Love Shayari
लोग अक्सर मोहब्बत को भुला देते हैं, कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं, अरे मोहब्बत करना तो गुलाबों से सीखो, जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देते है।
बहुत खूबसूरत है ये आँखे तुम्हारी, इन्हें बना दो चाहत हमारी, हम नही मांगते दुनिया की खुशियाँ, जो तुम बन जाओ मोहब्बत हमारी।
कभी कभी न का मतलब इंकार नही होता, कभी कभी हर नकामयाबी का मतलब हार नही होता, अरे क्या हुआ तू हमारे साथ नही, क्यों कि हर वक्त साथ रहने का मतलब प्यार नही होता।
हम आपसे दूर है तो कुछ गम नही, दूर रह कर भी भूलने बाले हम नही, दूर रह कर मुलाकात नही हो पाती तो क्या हुआ, तेरी यादे भी किसी मुलाकात से कम नही।
अब न हम तुझे खोएंगे, अब न तेरी याद में रोयेंगे, अब तो बस हम यही कहेंगे, अब तो बस तेरे साथ में रहेंगे।