सकून मिलता है जब उनसे बात होती है, हज़ार रातों में वो एक रात होती है, निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ, मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है.
Love Shayari
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं, तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं, तू एक नज़र हम को देख ले बस, इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं.
लव शायरी
क्यूँ हम किसी के ख्यालो मे खो जाते है, एक पल की दूरी मे रो जाते है, कोई हमे इतना बता दो की, हम ही ऐसे है या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है.
Love Shayari 2022
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो, सोच लूँ तो ख्याल तुम हो, माँग लूँ तो मन्नत तुम हो, और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो.
लव शायरी हिंदी में
कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते, खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते, लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में, और हम थक गये मुस्कुराते मुस्कुराते.
Love Shayari In Hindi