Love Shayari

Love Shayari

सितारों को रौशनी की क्या ज़रूरत, ये तो खुद को जला लेते है, आशिकों को वफ़ा की क्या ज़रूरत, वो तो बेवफा को भी प्यार कर लेते है.

Love Shayari 


पहले कभी ये यादें ये तनहाई ना थी, कभी दिल पे मदहोशी छायी ना थी, जाने क्या असर कर गयीं उसकी बातें , वरना इस तरह कभी याद किसी की आयी ना थी.

लव शायरी 


वो जो हमसे नफरत करते हैं, हम तो आज भी सिर्फ उन पर मरते हैं, नफरत है तो क्या हुआ यारो, कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते हैं.

Love Shayari 2022


रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं, इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं.

लव शायरी हिंदी में 


आज फिर पल खूबसूरत है, दिल में बस तेरी ही सूरत है, कुछ भी कहे दुनिया हमें कोई गम नहीं, दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है.

 Love Shayari In Hindi