Love Shayari

Love Shayari

इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया, हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो, लेकिन आपकी एक नज़र ने हमें नीलाम कर दिया.


काँच का तोहफा ना देना कभी, रूठ कर लोग तोड दिया करते हैं, जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना, अकसर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है.


तेरी मोहब्बत से मुझे इनकार नहीं कौन कहता है जान मुझे तुझसे प्यार नहीं, तुझसे वादा है साथ निभाने का पर मुझे अपनी साँसों पर ऐतबार नहीं.


आँखों में मेरी कई लोगो ने पड़ा है, पिंजरे के पंछी सा दिल बेबस खड़ा है, आज़ाद होकर खुले आसमां में उड़ने को बेकरार है, किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतेज़ार है.


उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है, उनके इंतजार में दिल तरसता है, क्या कहें इस कम्बख्त दिल को अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है.