Love Shayari

Love Shayari

बहुत ही ​खूबसूरत  लम्हा​ था वो जब उसने कहा था ​मुझे​ ​तुमसे​ ​मोहब्बत है​ ​और​ ​तुमसे​ ​ही​ ​रहेगी​.


मुझे ज्यादा कुछ नहीं बस मेरी शादी के Card पर तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए.


अच्छा लगता है तुम्हारे लफ्जों में खुद को ढूँढना, इतराती हूँ मुस्कुराती हूँ और तुममें ढल सी जाती हूँ.


हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है, पर उनके दीवाने भी इतने है की फिर भी सच मान लेते है.


नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर, कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए तो भी दिल धड़क जाता है.

Love Shayari


हमारी किसी बात से खफा मत होना, नादानी से हमारी नाराज़ मत होना, पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना, चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना।

Love Shayari


उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है, उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है, वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को, क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है।

Love Shayari


दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो, नफ़रत उन से करो जो भूलना जानते हो, ग़ुस्सा उन से करो जो मानना जानता हो, प्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जानता हो।

Love Shayari


काश मुझे भी कोई प्यार करे, काश मुझे पर भी कोई ऐतबार करे, निकलता हू यूही चाहत की तलाश मे, काश प्यार की राहो मे मेरा भी कोई इंतेज़ार करे।

Love Shayari


मंज़िले तो कब से हाथ फैलाये खड़ी है, उन्हें बस तेरी रवानगी की जरुरत है, बस याद रखना है मेरे यार इतना, ये वो राहें है जिन्हें तेरी दीवानगी की जरुरत है।

Love Shayari


वो रहा गुजरे ज़माने ढूँढते हैं, तुमसे मिलने के बहाने ढूँढते हैं, क्या पता किस मोड पर मिल जाएगा वो? गुमशुदा दिल को दिवाने ढूँढते हें, ये तो बस दीवानगी की इंतहा है, गूंगी गलियों में तराने ढूँढते हैं।

Love Shayari


कभी कुछ ग़म भी हो हरदम ख़ुशी अच्छी नहीं होती, हमेशा एक जैसी ज़िन्दगी अच्छी नहीं होती, उसे पाकर तुम अपने आप को भी भूल बैठे हो, किसी पर इतनी भी दीवानगी अच्छी नहीं होती।

Love Shayari


अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का, शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का, दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी, आज भी इंतजार है तेरे आने का।

Love Shayari


मोहब्बत की गवाही अपने होने की ख़बर ले जा, जिधर वो शख़्स रहता है मुझे ऐ दिल उधर ले जा।

Love Shayari


मेरी आँखों से आसूँ भले ही ना निकले हो पर ये दिल आज भी तेरे लिए रोता है, लाखों दिल भी मिल कर उतना प्यार नहीं कर सकते जितना ये अकेला दिल तुमसे करता है।

Love Shayari


Top 50 Love Shayari

रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम, मिले जो गम वो सह लेंगे हम, बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो, निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम।

Love Shayari


मुस्कान का कोई मोल नहीं होता, रिश्तों का कोई तोल नहीं होता, लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर, लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

Love Shayari


सकून मिलता है जब उनसे बात होती है, हज़ार रातों में वो एक रात होती है, निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ, मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।

Love Shayari


तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं, तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं, तू एक नज़र हम को देख ले बस, इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।

Love Shayari


क्यूँ हम किसी के ख्यालो मे खो जाते है, एक पल की दूरी मे रो जाते है, कोई हमे इतना बता दो की, हम ही ऐसे है या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है।

Love Shayari


लिख दूँ तो लफज़ तुम हो, सोच लूँ तो ख्याल तुम हो, माँग लूँ तो मन्नत तुम हो, और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।

Love Shayari


कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते, खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते, लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में, और हम थक गये मुस्कुराते मुस्कुराते।

Love Shayari


कितने चेहरे हैं इस दुनिया में, मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है, दुनिया को हम क्यों देखें, उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है।

Love Shayari


सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा, सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा, जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में, सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा।

Love Shayari


हमदम तो साथ चलते हैं, रास्ते तो बेवफ़ा बदलते हैं, तेरा चेहरा है जब से आँखों में, मेरी आँखों से लोग जलते हैं।

Love Shayari


Best 50 Love Shayari

पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके, प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि, जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।

Love Shayari


साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते, वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते, लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया, टूटी नींद है सपने टूटा नहीं करते।

Love Shayari


ज़िंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना, ख़ुशी न सही गम गले लगा लेना, कोई अगर कहे #मोहब्बत आसान है, तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।

Love Shayari


परवाह उसकी कर जो तेरी परवाह करे, ज़िन्दगी में जो कभी तनहा ना करे, जान बन कर उतर जा उसकी रूह में, जो जान से भी ज्यादा तुझसे प्यार और वफ़ा करे।

Love Shayari


हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना, हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना, दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं, पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।

Love Shayari


दूरियों की ना परवाह कीजिये, दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये, कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे, बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये।

Love Shayari


साथ अगर दोगे मुस्कराएंगे जरूर, प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर, राह में कितने काँटे क्यों ना हो, आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएँगे जरूर।

Love Shayari


कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको बिन मतलब जो आए तो क्या बात है, कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है।

Love Shayari


शाम के बाद मिलती है रात हर बात में समाई हुई है तेरी याद, बहुत तनहा होती ये जिंदगी अगर नहीं मिलता जो आपका साथ।

Love Shayari


लोग पूछते हैं की तुम क्यूँ अपनी मोहब्बत का इज़हार नहीं करते, हमने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये सिर्फ उतना हम किसी से प्यार नहीं करते।

Love Shayari


Love Shayari in Hindi 

दिल की बात दिल में छुपा लेते हैं वो, हमको देख कर मुस्कुरा देते हैं वो, हमसे तो सब पूछ लेते हैं पर हमारी ही बात हमसे छुपा लेते हैं वो।

Love Shayari


न तस्वीर है आपकी जो दीदार किया जाये, न आप पास हो जो प्यार किया जाये, ये कैसा दर्द दिया है, न कुछ कहा जाये न कुछ सुना जाये।

Love Shayari


देर रात जब किसी की याद सताए, ठंडी हवा जब जुल्फों को सहलाये, कर लो आंखे बंद और सो जाओ क्या पता जिसका है ख्याल वो खवाबों में आ जाये।

Love Shayari


प्यार किया तो उनकी मोहबत नज़र आई, दर्द हुआ हमे तो पलके उनकी भर आई, दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई, दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल से आई।

Love Shayari


कुछ लम्हे खास हो जाते हैं जब अपने साथ निभाते हैं, वो क्या कर जाते है उन्हें पता नहीं होता वो यादो में कब बस जाते है ये हमें पता नहीं होता।

Love Shayari


आँखों से दूर दिल के करीब था, में उस का वो मेरा नसीब था, न कभी मिला न जुदा हुआ रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था।

Love Shayari


कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है, जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है, तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही, मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है।

Love Shayari


इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए, कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए, आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था, आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए।

Love Shayari


बहुत खुबसूरत है आँखें तुम्हारी, इन्हें बना दो किस्मत हमारी, हमें नहीं चहिये ज़माने की खुशियाँ, अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।

Love Shayari


धोखा दिया था जब तूने मुझे, जिंदगी से मैं नाराज था, सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था।

Love Shayari


Top Best Love Shayari 

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है, जिसका रास्ता बहुत खराब है, मेरे ज़ख़्म का अंदाज़ा ना लगा, दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।

Love Shayari


काटो के बदले फूल क्या दोगे, आँसू के बदले खुशी क्या दोगे, हम चाहते है आप से उमर भर की दोस्ती, हमारे इस शायरी का जवाब क्या दोगे।

Love Shayari


अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का, शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का, दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी, आज भी इंतजार है तेरे आने का।

Love Shayari


तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है, इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है. यूँ तो रातों को नींद नही आती पर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क़ है।

Love Shayari


दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था, कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।

Love Shayari


ख्वाइस तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये, शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये, प्यार इतना करे कि इतिहास बन जाये, और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये।

Love Shayari


तेरी ख़ामोशी हमारी कमजोरी हैं, कह नहीं पाना हमारी मज़बूरी हैं, क्यों नहीं समझते हमारी खामोशियो को, खामोशियो को जुबा देना बहुत जरुरी हैं।

Love Shayari


आग सूरज मैँ होती हैँ जलना जमीन को पडता हैँ, मोहब्बत निगाहेँ करती हैँ तडपना दिल को पडता हैँ।

Love Shayari


नज़र मुझसे मिलाती हो तो तुम शरमा-सी जाती हो, इसी को प्यार कहते हैं, जबाँ ख़ामोश है लेकिन निग़ाहें बात करती हैं, अदाएँ लाख भी रोको अदाएँ बात करती हैं, नज़र नीची किए दाँतों में दुपट्टे को दबाती हो, इसी को प्यार कहते हैं।

Love Shayari


गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है, कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम, जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा, ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम।

Love Shayari