Life Shayari in Hindi
Motivational Quotes | Motivational Shayari |
Hindi Status | SMS Shayari |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
खूली किताब होना चाहते हो या बन्द? चुनना तुम्हें है कि खुद को आज़माना चाहते हो या आज़माने देना चाहते हो।
ये आंख अब भूल चुकी है तुम्हें, अब यहाँ तुम्हारी कोई जगह नहीं।
अब सपने देख लिया है तो पूरा भी कर लो, अभी वक्त है ज़िन्दगी को पूरा जी लो।
राहत कि बात ये है कि अब सपने मैं नींद में नहीं जागते हुए देखता हूँ।
ये वीरानी सी राहो पर कितने दिखते सैलाब, यहाँ इस अंधियारे में ख्वाबों का क्यूं ढूंढ रहा मै आस यहाँ।
तुझ बिन दुनिया प्यारी लगती न हो तो वीरानी है, और तेरे बिन ये सारा जीवन केवल सादा पानी है।
देखो बारिश भी अब आ गयी है और संग में उमंग भी लायी है, पर प्रकृति सूनी लगती है और जीवन का रस भी अधूरा लगता है।
दिवाली की लाइट सी हो गयी है ज़िन्दगी, साल भर की रोशनी एक दिन में दे जाती है।
आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पुरे करने की, फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी।
नादान थी मेरी हरकतें सब कुछ आज़मा लेती थी, अब होशियार हो गयी हैं पाँव रखने से पहले सोचने लगी हैं अब।
Top 50 Life Shayari in Hindi
सुना है दुआ करते हो मेरे लिए, फ़िर से ठगने का ईरादा है क्या? और अब आज़मा चुके हो सबको, फ़िर से मेरी बारी है क्या?
के अक्सर लिख के मिटा देते हो नाम मेरा, क्या याद में अब नहीं रहा मैं या रटते रहते हो नाम मेरा।
सुना है मुझे खुश देखकर दुनिया दुखी होती है, चलो अब दुनिया को और दुखी करते हैं।
वो अपनो से झगड़ता फ़िरता है, उसे कहो उससे जाके मिले एक दफ़ा जो अपनो के लिए तरसता है।
देना हो तो किसी को वक्त देना, और ये गलतफ़हमी हर जगह मत् रखना, क्यों कि कुछ लोग उपहार के प्रेमी होते हैं।
ये लम्हा बेवजह गंवा रहे हो, जी लो इसे खुलकर क्या पता कब सही वक्त निकल जाए।
ये ज़िन्दगी बहुत उदासी से भरी है, दिल में अजीब सी हलचल मची है, ये मेरा कूसूर है या ज़िन्दगी इम्तेहान ले रही है!
नज़र भर देख लो इसको जिसे ये जहान सफ़लता कहता है, तेरे देखने भर से ये तेरे जीवन का एक बड़ा मकसद बन जाएगा।
तुझसे तो मैं कब का हार चुका था, अब ये ज़िंदगी भी हारने को आई है।
मैं तो इस दुनिया में तजुर्बे वाला तो नहीं पर लोग कहते हैं बातें बड़ी अच्छी करता है।
Best 50 Life Shayari in Hindi
ज़िंदगी कितनी बाकी है किसे पता पर जितनी भी है उसे खुल के जियो।
क्या पता इस शहर का कब कौन सी शाम लेकर आएगी और मुझे ज़िन्दगी का एक नया पाठ पढ़ाएगी।
लाख छिपा लो गम अपने, एक दिन तो बाहर आएगा, और तेरे साथ इस दुनिया के आंख से आंसू छलकेगा।
कई ख्वाहिश थी जिन्हें पूरी करनी थी और फिर वक्त थम् गया और हम भी थम गए।
मेरी हस्ती को दूर से ही नापना, मैं गहरा दरिया हूँ पास आओगे तो डूब जाओगे।
जीवन कितना लंबा है ये कौन पूछता है, कितना गहरा है ये सब पूछते हैं।
ज़िंदगी से मेरा एक तरफा इश्क़ चल रहा है, पता नहीं और कितना वक़्त लगेगा साथ आने में।
इंसान से नफ़रत करते हो, वही इंसान जब सिर्फ़ याद बनकर रह जाएगा तो क्या करोगे।
तू ना सही पर तेरी यादें तो होनी चाहिए, तेरे इस शहर में, हम गरीबों के लिए भी थोड़ी जगह तो होनी चाहिए।
कुछ यूँ अपने आप से मिलने का तरीका ढूंढ रहे है, इस ज़िंदगी से दूर जाने का बहाना ढूंढ रहे है।
Life Shayari in Hindi 2023
सब कुछ रखता हूँ मैं लेकिन खामोशियों से, सीखी है ये बात मैं किताबों की अल्फाजों से।
अभी चाँद नहीं निकला, जरा सी शाम होने दो, मैं खुद ही लौट आऊंगा, पहले थोड़ा मेरा नाम होने दो।
मुझे सरेआम ढूंढते हो, मैं खुद ही मिल जाऊँगा पहले थोड़ी पहचान तो होने दो।
आज मौसम भी थोडा सर्द है, ये केवल आज कि हि बात नहीं, मेरा तो सदियों पुराना दर्द है!
सुना है ज़िन्दगी इम्तेहान लेती है, मेरी बारी कब आयेगी? थक गया हूँ लाईन में खड़े खड़े अब मेरी बारी कब आयेगी?
ऊंची ईमारत से कुछ नजर आ रहा है, ऊपर देखो तो चाँद निचे देखु तो सैलाब नजर आ रहा है।
कहीं दूर ख्वाबो का बवंडर नजर आ रहा है, ये मेरी आंखे हैं या भ्रम का कुआँ।
कब तक ये दिन और रात सताएगा मुझे, अब मैं तंग आ गया हूँ, अब कब मेरी ना खत्म होने वाला सपना आएगा।
हल चल है अब इन हवाओं में, लगता है अब मेरा सुकून दूर जाने वाला है।
घर से निकला था कुछ पाने को, शुरुआत अच्छी नहीं थी पर अंत शानदार हुआ।
Top Best Life Shayari in Hindi
देखो मतलबी लोगों का भीड़ लगा है, बहुत अनुभव के साथ ये बात बोली है।
के जलती दीपक कि बाती बन, मुझमे उजियाला कर जाओ, और समाकर मन में मेरे अब तुम मेरी बन जाओ।
क्यूं तुझसे दूर मेरी तन्हाई जा रही है, क्यूं न तुझको मेरी याद आ रही है।
सबने कसम खाई थी मेरी मुझे अपनाने के लिए, मैने कसम खा ली अपनी उनका बन जाने के लिए।
कौन कहता है कि याद अक्सर अपनों कि आती है, गैर भी याद आते हैं गर उनसे याद जुड़ा हो।
ये रास्ता अजीब सा है मुझसे मेरी रुसवाई नही करता, खामोश था मैं अब मुझसे कोई बात नहीं करता।
ताउम्र मैं रास्ते में रहा लोगो ने सोचा इसका ठिकाना नहीं है, हकीकत तो ये थी की मैं ठिकाना नहीं खुद को खोजने निकला था।
मुझसे दोस्ती का घमंड किया करो क्यों कि ये सबको नसीब नहीं होती।
ये मेघ तारे भी अब गवाह बन गए ,मानो हर पल दिवाली हो सन्सार में, और एक तेरा मुझसे मिलन भी अनोखा लगा इस प्रबल प्यार में!
कितना गिरोगे और खुद में गर पाप का घड़ा भर गया तो डूब जाओगे।