Love Shayari

Love Shayari

“वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे, दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे, दूर से जब इतना याद करते हैं आपको, क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे.”

 Love Shayari 


“रात को रात का तोफा नहीं देते, दिल को जजबात का तोफा नहीं देते, देने को तो हम आप को चाँद भी दे दे, मगर चाँद को चाँद का तोफा नहीं देते.”

 लव शायरी 


“तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुला दूँ, तेरे लवो की हँसी और आँखों की जाम कैसे भुला दूँ, दिल तो हमारा भी तड़पता हैं तेरा साथ पाने को, पर इस जहाँ के रश्मो रिवाज कैसे भुला दूँ.”

Love Shayari 2022


“चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे, राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे, आप जो हमें इतना चाहेंगे, हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे.”

 लव शायरी हिंदी में 


दिल में सिर्फ आप हो और कोई खाश कैसे होगा, यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा, हिचकियाँ कहती हैं आप मुझे याद करते हो, पर बोलोगे नहीं तो मुझे ये एहसास कैसे होगा.

 Love Shayari In Hindi