आपने कहा मोहब्बत पूरी नहीं होती, हम कहते हैं हर बार ये बात जरुरी नहीं होती, मोहब्बत तो वो भी करते हैं उनसे, जिन्हें पाने की कोई उम्मीद नहीं होती.
Love Shayari
यकीन नहीं तुझे अगर, तो आज़मा के देख ले, एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले, जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी, एक बार अपने कदम बढ़ा के देख ले.
लव शायरी
दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना, खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना, जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है, वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना.
Love Shayari 2022
याद तो हर कोई करेगा जाने के बाद, सच्चे प्यार का पता चल जाएगा वख्त आने के बाद, कौन कितनी मुहोब्बत करता है, नजर आएगा मर जाने के बाद.
लव शायरी हिंदी में
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम, बस यही एक वादा निभा पायेगें हम, मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन, तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम.
Love Shayari In Hindi