तुम्हारी यादो की महक इन हवाओ मॆ है, प्यार ही प्यार बिखरा इन फिजाओ मॆ है, ऎसा न कि दुरीया दर्द बन जायॆ, अब तो आप कॆ आनॆ का इंतजार इन निगाहों को है.
Love Shayari
मैने तुझको ही चाहा हैं, तू ही मेरा पहला प्यार है, मेरे दिल की तू ही धड़कन, तेरा ही मुझको इंतजार है.
लव शायरी
ख्वाबों कॆ अंदर ज़िंदा मत रहो बल्की अपने अंदर ख्वाब को ज़िदा रखो, मोहब्बत उससॆ नही होती जो खूबसूरत हो, खूबसूरत वो होती है जिससॆ मोहब्बत हो.
Love Shayari 2022
जब आप किसी को चाहो तो ऎ मत सोचो की, वो आप को पसंद करता है की नही, बस उसॆ इतना चाहो की उसॆ आप कॆ सिवा, किसी और की चाहत पसंद ही ना आए.
लव शायरी हिंदी में
उनकी नजरों में छुपा आज भी एक राज़ था, वही चेहरा वही लिबास था, कैसे यारों उनको बेवफा कहदु, आज भी उनके दॆखनॆ का वही अंदाज था.
Love Shayari In Hindi