Love Shayari

Love Shayari

चाहो तो दिल से मुझ को मीटा देना, चाहो तो मुझ को भुला देना, पर ये वादा करो के, कभी मेरी याद आये, तो रोना मत सिर्फ मुस्कुरा देना.

 Love Shayari 


याद किसी को करना यह बात नही जताने की, दिल पर चोट देना आदत है जमाने की, हम आप को याद बिल्कुल नही करते क्यूँ की याद करना एक निशानी है भूल जाने की.

 लव शायरी 


खूबियाँ इतनी तो नही हम मे कि तुम्हे कभी याद आएँगे, पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर आप हमे कभी भूल नही पाएँगे.

 Love Shayari 2022


उमर की राह मे रास्ते बदल जाते हैं, वक़्त की आँधी मे इंसान बदल जाते हैं, सोचते हैं आपको इतना याद ना करें, लेकिन आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं.

लव शायरी हिंदी में 


एक सा दिल सबके पास होता है, फिर क्यों नही सब पे विश्वास होता है, इंसान चाहे कितना ही आम क्यूँ ना हो, वो किसी ना किसी के लिए तो ख़ास होता है.

 Love Shayari In Hindi