? आपकी कमी से मेरा दिल ❤ उदास? हैं,
पर मुझे तो आपसे ? मिलने की ? आस हैं..?
जख़्म नहीं पर दर्द ? का एहसास है,
ऐसा लगता है जैसे दिल ❤ का ? एक टुकड़ा आपके ? पास हैं ।
[tie_full_img]

Hindi Shayari Sad
पहले इश्क़,
फिर दर्द,
फिर बेहद नफरत,
बड़ी तरकीब से तबाह…..
किया तुमने मुझको!!
[tie_full_img][/tie_full_img]
मुझे कुछ अफ़सोस नहीं के मेरे पास
सब कुछ होना चाहिए था,
मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था..
जब मुझे रोना चाहिए था|
[tie_full_img][/tie_full_img]
रहते हैं आस-पास ही
लेकिन साथ नहीं होते…
कुछ लोग जलते हैं मुझसे
बस खाक नहीं होते |
[tie_full_img][/tie_full_img]
वफ़ा पर हमने घर लुटाना था लेकिन,
वफ़ा लौट गयी लुटाने से पहले,
चिराग तमन्ना का जला तो दिया था,
मगर बुझ गया जगमगाने से पहले।
[tie_full_img][/tie_full_img]