कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है, कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है, पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है.
Love Shayari
माना आज उन्हें हमारा कोई ख़याल नहीं, जवाब देने को हम राज़ी है, पर कोई सवाल नहीं पूछो उनके दिल से क्या हम उनके यार नहीं, क्या हमसे मिलने को वो बेकरार नहीं.
लव शायरी
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है, समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है, महबूब आये या न आये पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है.
Love Shayari 2022
न जिद है न कोई गुरूर है हमे, बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे, इश्क गुनाह है तो गलती की हमने, सजा जो भी हो मंजूर है हमे.
लव शायरी हिंदी में
इक लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का अदना ये फ़साना है, सिमटे तो दिल-ए-आशिक़ फैले तो ज़माना है.
Love Shayari In Hindi