Love Shayari

Love Shayari

दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो, नफ़रत उन से करो जो भूलना जानते हो, ग़ुस्सा उन से करो जो मानना जानता हो, प्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जानता हो.

 Love Shayari 


काश मुझे भी कोई प्यार करे, काश मुझे पर भी कोई ऐतबार करे, निकलता हू यूही चाहत की तलाश मे, काश प्यार की राहो मे मेरा भी कोई इंतेज़ार करे.

 लव शायरी 


मंज़िले तो कब से हाथ फैलाये खड़ी है, उन्हें बस तेरी रवानगी की जरुरत है, बस याद रखना है मेरे यार इतना, ये वो राहें है जिन्हें तेरी दीवानगी की जरुरत है.

 Love Shayari 2022


वो रहा गुजरे ज़माने ढूँढते हैं, तुमसे मिलने के बहाने ढूँढते हैं, क्या पता किस मोड पर मिल जाएगा वो? गुमशुदा दिल को दिवाने ढूँढते हें, ये तो बस दीवानगी की इंतहा है, गूंगी  गलियों में तराने ढूँढते हैं.

 लव शायरी हिंदी में 


कभी कुछ ग़म भी हो हरदम ख़ुशी अच्छी नहीं होती, हमेशा एक जैसी ज़िन्दगी अच्छी नहीं होती, उसे पाकर तुम अपने आप को भी भूल बैठे हो, किसी पर इतनी भी दीवानगी अच्छी नहीं होती.

 Love Shayari In Hindi