Love Shayari

Love Shayari

कितने चेहरे हैं इस दुनिया में, मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है, दुनिया को हम क्यों देखें, उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है.


सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा, सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा, जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में, सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा.


हमदम तो साथ चलते हैं, रास्ते तो बेवफ़ा बदलते हैं, तेरा चेहरा है जब से आँखों में, मेरी आँखों से लोग जलते हैं.


पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके, प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि, जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके.


साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते, वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते, लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया, टूटी नींद है सपने टूटा नहीं करते.