Love Shayari

Love Shayari

प्यारा सा एसास हो तुम, हर पल मेरे पास हो तुम, जीना की इक आस हो तुम, मन का इक विशवास हो तुम, शायद इस लिए कुछ खास हो तुम.


नज़र को नज़र की खबर ना लगे कोई, अच्छा भी इस कदर ना लगे, आपको देखा है बस उस नज़र से जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे.


न हम खफा है तुम से न कोई फरयाद करते है, तुम कॉल करो या न करो ये जान लो हम तुम्हे हर पल याद करते.


सिर्फ एहसास होता है चाहत मे इकरार नहीं होता, दिल से दिल मिलते हैं मोह्हबत में इंकार नहीं होता, ये कब समझोगे मेरे दोस्तों दिल को लफजों की जरूरत नहीं होती, ख़ामोशी सबकुछ कह देती है प्यार में इज़हार नहीं होता.


जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गये, मिले तो मुलाकात और बिछड़े तो या बन गये, कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते चले गये, पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये.