बेशक वो नहीं करते बात कभी फिर उनसे मिलने को दिल बेकरार क्यों है, उनकी याद तो अब रात को सोने भी नहीं देती जाने हमको उनसे इतना प्यार क्यों है.
Love Shayari
उसको बस इतना बता देना, इतना आसान नहीं हैं तुम्हे भुला देना. तेरी यादें भी तेरे जैसी ही हैं, उन्हें आता है बस रुला देना.
लव शायरी
सिर्फ चाहने से मुलाकात नहीं होती, सूरज के साथ रात नहीं होती. हम जिसे चाहते है, जान से भी ज्यादा, सामने होते हुए भी बात नहीं होती.
Love Shayari 2022
जब भी कभी आप चाँद को देखो तो याद करना हमे, ये सोचकर नहीं की कितना चमकता है वो उन सितारों में बल्कि ये सोच कर कितना तनहा है वो हजारों में.
लव शायरी हिंदी में
कोई शाम आती है तुम्हारी याद लेकर, कोई शाम आती है तुम्हारी याद देकर, हमे तो इंतजार है उस शाम का जो आये तुम्हे साथ लेकर.
Love Shayari In Hindi