Hindi Shayari

? Top Hindi Shayari ?

 

Love Shayari Dosti Shayari
Attitude Shayari Sad Shayari
Life Shayari Funny Shayari
Dard Bhari Shayari Pyar Bhari Shayari
Good Night Shayari Good Morning Shayari
Motivational Shayari Romantic Shayari

[tie_full_img]

Hindi Shayari

[/tie_full_img]

 एक ख़ुशी ? की चाह में
हर ख़ुशी से दूर ? हुए हम;
किसी से कुछ कह ?️ भी ना
सके इतने मज़बूर ? हुए हम;
ना आई उन्हें निभानी वफ़ा
इस ? दौर-ए-इश्क़ में;
और ज़माने की ? नज़र में बेवफ़ा
के नाम से मशहूर ? हुए हम।

? Shayari ?


[tie_full_img]

Hindi Shayari

[/tie_full_img]

उनकी मोहब्बत ? के अभी निशान बाकी है;
नाम लब ? पर है और जान बाकी?है;
क्या हुआ अगर देख कर मुँह ? फेर लेते हैं;
तसल्ली है कि शक्ल ? की पहचान बाकी है।

? Hindi Shayari ?


[tie_full_img]

Hindi Shayari

[/tie_full_img]

वो निकल गए मेरे रास्ते ? से इस कदर कि;
जैसे कि वो मुझे ? पहचानते ही नहीं;
कितने ज़ख्म खाए हैं मेरे इस दिल ? ने;
फिर भी हम उस बेवफ़ा को बेवफ़ा ? मानते ही नहीं।


[tie_full_img]

Hindi Shayari

[/tie_full_img]

कभी करीब ? तो कभी जुदा था तू;
जाने किस-किस से ख़फ़ा ? है तू;
मुझे तो तुझ पर खुद?से ज्यादा यकीन था;
पर ज़माना सच ही ? कहता था कि बेवफ़ा है तू।


Love Gif Bestnow.in
Android App WhatsApp Video

[tie_full_img]

Hindi Shayari

[/tie_full_img]

महफ़िल में कुछ तो सुनाना ?️ पड़ता है;
ग़म छुपा कर मुस्कुराना ? पड़ता है;
कभी हम भी उनके ? अज़ीज़ थे;
आज-कल ये भी उन्हें याद ? दिलाना पड़ता है।

? Hindi Shayari ?