अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का, शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का, दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी, आज भी इंतजार है तेरे आने का.
Love Shayari
तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है, इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है. यूँ तो रातों को नींद नही आती पर रातों को सो कर भी जाग जाना eश्क़ है.
लव शायरी
दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था, कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
Love Shayari 2022
ख्वाइस तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये, शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये, प्यार इतना करे कि इतिहास बन जाये, और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये.
लव शायरी हिंदी में
तेरी ख़ामोशी हमारी कमजोरी हैं, कह नहीं पाना हमारी मज़बूरी हैं, क्यों नहीं समझते हमारी खामोशियो को, खामोशियो को जुबा देना बहुत जरुरी हैं.
Love Shayari In Hindi