Instagram Captions
Smile Captions | Attitude Shayari |
Dosti Shayari | Motivational Shayari |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है, हम वहाँ खड़े रहना पसंद करते है।
मुझे मत सिखा मोहब्बत की बातें जिन किताबों से तुमने मोहब्बत सीखी वो किताबें हमने लिखी है।
मैंने भी बदल दिए हैं ज़िन्दगी के उसूल अब जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा।
नहीं चाहिए वो, जो मेरी किस्मत में नहीं,क्योंकि भीख मांगकर जीना मेरी फितरत में नहीं।
मेरी औकात से ज्यादा बेटा मेरे नाम के चर्चे हैं,और तेरी औकात से ज्यादा तो मेरे सिगरेट के खर्चे हैं।
हम अपने मिजाज से चलते है लाडले, हमपे हुकुम चलाने की गुस्ताखी मत करना।
आज भी हम हारी हुई बाज़ी खेलना पसन्द करते हैं, क्योंकि हम अपनी किस्मत से ज़्यादा खुद पर भरोसा करते हैं।
वो खूबसूरती की मल्लिका,मैं ऐटिटूड का राजा, खट्टी मीठी हमारी प्रेम कहानी थोड़ी कम थोड़ी ज्यादा।
ऐसी कोई मंज़िल नहीं जहाँ तक पहुँचने का कोई रास्ता ना हो।
तुम समंदर की बातें करते हो जनाब लोग आँखों में डूब जाया करते है।
Top 50 Instagram Captions
समंदर में पलने वाले सैलाब कभी झरनों के मुँह नहीं लगा करते।
देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं।
डर तो हमे किसी के बाप का भी नहीं है पर रेस्पेक्ट बीच में आ जाती हैं।
ये बदमाशी की बातें सोच समझ कर किया कर बेटे क्यूंकि जिन किताबों से तूने बदमाशी सीखी है वो किताब हमने ही लिखी हैं।
दुश्मन चाहे कितने भी हो पर दोगला यार एक भी न हो।
जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है, उनके पीछे एक दिन काफिला चलता है।
नज़र से गिरे हुए लोगों को हम दोबारा मुँह नहीं लगाते।
तेरे इश्क़ ने गुलाम बना दिया है, वरना तो दिल कल भी नवाब था और आज भी है।
जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारे हारने का इंतज़ार कर रहे हैं।
इतना ज्यादा भी Attitude मत दिखा darling, तेरी जवानी से ज्यादा तो, हमारे तेवर ही गर्म हैं।
Best 50 Instagram Captions
हम अपना Attitude तो वक्त आने पर दिखाएंगे, शहर तू खरीद उस पर राज़ करके हम दिखाएंगे।
औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने की, और बात करते हैं साले घर से उठाने की।
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में, जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे।
मुझे लोगों की हड्डियाँ तोड़ने में उतना मज़ा नहीं आता, जितना मज़ा उनका अकड़ तोड़ने में आता है।
कुछ लोग खामोश ज़रूर होते है पर उससे ज्यादा खतरनाक होते हैं।
अगर मिलती मुझे एक दिन बादशाही तो,ए दोस्तों मेरी रियासत में तुम्हारी तस्वीर की सिक्के चलते।
जंगल में शेर जब चैन की नींद सोता है, तो कुत्तो को ग़लतफ़हमी हो जाती है कि जंगल में अपना राज है।
कोशिश सभी ने की मगर राज हर किसी का नहीं हुआ, ऐटिटूड दिखाना सब को आता है मगर अपने जैसा अंदाज़ हर किसी का नहीं हुआ।
औकात की बात मत करो जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे।
उन हवाओं से जल्द सामना होगा जो आजकल हमारे खिलाफ चल रही हैं।
Instagram Captions in Hindi
शख्सियत अच्छी होगी तभी तो दुशमन बनेंगे वरना बुरे की तरफ़ देखता कोन है।
हालात चाहे कैसे भी हो धड़कनों में नशा जीत का होना चाहिए।
मैं तुम्हारी हर चल से वाकिफ हूँ मेरी जान मेरे ज़िन्दगी का एक हिस्सा हरामियों के साथ गुज़रा है।
दुनिया की भीड़ हो तुम्हे मुबारक हम अपना रास्ता खुद बनाते है।
जिसका भी साथ दो खुलेआम दो विरोधी कहलाओगे गद्दार नहीं।
मैं वो चट्ठान हूँ जिससे टकराकर समंदर तक रास्ता बदल दे।
हम उस मैदान के खिलाडी है जहाँ तुम सिर्फ ताली बजा सकते हो।
हमारा Style और ऐटिटूड ही कुछ अलग है, बराबरी करने लगोगे तो बिक जाओगे।
जिदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए, औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं।
किसी का दिमाग चलता है, किसी का सिक्का चलता है हमारा तो ऐटिटूड चलता है।
Top Best Instagram Captions 2022
अगर तू ऐटिटूड दिखाएगा ना तो मैं भी भाव नहीं दूँगी, और अगर चांस मारेगा ना तो मैं ध्यान नहीं दूँगी।
ऐटिटूड तो बच्चे दिखाते हैं हम तो लोगों को उनकी औकात दिखाते हैं।
जब ज़िन्दगी तुम्हे दुबारा मौका दे, तो पुरानी गलतियों को दोहराने की गलती कभी मत करना।
हमारा टाइम कुछ इस तरह आएगा जो नफरत करता है वो भी हमें चाहेगा।
दिल में मोहब्बत का होना भी जरूरी है, वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है।
वो लोग मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है, जिनकी औकात मेरे ऐटिटूड के बराबर भी नहीं।
जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं, वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते है।
बोल दूँ, क्या वो बात, जो जाने कब से ज़ुबा पे है, प्यार है इकरार है हाँ, तुमसे है बेहिसाब है बेइन्तिहाँ हैं।
जाने दो जहाँ भी जाना चाहते हैं ये क़दम फिर देखो तुम कितनी खूबसूरत दुनिया में पहुँच जाओगे।
उनकी निगाहों में डूब कर कई बार मरना चाहा हमनें जनाब, वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं।