मान मिले सम्मान मिले,
खुशियों का वरदान मिले.
क़दम-क़दम पर मिले सफलता,
डगर-डगर उत्थान मिले.
सूरज रोज संवारे दिन को,
चाँद मधुर सपने ले आये,
हर पल समय दुलारे आपको
सदियों तक पहचान मिले
☘?? शुभ प्रभात??☘
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो
?????????
?? ??
[tie_full_img]

Good Morning Shayari
“??????????
??: एक खूबसूरत सोच :??
✍?जन्म से ना तो कोई दोस्त पैदा होता है और ना ही दुश्मन, वह तो हमारे घमंड, ताकत या व्यवहार से बनते है।
[tie_full_img][/tie_full_img]
ज़िंदगी को अगर खुल कर जीना है तो थोडा सा झुक कर जियो, तब देखो फिर, ये ईश्वर आपको कितना ऊँचा उठा देंगा..
[tie_full_img][/tie_full_img]
❣दिल से लिखी बातें
दिल को छू जाती हैं
कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं
और
कुछ लोगों से मिलकर
जिन्दगी बदल जाती है।
??????????
‼ सु-प्रभातम्‼
???आपका दिन मंगलमय हो???
??????????
Good Morning Have A Good Day”
[tie_full_img][/tie_full_img]
✍?”प्रशंसा” से “पिंघलना” मत, “आलोचना” से “उबलना” मत, निस्वार्थ भाव से कर्म करिए, क्योंकि इस “धरा” का, इस “धरा” पर, सब “धरा” रह जाऐगा।
[tie_full_img][/tie_full_img]
“मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो, परंतु उसकी परछाई सदैव काली होती है !
[tie_full_img][/tie_full_img]
“मैं सर्वश्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है, लेकिन “सिर्फ मैं ही सर्वश्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है..। अहंकार से जिनका, मन मैला है ,करोड़ों की भीड़ में भी, वह अकेला है!.
? सुप्रभात ☕
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो?
[tie_full_img][/tie_full_img]
Good Morning Shayari Image
GOOD MORNING,
“सफलता” भी फीकी लगती है, यदि कोई “बधाई देने वाला” नहीं हो।
और “विफलता” भी सुन्दर लगती है, जब आपके साथ “कोई अपना खड़ा” हो।
[tie_full_img][/tie_full_img]
Good Morning Shayari In Hindi
आप पानी जैसे बनो, जो अपना रास्ता खुद बनाता है।
पत्थर जैसे ना बनो जो, दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है।
[tie_full_img][/tie_full_img]
जिसका जैसा “चरित्र” होता है, उसका वैसा ही “मित्र” होता है।
शुद्धता होती है “विचारों” में, मनुष्य कब “पवित्र” होता है।
[tie_full_img][/tie_full_img]
“एक व्यक्ति ने एक फकीर से पुछा,
उत्सव मनाने का बेहतरीन
दिन कौन सा है ???*
[tie_full_img][/tie_full_img]
. फकीर ने प्यार से कहा – मौत से एक दिन पहले!
व्यक्ति: मौत का तो कोई वक़त नहीं!
फकीर ने मुस्कुराते हुए कहा…
“”तो ज़िंदगी का हर दिन आख़री समझो””
_ और_
“”जीने का आनन्द लो!””
???
सुप्रभात”
[tie_full_img][/tie_full_img]