Love Shayari Romance
Romantic Shayari | Intezaar Shayari |
DP For Love | Maa Shayari |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
मेरी इबादत का कोई वक्त, मुकर्रर नही होता तुम ख्यालों में आते हो हम सजदे में बैठ जाते हैं।
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है, यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है, मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी, प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का।
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम, कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
पाना और खोना तो किस्मत की बात है, मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।
होते तुम पास तो कोई शरारत करते लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते।
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना।
क्या क्या तेरे नाम लिखूं दिल लिखूं की जान लिखूं आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं।
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी, दिन रात इसी पर हम मरते रहें, खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी, हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें।
मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना।
Top 50 Love Shayari Romance
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर, दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत, सब फ़रेब के आईने हैं, हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
जब तलक तेरा सहारा है मुझे, गहरा पानी भी किनारा है मुझे, ना भी चमके तो कोई बात नही, तू तो वैसे भी सितारा है मुझे।
मुसाफर इश्क़ का हूं मैं मेरी मंज़िल मुहब्बत है, तेरे दिल में ठहर जाऊं अगर तेरी इजाज़त है।
कर दे नजरे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूं, दीवाना हूं तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।
मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से उजाले, में सवेरा हो जाऊं बस जाओ मुझ में रूह बन कर में सुनहरा हो जाऊं।
मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है, तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है।
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है, अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।
Best 50 Love Shayari Romance
चाहत बन गए हो तुम, कि आदत बन गए हो तुम, हर सांस में यूं आते जाते हो जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए, हमें भी नही पता चला कब हम तेरे हो गए।
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा, मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।
जहां से तेरा दिल चाहे वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले पन्ना चाहे कोई भी खुले हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा।
मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम, वो जो आखिरी में मिल जाता है न, हां वही वाला प्यार हो तुम।
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है, दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है, तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम, मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
एक सपने की तरह सजा कर रखूं, अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूं, मेरी तकदीर मेरे साथ नही वरना, जिंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखूं।
बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की तुम वजह बने रहना, जिंदगी में न सही, मगर मेरी जिंदगी बने रहना।
याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है, दरम्यान तेरे मेरे प्यार जैसा कुछ तो है।
वो मेरे हाल पर रोया भी मुस्कुराया भी, अजीब शख्स है अपना भी है पराया भी।
Love Shayari Romance in Hindi
मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना, तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।
आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी, साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी, पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।
बे इख्तियार मेरी जिंदगी का तुम्हें इख्तियार दिया था, तुम भूल जाओ मगर मुझे याद है मैंने तुम्हें प्यार किया था।
दिल उदास हो तो बात कर लेना, दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना, हम रहते हैं आपके दिल में,वक्त मिले तो तलाश कर लेना।
अगर अपनी किस्मत लिखने का जरा सा भी हक हो मुझे, तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं।
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है।
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर, तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर।
एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और एक तुम्हारी फिक्र बस यही है छोटी सी जिन्दगी मेरी।
थाम लूं तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं, जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो।
मेरी रूह को अपनी रूह में मिलाकर मुझे गुमनाम कर दो, तुम्हे देख कर लोग मुझे पहचाने यूं खुद को मेरा हमनाम कर दो।
Top Best Love Shayari Romance 2023
कुछ दौलत पे नाज करते हैं तो कुछ शौहरत पर नाज़ करते हैं हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं।
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है, मेरे जीने का अरमान तू ही तो है, कैसे बयां करें हाल इस दिल का, मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है।
मेरे दिल का दर्द भी तुम ही हो, और दवा भी तुम ही हो, और चाहत भी तुम ही हो और चाहत की राहत भी तुम ही हो।
करूं तेरा ज़िक्र या एहसासों में रहने दूं करूं तुझे महसूस या धड़कन में बहने दूं तुझे लफ्जों में करूं बयां या इबादत में रहने दूं।
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं, जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं।
कभी हंसाता है ये प्यार, कभी रुलाता है ये प्यार, हर पल की याद दिलाता है ये प्यार, चाहो या न चाहो पर आपके होने का, एहसास दिलाता है ये प्यार।
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में, मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है।
सुबह में देखूं शाम में देखूं तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ।
कभी दिमाग, कभी दिल कभी नजर में रहो ये सब तुम्हारे ही घर हैं किसी भी घर में रहो।
एक बार ही बहकती है ये नज़रे किसी को देखकर ये इश्क है साहब, सौ बार नही होता।