Love Shayari

Love Shayari

देर रात जब किसी की याद सताए, ठंडी हवा जब जुल्फों को सहलाये, कर लो आंखे बंद और सो जाओ क्या पता जिसका है ख्याल वो खवाबों में आ जाये.

 Love Shayari 


प्यार किया तो उनकी मोहबत नज़र आई, दर्द हुआ हमे तो पलके उनकी भर आई, दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई, दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल से आई.

 लव शायरी 


कुछ लम्हे खास हो जाते हैं जब अपने साथ निभाते हैं, वो क्या कर जाते है उन्हें पता नहीं होता वो यादो में कब बस जाते है ये हमें पता नहीं होता.

Love Shayari 2022


आँखों से दूर दिल के करीब था, में उस का वो मेरा नसीब था, न कभी मिला न जुदा हुआ रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था.

लव शायरी हिंदी में 


कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है, जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है, तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही, मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है.

Love Shayari In Hindi