Heart Touching Lines

Heart Touching Lines

 

Life Quotes in Hindi Quotes For Instagram
Hindi Quotes Smile Quotes

Love Quotes Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

 

इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने, धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है।


भूले हैं यूँ धीरे धीरे उन्हें मुद्दतों में हम, किश्तों में खुदकुशी का मज़ा हमसे पूछिए।


प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि, प्यार हर किसी से नहीं होता और भरोसा हर किसी पर नहीं होता।


किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है, ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।


गुजर जायेगा ये दौर भी, जरा सा सब्र तो रख, जब खुशियाँ ही नहीं रुकी, तो गम कि क्या औकात है।


हर एक लिखी हुई बात को हर एक पढ़ने वाला नहीं समझ सकता, क्योंकि लिखने वाला “भावनाएं” लिखता है और लोग केवल शब्द पढ़ते हैं।


मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में, इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।


तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो।


ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं, तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत।


सुना है बहुत बारिश हुई है तुम्हारे शहर में ज्यादा भीगना मत, अगर धूल गई सारी गलतफहमियां तो बहुत याद आयेंगे हम।


Top 50 Heart Touching Lines

 

तुझे अपनाऊ तो मुझसे जमाना रूठ जाता है, और मोहब्बत पढ़ने लिखने में बहुत आसान है पर उसे निभाने में पसीना छुट जाता है।


उस “ज़ख्म” का भी कोई क्या करे साहब, जिस पर “मरहम” से ही आग लग जाए।


मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के, ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए।


हम तो सांस भी नहीं ले पाते उनके बिना और वो कह गये जी लेना मेरे बिना।


वो रो रो कर कहती रही मुझे नफरत है तुमसे, मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है, की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोई क्यों।


इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ, ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ।


इरादा कत्ल का था तो मेरा सर कलम कर देते, क्यू इश्क मे डाल कर तुने हर साँस पर मौत लिख दी।


कटते नही मुझसे ये तन्हा दिन रात, आज मैं सूरज से कहूंगा, मुझे साथ लेकर ङूबे।


कभी किसी को इतनी अहमियत मत दो कि, जब वो छोड़ कर जाए तो तुम जी भी न सको।


गुस्सा इतना है कि तुझसे कभी बात भी ना करूँ, फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र खुद से ज़्यादा है।


Best 50 Heart Touching Lines

 

अपनी आदत लगाकर अक्सर, लोग दूर चले जाते है।


मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ, कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है।


तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे, उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ।


रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की, ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी।


कोई नहीं मरता किसी के छोड़ जाने से, वक़्त सबको जीना सिखा देता है।


हम उसे उस वक़्त बहुत याद आएंगे, जब उसे भी कोई ठुकराएगा।


इन्सान अपनी मर्जी से खामोश नहीं होता, किसी ने बहुत सताया हुआ होता है।


खफा रहने का शौक भी पूरा कर लो तुम, लगता है तुम्हे हम ज़िंदा अच्छे नहीं लगते।


दिए हैं ज़ख़्म तो मरहम का तकल्लुफ न करो, थोड़ा सा तो रहने दो, मुझ पर एहसान अपना।


शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी, तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती।


50 Amazing Heart Touching Lines

 

इस जहान में कब किसी का दर्द अपनाते हैं लोग, रुख हवा का देखकर अक्सर बदल जाते हैं लोग।


लगता है आज जिंदगी कुछ खफा है, चलिए छोड़िए कौन सी पहली दफा है।


खुश तो वो रहते है जो जिस्मो से मोहब्बत करते है, क्यूंकि रूह से मोहब्बत करने वालो को अक्सर तडपते ही देखा।


मेरी तन्हाई उसमे कहीं खोने लगी, उसे देखा और मुझे मोहब्बत होने लगी।


मैंने वहां भी तो तुझे ही माँगा है, जहाँ लोग सिर्फ खुशियां मांगने जाते हैं।


दिल को कितना मजबूर कर दिया तुमने, तुम्हारे सिवा किसी को देखना ही नहीं है इसे।


तुम मेरे इतने क़रीब आ जाओ, के मैं तुम्हें अपना सायाँ कह सकूँ।


इस मौसम में मेरे क़रीब आ रहे हो, लगता है आग को बारिश में मिलना ही होगा।


मौत को भी हंसकर गले लगा लूंगा, बस एक दफा तू कह दे, तुझे भी प्यार है मुझसे।


होश में भी आना नहीं चाहूंगा मैं, एक बार मुझे अपनी मोहब्बत का नशा करा दे।


Heart Touching Lines 2023

 

तुम खुद को मेरे नाम करोगे क्या, मुझे चलना है एक उम्र मेरे साथ तुम चलोगे क्या।


मान जाओ क्यों रूठे हो, मोहब्बत में तकरार ना हुयी हो तो क्या मोहब्बत हुयी।


क़ुदरत ने ही की है ये साज़िश, वरना कोई अनजान इतना अज़ीज़ कैसे हो सकता है।


बस एक तुमको ही खो देना बाकि था, इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था।


ना वो सपना देखो जो टूट जाये, ना वो हाथ थामो जो छुट जाये, मत आने दो किसी को करीब इतना, कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।


मजबूरियाँ छुपी होती है जब कोई इंसान कहता है, मुझे अकेला छोड़ दो।


मेरे लिए उसने छोड़ दिया घर, कौन कहता है आज कल सच्ची मोहब्बत नहीं होती।


आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे दर्द बताना नहीं आता, बैठे बैठे भीग जाती है पलकें दर्द छुपाना नहीं आता।


टूटा हो दिल तो दुःख होता है, करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है, दर्द का एहसास तो तब होता है, जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।


ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी, सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *