Love Shayari

Love Shayari

नही है हमारा हाल कुछ तुम्हारे हाल से अलग, बस फ़र्क है इतना कि तुम याद करते हो और हम भूल नही पाते.

 Love Shayari 


इश्क़ ऐसा करो कि धड़कन मे बस जाए, सांस भी लो तो खुश्बू उसी की आए, प्यार का नशा आँखो पे ऐसा छाए, बात कोई भी हो,पर नाम उसी का आए.

 लव शायरी 


कुछ लोग सितम करने को तैयार बैठे हैं, कुछ लोग हम पर दिल हार बैठे हैं, इश्क को आग का दरिया ही समझ लीजिये, कुछ इस पार तो कुछ उस पार बैठे हैं.

Love Shayari 2022


चिंगारी का खौफ न दो हमें दिल में आग का दरिया बसाये बैठे हैं, जल जाते कब के इस आग में मगर खुद को आंसुओं में भिगोये बैठे हैं.

 लव शायरी हिंदी में 


किताबों के पन्नो को पलट के सोचता हूँ यूँ पलट जाए मेरी ज़िंदगी तो क्या बात है, ख्वाबों मे रोज मिलता है जो हक़ीकत में आए तो क्या बात है.

 Love Shayari In Hindi