Dp For Whatsapp
Whatsapp Status | Whatsapp Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
मैंने समुन्दर से सीखा है जीने का सलीका, चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना।
सोने के जेवर ओर हमारे तेवर, लोगो को अक्सर बहोत मेंहगे पडते हे।
मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे, अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती।
मायूस ना हो, लबों को भी तकलीफ ना दे, अगर है प्यार तुझे, तो आँखों से बयां कर दे।
ऐ ज़िँदगी, अब तू ही रुठ जा मुझसे, ये रुठे हुए लोग, मुझसे मनाए नहीँ जाते।
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए, मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए।
अच्छा लगता है जब कोइ छिपकली और कॉकरोच से डरने वाली आपके लिए पूरी दुनिया से लड़ जाए।
दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये, एक पल को सही तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
ये जो हलकी सी फ़िक्र करते हो न हमारी, बस इसलिए हम बेफिक्र रहने लगे हैं।
ये तो इश्क़ का कोई लोकतंत्र नहीं होता, वरना रिश्वत दे के तुझे अपना बना लेते।
Top 50 Dp For Whatsapp
लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है, नफरत में ही सही पर मुझे सोचती तो है।
प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता न वक़्त के साथ न हालात के साथ।
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा।
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं, चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे, मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे।
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो, बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी।
दिल मे छूपा रखी है मुहब्बत काले धन की तरह, खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये।
तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते, बस अपने लगते हो।
काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर, वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।
लोग हर बार यही पूछते हैं तुमने उसमें क्या देखा, मैं हर बार यही कहता हूँ, बेवजह होती है मोहब्बत।
Best 50 Shayari Dp For Whatsapp
एक हसरत थी की कभी वो भी हमे मनाये, पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही।
ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है, पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी, और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी।
हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई, दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है।
दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं, प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं।
उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं, कि वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं।
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना, कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
तेरे साथ भी तेरा था, तेरे बिन भी तेरा ही हूँ।
इतनी मनमानीयां भी अच्छी नही होती, तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो।
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर, क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम।
Dp For Whatsapp in Hindi 2022
कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर, कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा।
जितनी हसीन ये मुलाकातें है, उससे भी प्यारी तेरी बातें है।
मैं दिनभर ना जाने कितनों चेहरों से रूबरू होता हूँ, पर पता नहीं रात को ख्याल सिर्फ तुम्हारा ही क्यों आता है।
आँख खुलते ही याद आ जाता है तुम्हारा चेहरा, दिन की ये पहली ख़ुशी भी कमाल की होती है।
पहला प्यार बहुत ख़ास होता है, पर बहुत कम लोगों के पास होता है।
कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है, दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़ वही काफ़ी है।
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में, रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में।
उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए, अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे।
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर, आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है।
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता, ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता।
Top Best Shayari Dp For Whatsapp in Hindi
आपके मिलने से पहले ये मालूम ना था, की ऐसी दीवानगी भी हो सकती है किसी के लिए।
ढूँढ़ते क्या हो खुद को मेरी आँखों में, दिल में उतर कर देखो बसेरा है तुम्हारा।
साँसों में मेरी नज़दीकियों का इत्र घोल दे, मैं ही क्यों इश्क़ ज़ाहिर करूँ तू भी कभी बोल दे।
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है, खबर ये आसमाँ के अखबार की है, मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले, बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है।
सूरज, चाँद और सितारे मेरे साथ में रहे, जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में रहे, शाखों से जो टूट जाये वो पत्ता नहीं हैं हम, आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे।
गुजरते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ, प्यास इतनी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ, यहाँ पर लोग गिनाते है खूबियां अपनी, मैं अपने आप में कमियाँ तलाश करता हूँ।
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत, तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है, मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना, तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है।
माना कि मैं बुरा हूँ पर, अच्छे लोगो की तरह दुसरों पर कीचड़ नही उछालता।
मेरा Style, Copy करने की आदत तू डाल ले, मेरे से बड़ा ना कोई कलाकार, ये बात तू मान ले।
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था, फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था।