Love Shayari

Love Shayari

तरस गये आपके दीदार को, दिल फिर भी आपका इंतज़ार करता है, हमसे अच्छा तो आपके घर का आईना है, जो हर रोज़ आपका दीदार करता है.


सामने ना हो तो तरसती हैं आँखे, बिन तेरे बहुत बरसती हैं आँखे, मेरे लिए ना सही इनके लिए आ जाओ, क्यूंकी तुमसे बेपनाह प्यार करती हैं आँखे.


जो रहते हैं दिल में वो जुदा नही होते, कुछ अहसास लफ़्ज़ों में बयान नही होते, एक हसरत है उन्हे मानने की वो इतने अच्छे हैं कि कभी खफा ही नही होते.


आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी. जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी, कभी पलटो गे जिंदगी के ये पन्ने तो शायद आप की आँखों से भी बरसातें होंगी.


ना दिल से होता है ना दिमाग़ से होता है ये प्यार तो इतफाक से होता है, पर प्यार कर के प्यार ही मिले ये इतफाक किसी-किसी के साथ होता है.