आपकी कमी से मेरा दिल उदास हैं, पर मुझे तो आपसे मिलने की आस हैं, जख़्म नहीं पर दर्द का एहसास है, ऐसा लगता है जैसे दिल का एक टुकड़ा आपके पास हैं.
Love Shayari
तू मुझमें पहले भी था, तू मुझमें अब भी है, पहले मेरे लफ्जों में था, अब मेरी खामोशियों में है.
लव शायरी
दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है, होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है, ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है, इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है.
Love Shayari 2022
लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नाम से कि, जिसने तुम्हे देखा भी नही उसने भी तेरी तारीफ कर दी.
लव शायरी हिंदी में
प्यार किया बदनाम हो गए, चर्चे हमारे सरेआम हो गए, ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा, जब हम उसके गुलाम हो गए.
Love Shayari In Hindi