Friendship shayari

Friendship Shayari

तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है।

[tie_full_img]

[/tie_full_img]

Friendship shayari


वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है..
जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।

[tie_full_img][/tie_full_img]

Friendship shayari Images


दोस्ती वो नहीं होती, जो जान देती है
दोस्ती वो नही होती जो मुस्कान देती है
दोस्ती तो वो होती है
जो दोस्ती को प्यार का नाम देती हैं.

[tie_full_img][/tie_full_img]

Friendship shayari In Hindi


 क्या कहे कुछ कहा नही जाता,
दर्द मीठा है पर रहा नही जाता,
दोस्ती हो गई इस कदर आपसे,
बिना याद किये बिना रहा नहीं जाता।

[tie_full_img][/tie_full_img]

फ्रेंडशिप शायरी


दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी.

[tie_full_img][/tie_full_img]

Friend Shayari

One Comment on “Friendship shayari”

Comments are closed.