Love Shayari

Love Shayari

अकेले हम बूँद हैं मिल जाएं तो सागर हैं, अकेले हम धागा हैं मिल जाएं तो चादर हैं अकेले हम कागज हैं मिल जाए तो किताब हैं.

Love Shayari 


जाना कहा था और कहां आ गए, दुनिया में बन कर मेहमान आ गए, अभी तो प्यार की किताब खोली थी, और न जाने कितने इम्तिहान आ गए.

 लव शायरी 


सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको, किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको, पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा, अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको.

 Love Shayari 2022


तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं, तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं, तू एक नज़र हम को देख ले बस, इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं.

 लव शायरी हिंदी में 


तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके, कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके, तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी और हम थे की इंकार न कर सके.

Love Shayari In Hindi