीना सिखा दो।
Top Best Dp For Love 2022
आसमां में मत ढूँढ अपने सपनों को सपनों के लिए तो ज़मीं जरूरी है सब कुछ मिल जाये तो जीने का क्या मजा जीने के लिए कुछ कमी भी तो जरूरी है।
किसी गरीब को मत सता, गरीब बेचारा क्या कर सकेगा,वो तो बस रो देगा पर उसका रोना सुन लिया ऊपर वाले ने, तो तू अपनी हस्ती खो देगा।
सच्चाई के आईने काले हो गये, बुजदिलों के घर मेँ उजाले हो गए,झूठ बाजार मेँ बेखौफ बिकता रहा, मैंने सच कहा तो जान के लाले हो गए।
गुजरते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ, प्यास इतनी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ, यहाँ पर लोग गिनाते है खूबियां अपनी, मैं अपने आप में कमियाँ तलाश करता हूँ।
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये, चलो ऐसे कि निशान बन जाये, ज़िंदगी तो हर कोई काट लेता है दोस्तों, जियो इस कदर की मिसाल बन जाये।
इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ, सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ, जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश, मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ।
चार दोस्त, दो साइकिलें, खाली जेब और पूरा शहर, एक खूबसूरत दौर ये भी था जिंदगी का।
ये इश्क भी क्या चीज़ है ग़ालिब, एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं और एक हम है, जो मौका दिए जाते हैं।
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है,तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है।
मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे,तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे,यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे।