घर से बाहर कोलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकली, सारी गली उनके पीछे निकली, इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से, और हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली.
Love Shayari
तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है, हर पल मुझे तेरा एहसास रहता है, तुझ बिन धड़कन रुक सी जाती है, क्यूंकि तू मेरे दिल में धड़कन बन कर रहता है.
लव शायरी
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो.
Love Shayari 2022
दर्द का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो, अपनी आँखों में किसी को उतार कर देखो, चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे, ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो.
लव शायरी हिंदी में
आज किसी की दुआ की कमी है तभी तो हमारी आँखों में नमी है, कोई तो है जो भूल गया हमें पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है.
Love Shayari In Hindi