Hindi 2 Line Shayari

Hindi 2 Line Shayari

Hindi 2 Line Shayari

Love Shayari Dosti Shayari
Attitude Shayari Motivational Shayari

Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

आईना फैला रहा है खुद-फरेबी का ये मर्ज, हर किसी से कह रहा है आप सा कोई नहीं।

Hindi 2 Line Shayari


भूल कर भी अपने दिल की बात किसी से मत कहना, यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार बन जाता है।

Hindi 2 Line Shayari


सीख रहा हूँ धीरे-धीरे इस दुनिया के रिवाज, जिससे मतलब निकल गया उसे दिल से निकाल दो।

Hindi 2 Line Shayari


शाख से तोड़े गए फूल ने हँस कर ये कहा, अच्छा होना भी बुरी बात है इस दुनिया में।

Hindi 2 Line Shayari


ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है, जहाँ कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है?

Hindi 2 Line Shayari


यूँ गलत नहीं होती चेहरों की तासीर लेकिन, लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है।

Hindi 2 Line Shayari


कोई ग़म से परेशान है कोई जन्नत का तालिब है, गरज सजदे कराती है इबादत कौन करता है।

Hindi 2 Line Shayari


वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, आदत इस की भी आदमी सी है।

Hindi 2 Line Shayari


जेब में जरा सा सूराख क्या हुआ, सिक्कों से ज्यादा रिश्ते गिर पड़े।

Hindi 2 Line Shayari


ये कहाँ मुमकिन है कि हर लफ़्ज़ बयाँ हो, कुछ परदे हो दरमियाँ ये भी तो लाज़मी है।

Hindi 2 Line Shayari


Top 50 Hindi 2 Line Shayari

इरादे बाँधता हूँ, सोचता हूँ, तोड़ देता हूँ, कहीं ऐसा न हो जाये, कहीं वैसा न हो जाये।

Hindi 2 Line Shayari


तुम्हारा सिर्फ इन हवाओं पे शक़ गया होगा, चिराग खुद भी तो जल-जल के थक गया होगा।

Hindi 2 Line Shayari


हवा से कह दो खुद को आज़मा के दिखाये, बहुत चिराग बुझाती है एक जला के दिखाये।

Hindi 2 Line Shayari


आइना देख कर कुछ खुद को तसल्ली हुई, खुदगर्जी के ज़माने में कोई तो जानता है हमें।

 

Hindi 2 Line Shayari


कुछ लोग मेरे शहर में खुशबू की तरह हैं, महसूस तो होते हैं पर दिखाई नहीं देते।

Hindi 2 Line Shayari


तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज़ दुनिया की, सबकी मरम्मत मुमकिन है ऐतबार के सिवा।

Hindi 2 Line Shayari


अपनी तस्वीर बनाओगे तो होगा एहसास, कितना दुश्वार है खुद को कोई चेहरा देना।

Hindi 2 Line Shayari


हजारों लोग शरीक हुए थे जनाज़े में उसके, तन्हाइयों के खौफ से जो शख्स मर गया।

Hindi 2 Line Shayari


घर से निकलो तो पता जेब में रख कर निकलो, हादसे इंसान की पहचान तक मिटा देते है।

Hindi 2 Line Shayari


सारी फितरत नकाबों में छुपा रखी है, ​सिर्फ तस्वीर उजालों में लगा रखी है।

Hindi 2 Line Shayari


Best 50 Hindi 2 Line Shayari

तहज़ीब के खिलाफ हुआ सच का बोलना, अब झूठ ज़िन्दगी के सलीक़े में आ गया।

Hindi 2 Line Shayari


हम दोनों की बेवकूफी से रिश्ता ख़राब हो गया, अब दोनों एक दूसरे से दूर होके बेचैन रहने लगे हैं।

Hindi 2 Line Shayari


जिनके करीब जाना चाहते थे वो दूर होते चले गए और जो दूर थे हमसे वो करीब आ गए।

Hindi 2 Line Shayari


किस्मत के लिए तो हम जैसे एक बच्चे का खिलौना हैं, ये हमें कभी पटकती और कभी खेलती है।

Hindi 2 Line Shayari


क्या टाइम चल रहा है हमारा, दुखी होकर भी हसना पड़ता है।

Hindi 2 Line Shayari


पहले तो डर नहीं लगता था, मगर जब से मिले हो तुम डर गया हूँ मैँ।

Hindi 2 Line Shayari


कितना प्यार करता है वो मुझसे, मेरी गलत बात भी बढे प्यार से मान लेता है।

Hindi 2 Line Shayari


जिंदगी कैसे जीते यह पता ही नहीं था, तुम्हारे आते ही जिंदगी जीने का सलीका आगया।

Hindi 2 Line Shayari


ख़ुशी से किसी और के हो जाना, मगर उससे भी बेवफाई न करना।

Hindi 2 Line Shayari


वो हमें अपने दीदार देने को तैयार नहीं, मगर ये दिल उनको अपनी निगाहें मैं बसाने पे तुला है।

Hindi 2 Line Shayari


Hindi 2 Line Shayari 2022

थक गए हैं ये दूरियों की मोहब्बत से, कब आओगे मेरे सामने इस फोटो मैं से निकल के।

Hindi 2 Line Shayari


पहले प्यार हो जाने पे नींद नहीं आती है, और प्यार के बिछड़ जाने पे भी नींद नहीं आती है।

Hindi 2 Line Shayari


बदल गया वक्त, बदल गयी बातें, बदल गयी मोहब्बत, कुछ न बदला तो इन आँखों में नमी और तेरी कमी।

Hindi 2 Line Shayari


कोई लम्बी छोड़ी बात नहीं है, बस यही कहना चाहती हूँ, तेरे हाथों में हाथ देकर, मेह्फूस रहना चाहती हूँ।

Hindi 2 Line Shayari


दुःख सुख तेरे लिए सहन करते रहेंगे, तुझे प्यार किया है और हमेशा करते रहेंगे।

Hindi 2 Line Shayari


रखे तू हमेशा खुश मुझे, बस यही दुआ करती हूँ, हर जनम में तेरा साथ मिले, बस यही अरदास करती हूँ।

Hindi 2 Line Shayari


धड़कन के भी कुछ उसूल होते हैं, ये भी हर किसी का नाम सुनकर तेज़ नहीं होती।

Hindi 2 Line Shayari


न शकल पर फ़िदा हुआ था, न फिगर देख कर, दिल से कदर की तूने, तेरे सच्चे दिल पर फ़िदा हुआ था।

Hindi 2 Line Shayari


तुझे हस्ते देख मेरा दिन चढ़ता हैं, तेरी आँख में ना आ जाए एक भी आंसू, बस इसी बात से दिल डरता है।

Hindi 2 Line Shayari


बड़ा ही सितम ढाती हैं तेरी प्यार वाली यादें मुझ पर, साये की तरह हर पल मेरे साथ चलती रहती हैं।

Hindi 2 Line Shayari


Top Best Hindi 2 Line Shayari

खुश रहना है तो एक बात यार करलो, अगर नहीं मिला कोई अपने जैसा तो खुद से ही प्यार करलो।

Hindi 2 Line Shayari


नज़र भी न आऊं इतना दूर भी न कर, पूरी तरह टूट जाऊं कम से कम इतना जुल्म भी न कर।

Hindi 2 Line Shayari


तुम हमसे मिलना नहीं चाहते, और हम तुमसे दूर होना नहीं चाहते।

Hindi 2 Line Shayari


जो न मिले उसी की चाहत होती है, और जो मिल जाये उसकी कदर कहाँ होती है।

Hindi 2 Line Shayari


एक बार हाथ थम के तो देख मेरी जान, सांस छोड़ देंगे तेरा साथ नहीं।

Hindi 2 Line Shayari


ये हकीकत है जिंदगी की जिसे मैंने अनुभव किया है, कदर करने वालों की कभी जिंदगी में कदर नहीं होती।

Hindi 2 Line Shayari


अच्छे चेहरे की तलाश में हमसे दूर तो हो जाओगे, लेकिन जब दिल की बात आएगी तो हार जाओगे।

Hindi 2 Line Shayari


दिल से आज भी दुआ निकलती है उसके लिए, जिसने मुझे दिल से निकाल दिया।

Hindi 2 Line Shayari


आज तक किसी के लिए नहीं तरसा, पर बात करने के लिए तरस रहा हूँ।

Hindi 2 Line Shayari


हर कोई दूर जा रहा है, सोचता हूँ सच्च बोलना छोड़ दूँ।

Hindi 2 Line Shayari


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *