Hindi Status

ऐ समन्दर मैं तुझसे वाकिफ हूं,  मगर इतना बताता हूं वो आंखें तुझसे ज्यादा गहरी हैं जिनका मैं आशिक हूं.


कहते है हर बात जुबां से, हम इशारा नहीं करते, आसमां पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते, हर हालात बदलने की हिम्मत है हम में, वक़्त का हर फैसला हम गँवारा नहीं करते.


क्लास के वो दिन बडे याद आते हैं जब टीचर कहते थे जिसे बातैं करनी है वो क्लास से बाहर चले जाओ और वो मुझे इशारा करती थी चलें क्या.


सूरज सितारे चाँद मेरे साथ में रहे, जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे, शाखों से जो टूट जाये वो पत्ते नही है हम, आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे.


जिसे डर ही नहीं था मुझे खोने का, वो क्या अफसोस करता होगा मेरे ना होने का.