बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो जब उसने कहा था मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी.
मुझे ज्यादा कुछ नहीं बस मेरी शादी के Card पर तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए.
अच्छा लगता है तुम्हारे लफ्जों में खुद को ढूँढना, इतराती हूँ मुस्कुराती हूँ और तुममें ढल सी जाती हूँ.
हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है, पर उनके दीवाने भी इतने है की फिर भी सच मान लेते है.
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर, कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए तो भी दिल धड़क जाता है.
Love Shayari
हमारी किसी बात से खफा मत होना, नादानी से हमारी नाराज़ मत होना, पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना, चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना।
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है, उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है, वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को, क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है।
दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो, नफ़रत उन से करो जो भूलना जानते हो, ग़ुस्सा उन से करो जो मानना जानता हो, प्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जानता हो।
काश मुझे भी कोई प्यार करे, काश मुझे पर भी कोई ऐतबार करे, निकलता हू यूही चाहत की तलाश मे, काश प्यार की राहो मे मेरा भी कोई इंतेज़ार करे।
मंज़िले तो कब से हाथ फैलाये खड़ी है, उन्हें बस तेरी रवानगी की जरुरत है, बस याद रखना है मेरे यार इतना, ये वो राहें है जिन्हें तेरी दीवानगी की जरुरत है।
वो रहा गुजरे ज़माने ढूँढते हैं, तुमसे मिलने के बहाने ढूँढते हैं, क्या पता किस मोड पर मिल जाएगा वो? गुमशुदा दिल को दिवाने ढूँढते हें, ये तो बस दीवानगी की इंतहा है, गूंगी गलियों में तराने ढूँढते हैं।
कभी कुछ ग़म भी हो हरदम ख़ुशी अच्छी नहीं होती, हमेशा एक जैसी ज़िन्दगी अच्छी नहीं होती, उसे पाकर तुम अपने आप को भी भूल बैठे हो, किसी पर इतनी भी दीवानगी अच्छी नहीं होती।
अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का, शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का, दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी, आज भी इंतजार है तेरे आने का।
मोहब्बत की गवाही अपने होने की ख़बर ले जा, जिधर वो शख़्स रहता है मुझे ऐ दिल उधर ले जा।
मेरी आँखों से आसूँ भले ही ना निकले हो पर ये दिल आज भी तेरे लिए रोता है, लाखों दिल भी मिल कर उतना प्यार नहीं कर सकते जितना ये अकेला दिल तुमसे करता है।
Top 50 Love Shayari
रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम, मिले जो गम वो सह लेंगे हम, बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो, निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता, रिश्तों का कोई तोल नहीं होता, लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर, लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है, हज़ार रातों में वो एक रात होती है, निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ, मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं, तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं, तू एक नज़र हम को देख ले बस, इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।
क्यूँ हम किसी के ख्यालो मे खो जाते है, एक पल की दूरी मे रो जाते है, कोई हमे इतना बता दो की, हम ही ऐसे है या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है।
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो, सोच लूँ तो ख्याल तुम हो, माँग लूँ तो मन्नत तुम हो, और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।
कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते, खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते, लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में, और हम थक गये मुस्कुराते मुस्कुराते।
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में, मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है, दुनिया को हम क्यों देखें, उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है।
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा, सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा, जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में, सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा।
हमदम तो साथ चलते हैं, रास्ते तो बेवफ़ा बदलते हैं, तेरा चेहरा है जब से आँखों में, मेरी आँखों से लोग जलते हैं।
Best 50 Love Shayari
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके, प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि, जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते, वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते, लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया, टूटी नींद है सपने टूटा नहीं करते।
ज़िंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना, ख़ुशी न सही गम गले लगा लेना, कोई अगर कहे #मोहब्बत आसान है, तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
परवाह उसकी कर जो तेरी परवाह करे, ज़िन्दगी में जो कभी तनहा ना करे, जान बन कर उतर जा उसकी रूह में, जो जान से भी ज्यादा तुझसे प्यार और वफ़ा करे।
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना, हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना, दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं, पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
दूरियों की ना परवाह कीजिये, दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये, कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे, बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये।
साथ अगर दोगे मुस्कराएंगे जरूर, प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर, राह में कितने काँटे क्यों ना हो, आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएँगे जरूर।
कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको बिन मतलब जो आए तो क्या बात है, कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है।
शाम के बाद मिलती है रात हर बात में समाई हुई है तेरी याद, बहुत तनहा होती ये जिंदगी अगर नहीं मिलता जो आपका साथ।
लोग पूछते हैं की तुम क्यूँ अपनी मोहब्बत का इज़हार नहीं करते, हमने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये सिर्फ उतना हम किसी से प्यार नहीं करते।
Love Shayari in Hindi
दिल की बात दिल में छुपा लेते हैं वो, हमको देख कर मुस्कुरा देते हैं वो, हमसे तो सब पूछ लेते हैं पर हमारी ही बात हमसे छुपा लेते हैं वो।
न तस्वीर है आपकी जो दीदार किया जाये, न आप पास हो जो प्यार किया जाये, ये कैसा दर्द दिया है, न कुछ कहा जाये न कुछ सुना जाये।
देर रात जब किसी की याद सताए, ठंडी हवा जब जुल्फों को सहलाये, कर लो आंखे बंद और सो जाओ क्या पता जिसका है ख्याल वो खवाबों में आ जाये।
प्यार किया तो उनकी मोहबत नज़र आई, दर्द हुआ हमे तो पलके उनकी भर आई, दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई, दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल से आई।
कुछ लम्हे खास हो जाते हैं जब अपने साथ निभाते हैं, वो क्या कर जाते है उन्हें पता नहीं होता वो यादो में कब बस जाते है ये हमें पता नहीं होता।
आँखों से दूर दिल के करीब था, में उस का वो मेरा नसीब था, न कभी मिला न जुदा हुआ रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था।
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है, जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है, तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही, मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है।
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए, कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए, आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था, आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए।
बहुत खुबसूरत है आँखें तुम्हारी, इन्हें बना दो किस्मत हमारी, हमें नहीं चहिये ज़माने की खुशियाँ, अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।
धोखा दिया था जब तूने मुझे, जिंदगी से मैं नाराज था, सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था।
Top Best Love Shayari
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है, जिसका रास्ता बहुत खराब है, मेरे ज़ख़्म का अंदाज़ा ना लगा, दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
काटो के बदले फूल क्या दोगे, आँसू के बदले खुशी क्या दोगे, हम चाहते है आप से उमर भर की दोस्ती, हमारे इस शायरी का जवाब क्या दोगे।
अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का, शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का, दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी, आज भी इंतजार है तेरे आने का।
तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है, इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है. यूँ तो रातों को नींद नही आती पर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क़ है।
दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था, कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
ख्वाइस तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये, शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये, प्यार इतना करे कि इतिहास बन जाये, और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये।
तेरी ख़ामोशी हमारी कमजोरी हैं, कह नहीं पाना हमारी मज़बूरी हैं, क्यों नहीं समझते हमारी खामोशियो को, खामोशियो को जुबा देना बहुत जरुरी हैं।
आग सूरज मैँ होती हैँ जलना जमीन को पडता हैँ, मोहब्बत निगाहेँ करती हैँ तडपना दिल को पडता हैँ।
नज़र मुझसे मिलाती हो तो तुम शरमा-सी जाती हो, इसी को प्यार कहते हैं, जबाँ ख़ामोश है लेकिन निग़ाहें बात करती हैं, अदाएँ लाख भी रोको अदाएँ बात करती हैं, नज़र नीची किए दाँतों में दुपट्टे को दबाती हो, इसी को प्यार कहते हैं।
गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है, कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम, जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा, ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम।