Friendship Quotes

Friendship Quotes

Friendship Quotes

Friendship Shayari Dosti Shayari
Quotes On Friendship Quotes About Life

Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है, दोस्ती में जिंदगी शुरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है, ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये, तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है।

Friendship Quotes


छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे, नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें, हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी, तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।

Friendship Quotes


ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है, जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है, आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई, ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है।

Friendship Quotes


ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं, पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता, ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं, पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता, पर जब से आप जैसा दोस्त मिला हैऔर किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता।

Friendship Quotes


कोई रूठे तो उसे मना लिया करो, कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो, कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है, दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो।

Friendship Quotes


हर वक़्त वादिओं में, महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त, हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे मरते दम तक।

Friendship Quotes


ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है, रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है, प्यार की महक भी मिलती ही रहती है, पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है।

Friendship Quotes


जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए, वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए, जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे, आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए।

Friendship Quotes


हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं, चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना, हम तो है एक दम खरा सोना, चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना।

Friendship Quotes


कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था, कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था, हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है, कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था।

Friendship Quotes


Top 50 Friendship Quotes

जब दोस्त तरक्की करे, तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है, और जब दोस्त मुसीबत में हो, तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं।

Friendship Quotes


सच्चा दोस्त वो है, जो कभी आपके रास्ते में नही आता है, वो अपना कदम तभी बढ़ाता है, जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है।

Friendship Quotes


हर पल हम आपके साथ हैं, तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं, आपका हो न हो पर हमें, आपकी कमी का हर पल अहसास है।

Friendship Quotes


आप हमारे कितने पास हो, आप हमारे लिए कितने खास हो, काश आपको भी ये एहसास हो, आपकी यादो में हम भी खास हो।

Friendship Quotes


पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है, खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है, मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ, बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है।

Friendship Quotes


वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो, वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो, वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं, और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो।

Friendship Quotes


न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता, न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता, क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे, शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।

Friendship Quotes


हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं, दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं, हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं, की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है।

Friendship Quotes


दिल से वादा है आपसे, ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम, याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम।

Friendship Quotes


न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना, न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना, अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी, तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना।

Friendship Quotes


Best 50 Friendship Quotes

जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते, जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते, यार ही होते हैं यारो के हमदर्द, कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।

Friendship Quotes


मिल जाती है कितनो की मुस्कुराहट, मिट जाते हैं कितनो के दुःख, मैसेज इसलिये भेजते हैं हम, ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम।

Friendship Quotes


हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया, सारे गम को अपने अंदर भर लिया, और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया, तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया।

Friendship Quotes


जब साथ बिताया समय याद आता है, मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है, कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना, दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।

Friendship Quotes


किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे, मेरे दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे, न मिले कभी जख्म उसको, तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे।

Friendship Quotes


दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है, मेरी आँखों को भर जाता है, तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे, यही हमारा दिल चाहता है।

Friendship Quotes


आपसे दोस्ती करने का हमने इरादा किया है, क्योंकि आपने हमारा हर कदम पर साथ दिया है, आप हमारे सबसे अज़ीज दोस्त हैं, इसलिए आपका उम्र भर साथ देने का वादा किया है।

Friendship Quotes


मैं अकेले दिन की रौशनी में चलना पसन्द नही करता हूँ, बल्कि मैं अपने सच्चे दोस्त के साथ, अँधेरे में चलना पसन्द करता हूँ।

Friendship Quotes


तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त, मैं खुद भी टूट जाता हूँ, इसलिए तुझे समझाता हूँ, और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ।

Friendship Quotes


न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा, हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा, फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे, जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे।

Friendship Quotes


Friendship Quotes in Hindi 

कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है, हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं, अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं, और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं।

Friendship Quotes


दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है, दुखी मन को देने वाली दवा होती है, कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती, दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है।

Friendship Quotes


दोस्ती तो एक झोंका है हवा का, दोस्ती तो एक नाम है वफा का, दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो, हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का।

Friendship Quotes


आप जैसे यार हर जगह नही होते, कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते, आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ, तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते।

Friendship Quotes


दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है, दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है।

Friendship Quotes


रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम, लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं, जब हार कर थक जाते हैं हम, तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम।

Friendship Quotes


चाँद की दूरी एक रात तक है, सूरज की दूरी बस दिन तक है, हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते, क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद हमारी आखिरी साँस तक है।

Friendship Quotes


मेरा नसीब ही कमाल है, जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया, जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया, तुझे अपने पास पा लिया।

Friendship Quotes


संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा, तन्हाइयों में होने के बाद, कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा, जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों, कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

Friendship Quotes


कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही, किसी के दिल को सताना हमे आता नही, आप सोचते हैं हम भूल गए आपको, पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही।

Friendship Quotes


Top Best Friendship Quotes 2022

आग तो तूफान में भी जल जाती हैं, पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं, मस्त बहुत होती हैं वो शाम, दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं।

Friendship Quotes


दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है, किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है, ये तो एक खूबसूरत एहसास है, जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है।

Friendship Quotes


दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे, तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे, रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर, यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।

Friendship Quotes


जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं, कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं, कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं, पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं।

Friendship Quotes


तू मिला नही है हमसे पर पास भी है, हमे तेरी कमी का अहसास भी है, दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में, पर तू कमीना भी है और खास भी है।

Friendship Quotes


इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया, जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है, तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है, वहाँ मेरा ही नाम है।

Friendship Quotes


कहते है होसलो से उड़ान होती है, सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है, ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है, जब हमारी दोस्ती में जान होती है।

Friendship Quotes


हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है, दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं, रिश्तो को तो हम निभाते ही है, पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है।

Friendship Quotes


मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती, एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती, दोस्तों की कमी हर पल रहती है, तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती।

Friendship Quotes


आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे, रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे, महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की, दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।

Friendship Quotes


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *