Life Shayari in Hindi

Life Shayari in Hindi

 

Dosti Shayari Friendship Shayari
Quotes About Life Quotes About Friends

Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

 

ज़िंदगी देती बहुत कुछ है सबको लेकिन याद उसी को रखते है जो हासिल ना हो पाती है।

जब फैसला आसमान वाले का होता है, तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है।


मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया, जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।


यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी, मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी।


आज कल जिन लोगो पर सिर्फ दौलत हुआ करती है, उन लोगो पर दुनिया में सबसे ज़्यादा गरीबी हुआ करती है।


एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं, हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।


छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको, ज़िंदगी इतना बता कितना सफर बाकी है।


फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की, जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।


जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर, जब चलना है अपने ही पैरों पर।


कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना ज़िंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना।


Top 50 Life Shayari in Hindi

 

कुछ लोग रिश्ते मतलब से बनाते है, लेकिन उसमे लोग कुछ नही पाते है, पर जो लोग रिश्ते दिल से बनाते है, वो कुछ न पाकर भी सब कुछ पाते है।


हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी, हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।


सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।


ज़रा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था।


अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है, और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।


ज़िन्दगी में कभी किसी पर मत भरोसा करो, चलना है तो बस अपने पैरों पर चला करो।


ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती हैं जनाब चलती तो सिर्फ अपने मतलब से हैं।


नींद आना खत्म हो जाये जहाँ से बस जिंदगी के सफर की शुरुआत, वहीं से होती है।


कितनी ही सुलझ जाये अपने से हमारी ये जिंदगी, अपनी बातों में हमें, कभी-कभी उलझा ही लेती है।


ये जिंदगी है, साहब यहाँ पीठ पीछे छुरा मारने वाले निर्दोष, और भरोसा करने वाले को दोषी मानते है।


Best 50 Life Shayari in Hindi

 

परिंदे भी नहीं रहते, पराये आशियानों में हमने जिंदगी गुजार दी, किराये के मकानों में।


गैर मुक्कमल सी है ये जिंदगी, और वक्त की बेतहाशा है रफ्तार रात इकाई, नींद दहाई, ख्वाब सैकड़ा, दर्द हजार, फिर भी जिंदगी मजेदार।


सफर जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ वो जिंदगी ही क्या जो छांव-छांव चली हो।


जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है पर अपना कौन है यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है।


जिंदगी की राह पर अगर चलते-चलते थक जाओ, तो थोड़ी देर बैठ जाना इतनी भी क्या जल्दी है गालिब।


शिकवा तकदीर का ना शिकायत अच्छी, खुदा जिस हाल में रखे वही जिंदगी है अच्छी।


जिंदगी से तो निकाल ही दिया है,।अपनी यादों से भी आजाद कर दो ना।


मत पूछना कि जिंदगी, खुशी कब देती है क्योंकि शिकायतें तो उन्हें भी है, जिन्हें जिंदगी सब कुछ देती है।


जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं है कि, मरने को दिल चाहे बस कुछ लोग इतना दर्द देते हैं कि, जीने का दिल नहीं करता।


थक गयी मेरी जिन्दगी भी लोगों को जवाब देते-देते, कहीं अब मेरी मौत ना लोगों का सवाल बन जाये।


Life Shayari in Hindi 2022

 

जितना चाहे रुला ले मुझको, तू ऐ जिन्दगी हँसकर गुजार दूंगा तुझको, ये मेरी भी जिद है।


कुछ रहम कर ऐ जिंदगी, थोडा संवर जाने दे तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे, पहले वाला तो भर जाने दे।


वक्त सीखा देता है, उसूल जिंदगी का फिर नसीब क्या लकीर क्या और तकदीर क्या।


सीख लिया है अब मैंने जिंदगी जीना अब चाहे तू वापस आए या ना आए, कोई फर्क नहीं पड़ता।


चुपचाप गुजार देंगे तेरे बिना भी ये जिंदगी बता देंगे लोगों को कि मोहब्बत ऐसी भी होती है।


जिंदगी बहुत छोटी है इसलिए उस इंसान के साथ, ज्यादा वक्त बिताओ, जो आपको हर वक्त खुशी और प्यार देना चाहता हो।


ना रास्ते ने साथ दिया, ना मंजिल ने इंतजार किया मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर, मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया।


हसरतें कुछ और है,।वक्त की इल्तिजा कुछ और है कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक दिल चाहता कुछ और है, होता कुछ और है।


मुझको कहने दो, मैं आज भी जी सकता हूं इश्क नाकाम सही, जिंदगी नाकाम नहीं।


जिंदगी में इतना कुछ बुरा हुआ है, कि अब कुछ बुरा हो भी जाए तो, जरा भी बुरा नहीं लगता।


Top Best 50 Life Shayari in Hindi

 

जिन्दगी के उस मुकाम पर खड़ा हूँ, जहाँ कोई बात करे तो ठीक, वरना भाड़ में जाओ।


शिकायत मौत से नहीं, अपनो से थी मेरी जरा सी आंख बंद क्या हुई लोग कब्र खोदने लगे।


गम तो बेहिसाब है ज़िंदगी में, मगर मैंने आसुओं के एक सैलाब को रोक के रखा है।


गम अगर बेहिसाब हो जाये तो आंसू भी आंखों के समंदर में समा जाते है।


तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ।


ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता जागो उठो और इसे खुद बदलो।


अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं।


खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें।


अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे बोलना नहीं आता हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो।


धड़कन मेरी बस तुम्हारा नाम सुनाती है, मेरे शीशे से दिल में एक आपकी झलक नज़र आती है।

Life Shayari in Hindi


मुझे इश्कबाजी करना है, उसी तरह करना है और तुझी से करना है।

Life Shayari in Hindi


रेत पे तेरे नाम को मैं लिखकर मिटा दूंगा, तुम मेरी हो ये बात तुम्हे बतला दूंगा।

Life Shayari in Hindi


अब और कितना करीब लाऊं तुझे, ये दिल है कि तुझसे रत्ती भर का फ़ासला नहीं मानता।

Life Shayari in Hindi


तुझे कैसे बताऊं के मेरा Surname तेरे नाम के आगे लगाना चाहता हूँ, इतना इशारा काफ़ी है या और समझाऊं।

Life Shayari in Hindi


वो बीच बाज़ार प्यार का सौदा करती रही और मैं उसके इशारों पे बिकता रहा।

Life Shayari in Hindi


आज़ादी का शोक मनाते मनाते मैं थक सा गया हूँ, अब ठहरने का मन करता है।

Life Shayari in Hindi


आशिकी तुझसे होगी ऐसा सोचा न था, तू मेरी होगी ऐसा सोचा न था।

Life Shayari in Hindi


वो जानते थे की मैं नादाँ हूँ, हर चीज़ से अंजान हु, उन्हें क्या पता की मैं उनके खातिर अनजान हूँ।

Life Shayari in Hindi


क्या हुआ जो सब बदल गए, चिंता न करो मेरी मोहब्बत नहीं बदलेगी।

Life Shayari in Hindi


तुझे जीना आ जाएगा मुझसे मोहब्बत करके तो देख।

Life Shayari in Hindi


Top 50 Life Shayari in Hindi

मेरे कुछ भी न बोलने से जिस दिन तुम सब कुछ समझ गए न, उस दिन मुझे यकीन हो जाएगा कि तुम्हे मुझसे मोहब्बत है।

Life Shayari in Hindi


तुम जब इस बार मिलने आना, तो लगाना गले मुझे और कान में धीरे से कहना कि तुम मेरी हो सिर्फ़ मेरी।

Life Shayari in Hindi


प्यार में हो और होश में भी, माफ़ करना प्यार तुम्हारे बस कि नहीं।

Life Shayari in Hindi


दुनिया तो सबको देखती ही रहती है पर ख़ुशक़िस्मत तो वो है जिसने दुनिया देखी है।

Life Shayari in Hindi


ज़िंदगी का पता वही बता सकता है, जिसने ज़िंदगी जी हो, ना की गुज़ारी हो।

Life Shayari in Hindi


ज़िंदगी से मेरा एक तरफा इश्क़ चल रहा है, पता नहीं और कितना वक़्त लगेगा साथ आने में।

Life Shayari in Hindi


सब कुछ रखता हूँ मैं लेकिन खामोशियों से, सीखी है ये बात मैं किताबों की अल्फाजों से।

Life Shayari in Hindi


अभी चाँद नहीं निकला, जरा सी शाम होने दो। मैं खुद ही लौट आऊंगा, पहले थोड़ा मेरा नाम होने दो, मुझे सरेआम ढूंढते हो, मैं खुद ही मिल जाऊँगा पहले थोड़ी पहचान तो होने दो।

Life Shayari in Hindi


हर कहानी को लिखने का तरीका ढूंढता हूँ, मैं अपने आप को बदलने का तरीका ढूंढता हूँ।

Life Shayari in Hindi


अगर तुम कुछ सीख सको हमारी किरदार से तो क्या बात हो, अगर मैं बदल सकूँ किसी की ज़िंदगी फिर तो क्या बात हो।

Life Shayari in Hindi


Best 50 Life Shayari in Hindi

किताबों सा बनों, सब कुछ सीखा कर भी खामोश रहो।

Life Shayari in Hindi


हर वक्त डर रहता है, कैसे तू मेरे बगैर रहता है।

Life Shayari in Hindi


हर कोई किसी न किसी नशे में बेहोश है, यही सब सोचकर हम खामोश है।

Life Shayari in Hindi


खुदकुशी करने की हिम्मत नहीं है मुझ में, बस इंतज़ार हादसा होने का कर रहा हूँ।

Life Shayari in Hindi


तू कुछ इस कदर है मुझ में समाई, तुझ में ही मुझे मेरी ज़िंदगी नज़र आई।

Life Shayari in Hindi


रास्तों में भटका नहीं हूँ मैं, इतनी जल्दी क्या है, अभी तो घर से निकला हूँ मैं।

Life Shayari in Hindi


मोहब्बत को लोग बदनाम करते है, और शादी खुलेआम करते है।

Life Shayari in Hindi


तसल्ली होती है, जब कोई जानकार हमें देख कर मुँह फेरता है।

Life Shayari in Hindi


सैलाब उनकी आँखों से निकला, और सब्र का बाँध मेरा टूट गया।

Life Shayari in Hindi


कितना दुख है इस जीवन में, सब कुछ तो अब देख लिया, नराज़ हुआ था मैं दुनिया से, अब खुद से हि मै रूठ गया।

Life Shayari in Hindi


Life Shayari in Hindi 2022

वक़्त सोचते-सोचते निकालने से बेहतर है की वक़्त रहते तुम एक रोमांचक सफर पर निकल जाओ।

Life Shayari in Hindi


इंसान को सफर पर निकलने से रास्ते कभी नहीं रोकते अगर कोई रोकता है तो वो है उसकी अपनी सोच।

Life Shayari in Hindi


जब सफ़ेद चादर से लिपटी ये धरती और नीले से आसमान, तो दोनों लगते हैं एक सामान

Life Shayari in Hindi


कुछ तो बात है इन हवाओं में, वरना साथ इन्हें पंछियों का ना मिलता।

Life Shayari in Hindi


मनाली की वादियां, धान की क्यारियाँ, बहकती फिजा, मुस्कुराती कलियाँ।

Life Shayari in Hindi


यहाँ खुशबू है वादियों में, यहाँ खुशबू है लोगों के किरदारों में।

Life Shayari in Hindi


अक्सर अपनो की ख़ुशी के चलते, लोग ख्वाबों की खुद ख़ुशी कर देते है।

Life Shayari in Hindi


जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है, आजकल उसी को पूरा करने में लगा हुआ हूँ।

Life Shayari in Hindi


इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए, पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है।

Life Shayari in Hindi


गिरे हुए पैसों को तो सब उठाते है, पता नहीं ये लोग अपना ईमान कब उठाएंगे।

Life Shayari in Hindi


Top Best Life Shayari in Hindi

ज़िंदगी भी किताब सी होती है, सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी।

Life Shayari in Hindi


एक हादसा जरूर चाहिए ज़िंदगी में, सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा है।

Life Shayari in Hindi


इंसान सबसे ज्यादा ज़लील अपनी पसंद के लोगों के साथ ही होता है।

Life Shayari in Hindi


किसी को समझो या ना समझो, पर किसी को गलत मत समझो।

Life Shayari in Hindi


ज़्यादा अच्छा इंसान ज़्यादा इस्तेमाल होता है यहाँ।

Life Shayari in Hindi


इस दुनिया में सब खुश रहने के लिए सब परेशान रहते है।

Life Shayari in Hindi


ज़िंदगी में कुछ खत्म होना ज़रूरी होता है, कुछ नया शुरू करने के लिए।

Life Shayari in Hindi


ज़िंदगी अपनी, ख्वाब अपनी, उसे पूरा करना उसकी ज़िम्मेदारी अपनी।

Life Shayari in Hindi


दरबदर भटक रहे है, कुछ यूँ अपनी ज़िंदगी को ढूंढ रहे है।

Life Shayari in Hindi


इस दुनिया में अगर इरादे साफ़ है, तो समझ लो की सब खिलाफ है।

Life Shayari in Hindi

Life Shayari in Hindi


खूली किताब होना चाहते हो या बन्द? चुनना तुम्हें है कि खुद को आज़माना चाहते हो या आज़माने देना चाहते हो।

Life Shayari in Hindi


ये आंख अब भूल चुकी है तुम्हें, अब यहाँ तुम्हारी कोई जगह नहीं।

Life Shayari in Hindi


अब सपने देख लिया है तो पूरा भी कर लो, अभी वक्त है ज़िन्दगी को पूरा जी लो।

Life Shayari in Hindi


राहत कि बात ये है कि अब सपने मैं नींद में नहीं जागते हुए देखता हूँ।

Life Shayari in Hindi


ये वीरानी सी राहो पर कितने दिखते सैलाब, यहाँ इस अंधियारे में ख्वाबों का क्यूं ढूंढ रहा मै आस यहाँ।

Life Shayari in Hindi


तुझ बिन दुनिया प्यारी लगती न हो तो वीरानी है, और तेरे बिन ये सारा जीवन केवल सादा पानी है।

Life Shayari in Hindi


देखो बारिश भी अब आ गयी है और संग में उमंग भी लायी है, पर प्रकृति सूनी लगती है और जीवन का रस भी अधूरा लगता है।

Life Shayari in Hindi


दिवाली की लाइट सी हो गयी है ज़िन्दगी, साल भर की रोशनी एक दिन में दे जाती है।

Life Shayari in Hindi


आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पुरे करने की, फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी।

Life Shayari in Hindi


नादान थी मेरी हरकतें सब कुछ आज़मा लेती थी, अब होशियार हो गयी हैं पाँव रखने से पहले सोचने लगी हैं अब।

Life Shayari in Hindi


Top 50 Life Shayari in Hindi

सुना है दुआ करते हो मेरे लिए, फ़िर से ठगने का ईरादा है क्या? और अब आज़मा चुके हो सबको, फ़िर से मेरी बारी है क्या?

Life Shayari in Hindi


के अक्सर लिख के मिटा देते हो नाम मेरा, क्या याद में अब नहीं रहा मैं या रटते रहते हो नाम मेरा।

Life Shayari in Hindi


सुना है मुझे खुश देखकर दुनिया दुखी होती है, चलो अब दुनिया को और दुखी करते हैं।

Life Shayari in Hindi


वो अपनो से झगड़ता फ़िरता है, उसे कहो उससे जाके मिले एक दफ़ा जो अपनो के लिए तरसता है।

Life Shayari in Hindi


देना हो तो किसी को वक्त देना, और ये गलतफ़हमी हर जगह मत् रखना, क्यों कि कुछ लोग उपहार के प्रेमी होते हैं।

Life Shayari in Hindi


ये लम्हा बेवजह गंवा रहे हो, जी लो इसे खुलकर क्या पता कब सही वक्त निकल जाए।

Life Shayari in Hindi


ये ज़िन्दगी बहुत उदासी से भरी है, दिल में अजीब सी हलचल मची है, ये मेरा कूसूर है या ज़िन्दगी इम्तेहान ले रही है!

Life Shayari in Hindi


नज़र भर देख लो इसको जिसे ये जहान सफ़लता कहता है, तेरे देखने भर से ये तेरे जीवन का एक बड़ा मकसद बन जाएगा।

Life Shayari in Hindi


तुझसे तो मैं कब का हार चुका था, अब ये ज़िंदगी भी हारने को आई है।

Life Shayari in Hindi


मैं तो इस दुनिया में तजुर्बे वाला तो नहीं पर लोग कहते हैं बातें बड़ी अच्छी करता है।

Life Shayari in Hindi


Best 50 Life Shayari in Hindi

ज़िंदगी कितनी बाकी है किसे पता पर जितनी भी है उसे खुल के जियो।

Life Shayari in Hindi


क्या पता इस शहर का कब कौन सी शाम लेकर आएगी और मुझे ज़िन्दगी का एक नया पाठ पढ़ाएगी।

Life Shayari in Hindi


लाख छिपा लो गम अपने, एक दिन तो बाहर आएगा, और तेरे साथ इस दुनिया के आंख से आंसू छलकेगा।

Life Shayari in Hindi


कई ख्वाहिश थी जिन्हें पूरी करनी थी और फिर वक्त थम् गया और हम भी थम गए।

Life Shayari in Hindi


मेरी हस्ती को दूर से ही नापना, मैं गहरा दरिया हूँ पास आओगे तो डूब जाओगे।

Life Shayari in Hindi


जीवन कितना लंबा है ये कौन पूछता है, कितना गहरा है ये सब पूछते हैं।

Life Shayari in Hindi


ज़िंदगी से मेरा एक तरफा इश्क़ चल रहा है, पता नहीं और कितना वक़्त लगेगा साथ आने में।

Life Shayari in Hindi


इंसान से नफ़रत करते हो, वही इंसान जब सिर्फ़ याद बनकर रह जाएगा तो क्या करोगे।

Life Shayari in Hindi


तू ना सही पर तेरी यादें तो होनी चाहिए, तेरे इस शहर में, हम गरीबों के लिए भी थोड़ी जगह तो होनी चाहिए।

Life Shayari in Hindi


कुछ यूँ अपने आप से मिलने का तरीका ढूंढ रहे है, इस ज़िंदगी से दूर जाने का बहाना ढूंढ रहे है।

Life Shayari in Hindi


Life Shayari in Hindi 2023

सब कुछ रखता हूँ मैं लेकिन खामोशियों से, सीखी है ये बात मैं किताबों की अल्फाजों से।

Life Shayari in Hindi


अभी चाँद नहीं निकला, जरा सी शाम होने दो, मैं खुद ही लौट आऊंगा, पहले थोड़ा मेरा नाम होने दो।

Life Shayari in Hindi


मुझे सरेआम ढूंढते हो, मैं खुद ही मिल जाऊँगा पहले थोड़ी पहचान तो होने दो।

Life Shayari in Hindi


आज मौसम भी थोडा सर्द है, ये केवल आज कि हि बात नहीं, मेरा तो सदियों पुराना दर्द है!

Life Shayari in Hindi


सुना है ज़िन्दगी इम्तेहान लेती है, मेरी बारी कब आयेगी? थक गया हूँ लाईन में खड़े खड़े अब मेरी बारी कब आयेगी?

Life Shayari in Hindi


ऊंची ईमारत से कुछ नजर आ रहा है, ऊपर देखो तो चाँद निचे देखु तो सैलाब नजर आ रहा है।

Life Shayari in Hindi


कहीं दूर ख्वाबो का बवंडर नजर आ रहा है, ये मेरी आंखे हैं या भ्रम का कुआँ।

Life Shayari in Hindi


कब तक ये दिन और रात सताएगा मुझे, अब मैं तंग आ गया हूँ, अब कब मेरी ना खत्म होने वाला सपना आएगा।

Life Shayari in Hindi


हल चल है अब इन हवाओं में, लगता है अब मेरा सुकून दूर जाने वाला है।

Life Shayari in Hindi


घर से निकला था कुछ पाने को, शुरुआत अच्छी नहीं थी पर अंत शानदार हुआ।

Life Shayari in Hindi


Top Best Life Shayari in Hindi

देखो मतलबी लोगों का भीड़ लगा है, बहुत अनुभव के साथ ये बात बोली है।

Life Shayari in Hindi


के जलती दीपक कि बाती बन, मुझमे उजियाला कर जाओ, और समाकर मन में मेरे अब तुम मेरी बन जाओ।

Life Shayari in Hindi


क्यूं तुझसे दूर मेरी तन्हाई जा रही है, क्यूं न तुझको मेरी याद आ रही है।

Life Shayari in Hindi


सबने कसम खाई थी मेरी मुझे अपनाने के लिए, मैने कसम खा ली अपनी उनका बन जाने के लिए।

Life Shayari in Hindi


कौन कहता है कि याद अक्सर अपनों कि आती है, गैर भी याद आते हैं गर उनसे याद जुड़ा हो।

Life Shayari in Hindi


ये रास्ता अजीब सा है मुझसे मेरी रुसवाई नही करता, खामोश था मैं अब मुझसे कोई बात नहीं करता।

Life Shayari in Hindi


ताउम्र मैं रास्ते में रहा लोगो ने सोचा इसका ठिकाना नहीं है, हकीकत तो ये थी की मैं ठिकाना नहीं खुद को खोजने निकला था।

Life Shayari in Hindi


मुझसे दोस्ती का घमंड किया करो क्यों कि ये सबको नसीब नहीं होती।

Life Shayari in Hindi


ये मेघ तारे भी अब गवाह बन गए ,मानो हर पल दिवाली हो सन्सार में, और एक तेरा मुझसे मिलन भी अनोखा लगा इस प्रबल प्यार में!

Life Shayari in Hindi


कितना गिरोगे और खुद में गर पाप का घड़ा भर गया तो डूब जाओगे।

Life Shayari in Hindi




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *