Friendship shayari

Friendship Shayari

हर खुशी दिल के करीब नहीं होती,
ग़मों से जिन्दगी दूर नहीं होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नहीं होती।

[tie_full_img]

[/tie_full_img]

Friendship shayari


काश वो पल साथ बिताए ना होते,
तो आँखों में ये आँसू आए ना होते,
जिनसे रहा ना जाए एक पल भी दूर,
काश ऐसे प्यारे दोस्त बनाए ना होते।

[tie_full_img][/tie_full_img]

Friendship shayari Images


सबकी जिंदगी में खुशियाँ देने वाले दोस्त,
तेरी जिंदगी में कोई गम ना हो,
तुझे तब भी दोस्त मिलते रहें अच्छे अच्छे,
जब इस दुनिया में हम ना हो।

[tie_full_img][/tie_full_img]

Friendship shayari In Hindi


 दिल से दिल का गहरा रिश्ता है हमारा,
दिल की हर धड़कन पर नाम है तुम्हारा,
अगर हम आपके साथ नहीं तो क्या हुआ,
जिंदगी भर साथ निभाने का वादा है हमारा।

[tie_full_img][/tie_full_img]

फ्रेंडशिप शायरी


 बातें ऐसी करो कि जज्बात कम न हों,
ख़यालात ऐसे रखो के कभी ग़म न हो,
दिल में अपनी इतनी जगह देना हमें दोस्त,
कि खाली खाली सा लगे जब हम न हों।

[tie_full_img][/tie_full_img]

Friend Shayari