Love Shayari

Love Shayari

तुम दिल से हमें यों पुकारा ना करो, यु तुम हमें इशारा ना करो, दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी, तुम तन्हाइयों में यूं तडपया ना करो.

Love Shayari 


टूटा हो दिल तो दुःख होता है, करके मोहह्बत ये दिल रोता है, दर्द का एहसास तो तब होता है आपको जब किसी से मोहह्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है.

लव शायरी 


में खफा नहीं हूँ जरा उसे बता देना, आता जाता रहे यहाँ इतना समझा देना, में उसके गम में शरीक हूँ, पर मेरा गम न उसे बता देना, जिन्दगी कागज की किश्ती सही शक में न बहा देना.

 Love Shayari 2022


आग सूरज मैँ होती हैँ, जलना जमीन को पडता हैँ, मोहब्बत निगाहेँ करती हैँ तडपना दिल को पडता हैँ.

 लव शायरी हिंदी में 


आपको मिस करना रोज़ की बात हो गई, आपको याद करना आदत की बात हो गई, आपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गई, मगर इतना समझ ऐ मेरे प्यारे अजीज की आपको भूलना अपने बस से बहार की बात हो गई.

 Love Shayari In Hindi