Love Shayari

Love Shayari

न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना, तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना, खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना, जब ग़मबांटना हो तो हमें याद करना.

 Love Shayari 


आखों से उनकी तस्वीर हटती ही नहीं, दिल से उनकी यादें मिटती भी नहीं, भूलाए तो भूलाए भी कैसे उन्हें, उनके बिना धडकने चलती भी तो नहीं.

 लव शायरी 


तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है, तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है, खूबसूरती की इंतेहा हैं तू, तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है.

 Love Shayari 2022


जब से देखा है तेरी आँखों मे झाक कर कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता, तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए हैं दीवानें तुम्हें कोई और देखें अच्छा नहीं लगता.

 लव शायरी हिंदी में 


सदीयो से जागी आँखो को एक बार सुलाने आ जाओ, माना की तुमको प्यार नहीं नफरत ही जताने आ जाओ, जिस मोङ पे हमको छोङ गये, हम बैठे अब तक सोच रहे क्या भुल हुई क्यो जुदा हुए बस यह समझाने आ जाओ.

 Love Shayari In Hindi