Hindi Shayari Sad

Hindi Shayari Sad

जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं ।

[tie_full_img]

[/tie_full_img]

Hindi Shayari Sad


न वो सपना देखो जो टूट जाये,
न वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।

[tie_full_img][/tie_full_img]


आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!

[tie_full_img][/tie_full_img]


इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद,
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख़यालों के बाद,
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी,
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद |

[tie_full_img][/tie_full_img]


कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं,
उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है,
पर, अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं|

[tie_full_img][/tie_full_img]

Hindi Shayari Sad


कुछ इतने दिए हसरत-ए-दीदार ने धोखे, वो सामने बैठे हैं यकीन हम को नहीं है।

Hindi Shayari Sad


भूल पाना मुझे इतना आसान तो नहीं है, बातों-बातों में ही बातों से निकल आऊंगा।

Hindi Shayari Sad


उतना हसीन फिर कोई लम्हा नहीं मिला, तेरे जाने के बाद कोई भी तुझ सा नहीं मिला, सोचा करूँ मैं एक दिन खुद से ही गुफ्तगू, लेकिन कभी मैं खुद को तन्हा नहीं मिला।

Hindi Shayari Sad


यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको, खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।

Hindi Shayari Sad


वो चाँदनी का बदन खुशबुओं का साया है, बहुत अजीज़ हमें है मगर पराया है, उसे किसी की मोहब्बत का ऐतबार नहीं, उसे ज़माने ने शायद बहुत सताया है।

Hindi Shayari Sad


जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना, मेरे हालात पर हँसना उसकी पुरानी आदत है।

Hindi Shayari Sad


हमने तेरे बाद न रखी किसी से मोहब्बत की आस, एक शख्स ही बहुत था जो सब कुछ सिखा गया।

Hindi Shayari Sad


कुछ तबीयत ही मिली थी ऐसी, चैन से जीने की सूरत नहीं हुई, जिसको चाहा उसे अपना न सके, जो मिला उससे मोहब्बत न हुई।

Hindi Shayari Sad


जो शख्स मेरी हर कहानी हर किस्से में आया, वो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से में नहीं आया।

Hindi Shayari Sad


कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नही देखा, तेरे जाने के बाद किसी और को नही देखा, तेरा इंतज़ार करना तो है लाज़िम, इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नही देखा।

Hindi Shayari Sad


Top 50 Hindi Shayari Sad

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें, हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें, मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी, क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।

Hindi Shayari Sad


चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल, इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं, बात होती गुलों तक तो सह लेते हम, अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं।

Hindi Shayari Sad


एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का, एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता।

Hindi Shayari Sad


सिर्फ चेहरे की उदासी से भर आये तेरी आँखों में आँसू, मेरे दिल का क्या आलम है ये तो तू अभी जानता नहीं।

Hindi Shayari Sad


कोई आदत कोई बात या सिर्फ मेरी खामोशी, कभी तो कुछ तो उसे भी याद आता होगा।

Hindi Shayari Sad


इक तेरे बगैर ही न गुजरेगी ये ज़िंदगी मेरी, बता मैं क्या करूँ सारे ज़माने की ख़ुशी लेकर।

Hindi Shayari Sad


माना कि किस्मत पे मेरा कोई जोर नहीं, पर ये सच है कि मोहब्बत मेरी कमज़ोर नहीं, उसके दिल में, यादों में कोई और है लेकिन, मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नहीं।

Hindi Shayari Sad


एक तुम ही मिल जाते बस इतना काफ़ी था, सारी दुनिया के तलबगार नहीं थे हम।

Hindi Shayari Sad


रोज ख्वाबों में जीते हैं वो ज़िन्दगी, जो तेरे साथ हक़ीक़त में सोची थी कभी।

Hindi Shayari Sad


ठोकर न लगा मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं, हैरत से न देख कोई मंज़र नहीं हूँ मैं, उनकी नजर में मेरी कदर कुछ भी नहीं, मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नहीं हूँ मैं।

Hindi Shayari Sad


Best 50 Hindi Shayari Sad

तुम्हारी तलाश में निकलूँ भी तो क्या फायदा..? तुम बदल गए हो, खो गए होते तो और बात थी।

Hindi Shayari Sad


फलक के तारों से क्या दूर होगी जुल्मत-ए-शब, जब अपने घर के चरागों से रोशनी न मिली।

Hindi Shayari Sad


सपनों से दिल लगाने की आदत नहीं रही, हर वक्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही, ये सोच के कि कोई मनाने नहीं आएगा, अब हमको रूठ जाने की आदत नहीं रही।

Hindi Shayari Sad


वो रोज़ देखता है डूबते सूरज को इस तरह, काश… मैं भी किसी शाम का मंज़र होता।

Hindi Shayari Sad


ये तेरा खेल न बन जाए हक़ीकत एक दिन, रेत पे लिख के मेरा नाम मिटाया न करो।

Hindi Shayari Sad


कल क्या खूब इश्क़ से इन्तकाम लिया मैंने, कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे जला दिया।

Hindi Shayari Sad


अब भी इल्जाम-ए-मोहब्बत है हमारे सिर पर, अब तो बनती भी नहीं यार हमारी उसकी।

Hindi Shayari Sad


मुद्दत से थी किसी से मिलने की आरज़ू, ख्वाहिश-ए-दीदार में सब कुछ गँवा दिया, किसी ने दी खबर कि वो आयेंगे रात को, इतना किया उजाला कि घर तक जला दिया।

Hindi Shayari Sad


किसी को इतना मत चाहो कि भुला न सको, यहाँ मिजाज बदलते हैं मौसम की तरह।

Hindi Shayari Sad


न जाने क्यूँ वक़्त इस तरह गुजर जाता है, जो वक़्त था वो पलट कर सामने आता है, और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं, वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है।

Hindi Shayari Sad


Hindi Shayari Sad 2022

औरों के पास जा के मेरी दास्तान न पूछ, कुछ तो मेरे चेहरे पे लिखा हुआ भी देख।

Hindi Shayari Sad


प्यास दिल की बुझाने वो कभी आया भी नहीं, कैसा बादल है जिसका कोई साया भी नहीं, बेरुख़ी इस से बड़ी और भला क्या होगी, एक मुद्दत से हमें उसने सताया भी नहीं।

Hindi Shayari Sad


था जहाँ कहना वहां कह न पाये उम्र भर, कागज़ों पर यूँ शेर लिखना बेज़ुबानी ही तो है।

Hindi Shayari Sad


तुमने सोच लिया मिल जायेंगे बहुत चाहने वाले, ये भी सोच लेते कि फर्क होता है चाहतों में भी।

Hindi Shayari Sad


जरा सा झाँक कर तो देखिये वीरान आँखों में, सभी एहसास आँखों की नमी से तय नहीं होते।

Hindi Shayari Sad


मुद्दत से कोई शख्स रुलाने नहीं आया, जलती हुई आँखों को बुझाने नहीं आया, जो कहता था कि रहेंगे उम्र भर साथ तेरे, अब रूठे हैं तो कोई मनाने नहीं आया।

Hindi Shayari Sad


बहुत लहरों को पकड़ा डूबने वाले के हाथों ने, यही बस एक दरिया का नजारा याद रहता है, मैं किस तेजी से ज़िंदा हूँ मैं ये भूल जाता हूँ, नहीं आना इस दुनिया में दोबारा याद रहता है।

Hindi Shayari Sad


न किसी के दिल की हूँ आरजू, न किसी नजर की हूँ जुस्तजू, मैं वो फूल हूँ जो उदास है, न बहार आए तो क्या करूँ।

Hindi Shayari Sad


रूठा अगर तुझसे तो इस अंदाज से रूठूंगा, तेरे शहर की मिट्टी भी मेरे वजूद को तरसेगी।

Hindi Shayari Sad


तू रूठकर गया है तो मत आ के मुझसे मिल, मंज़र तेरी शिकस्त का मुझसे देखा न जाएगा।

Hindi Shayari Sad


Top Best Hindi Shayari Sad

किस फिक्र किस ख्याल में खोया हुआ सा है, दिल आज तेरी याद को भूला हुआ सा है, गुलशन में इस तरह कब आई थी बहार हर फूल अपनी शाख से टूटा हुआ सा है।

Hindi Shayari Sad


ज़माना खड़ा है हाथों में पत्थर लेकर, कहाँ तक भागूं शीशे का मुक़द्दर लेकर।

Hindi Shayari Sad


मैं शिकवा करूँ भी तो किस से करूँ, अपना ही मुक़द्दर है अपनी ही लकीरें हैं।

Hindi Shayari Sad


अजीब रंग का मौसम चला है कुछ दिन से, नजर पे बोझ है और दिल खफा है कुछ दिन से, वो और था जिसे तू जानता था बरसों से, मैं और हूँ जिसे तू मिल रहा है कुछ दिन से।

Hindi Shayari Sad


तुम बहते पानी से हो हर शक्ल में ढल जाते हो, मैं रेत सा हूँ मुझसे कच्चे घर भी नहीं बनते।

Hindi Shayari Sad


नसीब बनकर कोई ज़िन्दगी में आता है, फिर ख्वाब बनकर आँखों में समा जाता है, यकीन दिलाता है कि वो हमारा ही है, फिर न जाने क्यूँ वक़्त के साथ बदल जाता है।

Hindi Shayari Sad


जो तुम बोलो बिखर जाएँ जो तुम चाहो संवर जायें, मगर यूँ टूटना जुड़ना बहुत तकलीफ देता है।

Hindi Shayari Sad


ज़ख्म क्या क्या न ज़िन्दगी से मिले, ख्वाब पलकों से बे-रुखी से मिले, आप को मिल गए हैं किस्मत से, हम ज़माने में कब किसी को मिले?

Hindi Shayari Sad


कोई मिला ही नहीं जिस को सौंपते मोहसिन, हम अपने ख्वाब की खुशबू, ख्याल का मौसम।

Hindi Shayari Sad


वो ज़हर देता तो दुनिया की नजरों में आ जाता, सो उसने यूँ किया कि वक़्त पे दवा न दी।

Hindi Shayari Sad