ना दिल से होता है, ना दिमाग से होता है, यह प्यार तो इत्तेफाक से होता है, पर प्यार करके प्यार ही मिले, ये इत्तेफाक किसी किसी के साथ होता है.
काश वो नगमे सुनाये ना होते, आज उनको सुनकर ये आंसू आये ना होते, अगर इस तरह भूल जाना ही था तो इतनी गहरायी से दिल में समाये ना होते.
रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो, जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो, याद करना हमें उस पल में, जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो.
एक रात वो मिले ख्वाब में, हमने पुछा क्यों ठुकराया आपने, जब देखा तो उनकी आँखों में भी आंसू थे, फिर कैसे पूछते क्यों रुलाया आपने.
तकदीर ने जैसा चाहा ढल गये हम, यूं तो संभल कर चले थे फिर भी फिसल गये हम, अपना यकीन है कि दुनिया बदल गयी, पर सबका खयाल है कि बदल गये हम.